हिन्दी Health ब्लॉग और Adsense Earning

नमस्कार दोस्तों हमने अपने पिछले पोस्ट में आपको बताया था कि हिन्दी relationship ब्लॉग की adsense earning कैसी है और इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है? और आज हम आपको बताएँगे कि एक हिन्दी health ब्लॉग क्या होता है और adsense की earning कितनी हो सकती है।

अगर आपने हिन्दी health ब्लॉग बनाया हुआ है या फिर health ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे हो तो आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार होगा, जिसे अगर आप फॉलो करोगे तो आपकी adsense earning बहुत अच्छी हो जाएगी।

वैसे तो health niche में ब्लॉग बनाने से आपकी adsense cpc अच्छी होती है, लेकिन अगर बात की जाए हिन्दी health ब्लॉग की तो कुछ ऐसे कारण है जिसकी वजह से आपकी adsense cpc कम हो सकती है। पर आपको डरने की कोई ज़रूरत नही। अगर आपके हिन्दी health ब्लॉग पर adsense cpc कम है तो आप हमारे दिए गये टिप्स को फॉलो करे ताकि आपकी earning भी improve हो सके।

लेकिन हिन्दी health ब्लॉग adsense earning के बारे में जानने से पहले हम आपको हिन्दी health ब्लॉग के बारे में बुनियादी जानकारी ज़रूर देना चाहेंगे ताकि आपको समझ आ जाए की health ब्लॉग होता क्या है और क्यूँ ऐसे ब्लॉग बनाए जाते है। हमारा मानना ये है कि अगर आप किसी चीज के बारे में जानना चाहते हो तो सबसे पहेल उसकी बुनियादी जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए, ताकि हमे उसके advance knowledge को समझने में आसानी हो।

हिन्दी health ब्लॉग होता क्या है?

अगर इसे सरल भाषा में समझा जाए तो ऐसा ब्लॉग जिसमें सिर्फ़ health (स्वास्थ्य) से संबंधित लेख हो और जो सिर्फ़ health से जुड़ी सभी समस्याओं के बारे में बताते है। हिन्दी health ब्लॉग में आपको अपने health से जुड़े सभी समस्याओं का समाधान मिल जाता है वो भी हिन्दी में।

Health ब्लॉग पर health से संबंधित सभी विषय पर लेख होती है, जैसे –

  • फिटनेस टिप्स
  • Diet
  • आयुर्वेद
  • घरेलु उपचार
  • बीमारी का इलाज और लक्षण
  • मोटापा
  • कद बढ़ाये
  • Health रिसर्च

किसी भी हिन्दी health ब्लॉग पर आपको ये सभी विषय जरूर मिलेगे जो आपके सभी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने के लिए मददगार होती है।

हिन्दी health ब्लॉग क्यों बनाते है लोग?

Health ब्लॉग बनाने के पीछे बस यही वजह है कि आप अपने ब्लॉग के जरिए लोगों को health consciousness के बारे में बताना चाहते हो और health से जुड़ी सभी समस्या को अपने लेख के जरिये एहतियात और समाधान भी देते हो।

लेकिन आज कल ऐसा नही है, आपको पता होगा कि adsense से अच्छी earning करनी है तो आपको अपना ब्लॉग ऐसे टॉपिक पर बनाना चाहिए जो आपके लिए फायदेमंद हो, और health ब्लॉग पर adsense की earning अच्छी होने की वजह से ज़्यादातर लोग इसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना रहे है।

लेकिन health ब्लॉग पर जीतने भी आर्टिकल होते है वो बहुत ही संवेदनशील होते है, क्यूंकि आप अपने आर्टिकल के जरिए किसी को सुझाव और सलाह देते हो कि वो क्या-क्या करे ताकि उनकी बीमारी ठीक हो जाए। ऐसे में अगर आप कुछ ऐसे सलाह दे देते हो जिसका उनपर बुरा असर होता है तो सारा दोष आपके ब्लॉग पर आएगा जो की अच्छी बात नही।

तो दोस्तों अब आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि हिन्दी health ब्लॉग होता क्या है और ऐसे ब्लॉग क्यों बनाए जाते है। तो अब चलिए हम आपको बताते है कि किस तरह के लोग ऐसे ब्लॉग बनाते है।

हिन्दी Health ब्लॉग कौन बना सकता है?

आपके दिमाग में ज़रूर ये बात आई होगी कि health ब्लॉग है तो पक्का कोई डॉक्टर, health विशेषज्ञ या फिर दवा विशेषज्ञ ही health ब्लॉग को बना सकते है। अगर आप ऐसा सोचते हो तो आप गलत सोचते हो।

ऐसा इसलिए है क्योंकि हम हिन्दी health ब्लॉग की बात कर रहे है ना की इंग्लीश health ब्लॉग की, और ज्यादातर जीतने भी डॉक्टर और health विशेषज्ञ है उनका इंग्लीश health वेबसाइट ही आपको मिलेगा और इनमें से बहुत कम ऐसे होंगे जिन्होने अपना health ब्लॉग बनाया होगा। अब रही बात हिन्दी health ब्लॉग की तो अब ये सवाल आता है कि अगर डॉक्टर और health विशेषज्ञ हिन्दी health ब्लॉग नही बनाते तो कौन बनता है ऐसे ब्लॉग।

  • Adsense cpc कैसे बढ़ाये?

इसका जवाब मुझे कुछ दीनो पहले ही पता चला। मेरे एक मित्र है जिन्होने मुझसे पूछा था कि क्या ऐसा कोई हिन्दी health ब्लॉग है जिसमें गेस्ट पोस्ट किया जा सके? Friends you don’t believe मुझे इंटरनेट पे ऐसा एक भी हिन्दी health ब्लॉग नही मिला जो सिर्फ़ हिन्दी health टॉपिक पर आर्टिकल लिखता हो।

अगर आपको इंटरनेट पर कोई हिन्दी health ब्लॉग मिलती भी है तो मैं गारंटी के साथ कह सकता हूँ कि उनके ब्लॉग पर health आर्टिकल के अलावा भी दूसरे विषयों पर आपको आर्टिकल मिल जाएँगे।

संपूर्ण रूप से देखा जाए तो हिन्दी health ब्लॉग है ही नही, अगर है भी तो वो उतनी लोकप्रिय नही जिसे सर्च एंजन अपने पहले पेज पर दिखा सके।

ये तो सच है कि health ब्लॉग की adsense cpc अच्छी होती है, और इसी चक्कर में सभी नए ब्लॉगर पैसा कमाने के लालच में health ब्लॉग बना भी लेते है, लेकिन जैसा मैने कहा कि health ब्लॉग बहुत ही संवेदनशील टॉपिक है जिसे continue करना सबके बस की बात नही, और आख़िर में जब उनके पास कोई टॉपिक नही बचता health के बारे में लिखने का तो वो दूसरे टॉपिक पर लेख लिखना शुरू कर देते है और अपने health ब्लॉग को dustbin बना देते है।

हमारे हिसाब से 2 टाइप के लोग हिन्दी health ब्लॉग बनाते है

1. Earning करने वाले लोग – Health टॉपिक पर adsense cpc अच्छी होने की वजह से लोग समझते है कि health ब्लॉग बना लेने से अच्छी कमाई होने लगेगी।

2. Learning करने वाले लोग – जिन लोगो को health से संबंधित जानकारी हासिल करना, ज्ञान अर्जित करना और अपने ज्ञान को share करना अच्छा लगता है।

पर दुख की बात ये है कि जो लोग earning के चक्कर में ब्लॉग बनाते है उनकी संख्या बहुत ज़्यादा है और यही वजह है कि हिन्दी health ब्लॉग आपको इंटरनेट पर बहुत की कम या फिर नही देखने को मिलती है।

तो दोस्तों अब आपको clear हो गया होगा कि हिन्दी health ब्लॉग होता क्या है, ऐसे ब्लॉग क्यूँ बनाये जाते है और कौन ऐसे ब्लॉग बनता है। अब चलिए हम आते है अपने main टॉपिक पर हिन्दी health ब्लॉग और adsense earning…

हिन्दी Health ब्लॉग और Adsense कि कमाई

हिन्दी health ब्लॉग की adsense cpc हमेसा ही अच्छी रहती है पर इसके लिए आपके ब्लॉग का content भी अच्छा होना चाहिए। High quality content वाले ब्लॉग पर adsense cpc अच्छी रहती है और अगर आपने हिन्दी health ब्लॉग बनाया हुआ है और अपने ब्लॉग पर हमेसा high quality content पब्लिश करते हो तो आपकी adsense cpc अच्छी होगी।

  • अगर आपके health ब्लॉग पर low quality content है तो आपकी adsense cpc 0.02 से 0.04 डॉलर तक होगी।
  • अगर आपके ब्लॉग पर quality content है तो आपकी adsense cpc 0.04 से 0.07 डॉलर तक होगी।
  • लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर high quality content है तो आपकी adsense cpc 0.08 से 0.4 तक हो सकती है या फिर इससे भी ज़्यादा।

अब यहा एक सवाल आता है कि आपने अपने ब्लॉग पर high quality आर्टिकल भी लिखे है फिर भी आपकी adsense cpc अच्छी नही है। तो इसकी 2 वजह हो सकती है।

  • आपका ब्लॉग नया है।
  • आपके ब्लॉग लोकप्रिय नही है।

हर नए ब्लॉग की adsense cpc कम ही होती है। इसे बढ़ने होने में थोड़ा समय लगता है, जैसे-जैसे आपका ब्लॉग लोकप्रिय होता चला जाएगा वैसे वैसे आपकी adsense cpc बढ़ती चली जाएगी।

हिन्दी Health ब्लॉग के जरिये Adsense earning कितनी होगी?

Cpc high होने की वजह से हिन्दी health ब्लॉग पर adsense earning भी अच्छी होती है बस सर्त ये है कि आपके ब्लॉग पर high quality आर्टिकल हो।

  • आपके health ब्लॉग पर रोज के 1000 विज़िटर्स आते है तो आपकी adsense earning होगी 2 से 3 डॉलर, और monthly earning होगी 60 से 90 डॉलर । अगर इसे INR में देख जाए तो आप हर महीने कम से कम 4 से 6 हज़ार रूपए कमा सकते हो।
  • आप आसानी से calculate कर सकते हो कि आपके ब्लॉग पर कितने विज़िटर्स आते है और आपकी earning कितनी होगी।

जैसा की मैने कहा की हिन्दी health ब्लॉग पर cpc अच्छी होने के कारण ही आपकी earningअच्छी होती है, लेकिन आपके ब्लॉग पर high quality content होना भी बहुत ज़रूरी है, high quality content लिखने के लिए-

  • आपका हर पोस्ट कम से कम 1000 से ज़्यादा शब्दों का होना चाहिए। 1000 शब्द मैं इसलिए कह रहा हूँ कि अगर आप कोई health आर्टिकल लिख रहे हो तो आपको उसके बारे में पूरा describe करना होगा।
  • उदाहरण के लिए – अगर आप पिंपल का इलाज टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे हो तो अपने आर्टिकल में पिंपल से जुड़ी सभी जानकारी दीजिए , जैसे – पिंपल क्या होता है, क्यो होता है और किस उमर में हो सकता है। अपना आर्टिकल informative बनाने की कोसिस करे।

High quality content का मतलब होता है unique और सबसे अलग जानकारी। इसके लिए आप अपने आर्टिकल में अपने अनुभव share कर सकते हो। अपने आर्टिकल की बीच-बीच में इंग्लीश शब्दों का इस्तेमाल भी करे।

  • कितने पोस्ट publish करने के बाद adsense के लिए अप्लाई करना चहिये?

Smart Tip To Boost Adsense Earning in Hindi Health Blog

अगर आप अपने adsense earning को बढ़ाना चाहते हो तो अपने health ब्लॉग को technical ब्लॉग बनाए। मेरे कहने का मतलब ये है कि आप अपने health ब्लॉग पर health product से संबंधित revue और जानकारी दीजिए। Online आपको बहुत से ऐसे health product मिल जाएँगे जिसके बारे में आप आर्टिकल लिख सकते हो। जैसे-

  • Glucometer- ये एक blood glucose monitoring device है, आप इसके बारे में भी जानकारी दे सकते हो।
  • Smart fitness band – ये एक ऐसा device है जो आपको blood pressure और heart beat rate की जानकारी देता है।
  • BP check device – इसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे अपना ब्लड प्रेशर चेक कर सकते हो और आपको डॉक्टर के पास जाने की भी ज़रूरत नही होगी।
  • Weight gain supplement.
  • Pregnancy test kit.
  • Unwanted 72, unwanted contraceptive pills.

मैने तो यहा कुछ health product और दवाइयों के नाम बताए है, ऐसे ही आप अपने ब्लॉग पर health product की सही जानकारी और रिव्यू दीजिए। ऐसा करने पर आपकी adsense cpc डबल हो जाएगी। और इसका एक मुख्य फयदा ये भी है कि आप अपने ब्लॉग के ज़रिए अफिलीयेटेड मार्केटिंग भी कर सकते हो।

तो दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल हिन्दी health ब्लॉग और adsense earning, आपको कैसा लगा हमें ज़रूर बताए। Happy Blogging