अपने ब्लॉग पे हिंदी Typing कैसे करें?

बहुत से मेरे blogger भाई अपने ब्लॉग पर आर्टिकल हिंदी में लिखते है, हिंदी की अपनी एक पहचान होती है और अगर आप हिंदी में ब्लॉग बनाना चाहते हो तो आपको हिंदी टाइपिंग करने के दौरान समस्या होगी, क्योंकि ज्यादातर लोगों को ये पता नहीं होता कि कैसे हिंदी में कुछ टाइप करे। अगर बात की जाए हमारे ब्लॉग की तो हम हिंदी में अपना आर्टिकल पब्लिश करते है, और हिंदी टाइप करना बहुत ही आसान है।

हिंदी और Hinglish किस language में blog बनाये?

अपने ब्लॉग पे हिंदी Typing कैसे करें?

Hinglish – Mera naam Ravi Saw hai.
हिंदी – मेरा नाम रवि साव है.

आज हम आपको 2 तरीके बताएंगे कि कैसे आप अपने ब्लॉग में हिंदी टाइपिंग कर सकते हो। तो आइए जानते है।

1. अपने blogger ब्लॉग के जरिये हिंदी टाइप करें

अगर आपने अपना ब्लॉग Blogger.com पर बनाया हुआ है तो आपको अपने ब्लॉग में ये हिंदी टाइप करने की सुविधा मिलती है।

अपने ब्लॉग पे  हिंदी Typing कैसे करें?

1. इसके लिए बस आपको अपने Blog post के edit menu में 3 dot पर क्लिक करना है।
2. Input Tools icon पर क्लिक करें।

अपने ब्लॉग पे  हिंदी Typing कैसे करें?

Input Tools icon पर क्लिक करते ही आपको बहुत सरे language नजर आएंगे, इनमे से आपको Hindi select करनी है।

अपने ब्लॉग पे  हिंदी Typing कैसे करें?

Hindi select करते ही आपको Edit menu bar में का symbol नजर आएगा, बस आपको के बगल में जो drop down arrow है उस पर क्लिक करना है और हिन्दी पर क्लिक करना है।

बस इतना करने के बाद आप जो कुछ भी अपने पोस्ट में टाइप करोगे वो हिंदी में बदल जायेगा।

2. Online Google Input Tools

अगर आपने अपना ब्लॉग WordPress पे बनाया है तो आपको हिंदी टाइपिंग कर्ण एमे जरूर दिक्कत आती होगी, पर Google ने आपका काम आसान कर दिया है। आप Online Google Input Tools की वेबसाइट पे जाकर हिंदी टाइप कर सकते हो।

अपने ब्लॉग पे  हिंदी Typing कैसे करें?

Online Google Input Tools की वेबसाइट पे जाएँ और Hindi select करें, इसके बाद आप जो कुछ भी टाइप करोगे वो अपने आप हिंदी में बदल जायेगा।

NOTE – Google input tool वेबसाइट के जरिए आप online हिंदी टाइप कर सकते हो, पर इसका एक software भी है जिसकी सहायता से आप offline हिंदी टाइप कर सकते हो, ज्यादा जानकारी से लिए ये आर्टिकल पढ़ें- Offline Hindi Typing कैसे करें?

2 thoughts on “अपने ब्लॉग पे हिंदी Typing कैसे करें?”

    1. Ji haan Google input tool iske official site par available nahi hai, lekin iska matlab ye nahi ki ye kaam nahi karta. Aap isay yaha se download kar sakte ho.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top