हिंदी पहेलियाँ – सवाल जवाब बूझो तो जाने Collection-1

हिंदी पहेलियाँ – सवाल जवाब बूझो तो जाने Collection-1

हिंदी पहेलियाँ – सवाल जवाब बूझो तो जाने, Hindi paheli jo samajh me na aaye, Sar gumane wali paheliya Hindi me:

एक पक्षी ऐसा देखा, ताल किनारे रहता था।
मुंह से आग उगलता था, दुम से द्रव को पिता था।
उत्तर – दीपक

एक टांग से खड़ा हुआ हूं, एक जगह पर अड़ा हुआ हूं।
भरी छाता है मैंने ताना, सब जीवों को देता हूं खाना।
उत्तर – पेड़

गोल-गोल चीजें बहुतेरी, सर्वश्रेष्ट हूं, मानो मेरी।
इसको तुम समझो न गप, मैं रुठुं तो दुनिया ठप।
उत्तर – पहिया

एक टांग पर खाड़ी रहूँ मैं, एक जगह पर अड़ी रहूँ मैं।
अंधियारे को दूर भगाऊं, धीरे-धीरे, गलती जाऊं।
उत्तर – मोमबत्ती

एक तरुवर का फल है तर, पहले नारी, बाद में नर।
वा फल की यह देखो चाल, बाहर खाल और भीतर बाल।
उत्तर – भुट्टा

एक नगरी में चौबीस घर, दो पास बैठें भर चाव।
उस नगरी का यही स्वभाव, कटें-मरें, लगे न घाव।
उत्तर – शतरंज

काले कपड़े, कड़वी बोली, स्वयं चतुर कहलाता है।
पाल पराए बच्चों को वह, मुर्ख भी बन जाता है।
उत्तर – कौवा

अगल बगल घास फूस, बीच में तबेला।
दिन भर तो भीड़ भाड़, रात में अकेला।
उत्तर – पनघट

हिंदी पहेलियाँ – बूझो तो जाने

देखी ऐसी नार चतुरंगी, घर के बाहर निकले नंगी।
जा कोई वाके धार को चाखे, वो जीवन की आस ना राखे।
उत्तर – तलवार

लंबा-चौड़ा रूप निराला, उजली देह किनारा काला।
जो धोबिन करती है काम, उसका भी वही है नाम।
उत्तर – धोती

उसको सूरज कभी न भाय, अंधियारे में निकसत प्राय।
ज्यों-ज्यों सौंप ताल को खाय, सूखे ताल सौंप मर जाय।
उत्तर – दिया-बाती

सत्य धर्म का बोझा सहता, जितना होता, उतना कहता।
हाथ के आजू-बाजु फैले, पांव में रहते हैं दो थेले।
उत्तर – तराजू

उसका पी जब छाती लाय, अच्छा-भला काना हो जाय।
डरे शेर भी-सो चिल्लाय, जिस पर थूके, वो मर जाय।
उत्तर – बंदूक

एक थाल मोतियों से भरा, सब के सिर पर औधा धरा।
जैसे-जैसे थल फिरे, मोती उससे एक न गिरे।
उत्तर – तारों भरा आसमान

एक पुरुष का अचरज भेद, हाड़-हाड़ में वाके छेद।
मोहि अचंभा आवे ऐसे, जीव बसे हैं वामे कैसे।
उत्तर – पिंजड़ा

मुंह काला, पर काम बड़ा है, कद छोटा, पर नाम बड़ा है।
मेरे वश में दुनिया सारी, रहूँ जेब में सस्ती, प्यारी।
उत्तर – कलम

रौंदे जिसको, उसको काटे, कभी बनता हत्यारा।
इसे जेल-फंसी न होती, रखे बिना नहीं चारा।
उत्तर – चाकू

कली है, पर काग नहीं। लंबी है, पर नाग नहीं।
बल खाती, पर डोर नहीं। बांधती है, पर डोर नहीं।
उत्तर – चोटी

ज्यों-ज्यों ये बढ़त है, त्यों-त्यों ही घट जाही।
जगत भर का नियम ये, केहू मिटा नहीं पाहि।
उत्तर – उम्र

प्रथम कटे तो चित बन जावे, अंत कटे तो भीगे नयन।
तिन अक्षर का मेरा नाम, मध्य कटे तो श्वेत वसन।
उत्तर – नमन

एक पुरुष है नारी चार, सबमे है आपस में प्यार।
ज्ञानी के मन में झट सूझे, हाथों-हाथ पहेली बुझे।
उत्तर – एक अंगूठा चार अंगुलियाँ

राम जी का लंबा, सीता जी का गोल।
शंकर जी का आडा, उत्तर इसका जल्दी बोल।
उत्तर – तिलक

आदि कटे तो रब है, मध्य कटे तो अब है।
तिन अक्षर कि गागर सी है, संख्या भी है, सागर भी है।
उत्तर – अरब

मुर्गी ऐसी एक निराली, चलत-चलत थक जाये।
लाओ चाकू काटो गर्दन, फिर वो चलने पाए।
उत्तर – पेन्सिल

जो आए वह काट गिराऊं, बिन काटे मैं चैन ना पाउँ।
फिर भी तुम मुझको चमकाते, सुबह शाम हरदम नहलाते।
उत्तर – दांत

इट है पर नहीं मकान, इक्के हैं नहीं कोचवान।
बिना तमोली छितरे पान, राजा-रानी ना दरबान।
उत्तर – ताश

अलग-अलग पर एक ही नाम, रूप एक सा एक ही काम।
बोल ना जाने सुनते संग, इन दोनों के बिच सुरंग।
उत्तर – कान

कच्चा खाओ, पक्का खाओ, सब्जी और सलाद बनाओ।
रोज जिसके पेट में जाता, लाल बुझक्कड़ उसे बनाता।
उत्तर – टमाटर

तारों के संग आता है, तारों के संग जाता है।
बुद्धि जिसकी दुर्बल हो, इसकी पदवी पाता है।
उत्तर – उल्लू

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply