Heart touching love letter in Hindi | Love letter in Hindi
प्यार का इज़हार करने के लिए हम love letter का सहारा लेते है, और love letter ऐसा वैसा वाला नहीं दिल को छूने वाला लव लैटर.. और जब love letter लिखने कि बता आती है तो letter में भावनाओं को पिरोना सब के बस कि बात नहीं. आप जैसा महसूस करते हो वैसे ही feel आपके love letter में झलकना चाहिए, ताकि आपके letter को पढ़ने वाला आपके बारे में सोचे.
दिल को छूने वाला लव लैटर हिंदी में– Heart touching love letter in hindi
तुम्हें कितना चाहता हूँ ये मैं भी नहीं जानता, मैं ये भी नहीं जानता कि कब तुम नजरों से गुजरते हुए मेरे दिल में बस गई हो. मेरे दिल में अब तुम्हारा ही राज है. आज तक मैं ये ही सोचता था कि दिल धड़कता है तो इंसान ज़िन्दा रहता है पर ये नहीं पता था कि दिल को धड़कने के लिए भी एक वजह कि जरुरत होती है, और वो वजह हो तुम.
तुम मेरे सामने होते हो तो मेरे दिल को बहुत अच्छा लगता है. ऐसा लगता है कि मेरा दिल सिर्फ तुम्हें ही ढूँढता है धड़कने के लिए, तुम ना होती हो तो दिल थम सा जाता है. शायद इसी को प्यार कहते है और शायद इसी को प्यार में पागल होना कहते है. सुना है प्यार में लोग पागल हो जाते है, आज मुझे इसका एहसास हुआ. ऐसा एहसास जो मुझे सुकून देता है, तुम्हारे होने से मेरे दिल को चैन मिलता है.
आपकी हर यादों को मैंने अपने दिल के पन्नों में लिख डाली है और हर लम्हा मैंने संजो के रखा है, ये पल मेरे जिंदगी का सबसे खुशनुमा पल है इस पल को मैं आपके साथ जीना चाहता हुं. शायद तुम मुझे अपना ना बना सको और शायद तुम्हारे दिल में मेरे लिए कोई जगह भी ना हो लेकिन मैंने तो अपना दिल तुम्हें दे ही दिया है अब तुम्ही बताओ तुम अपना दिल किसको दोगी?
मुझे पता है कि प्यार का एहसास को लिख कर बया करना आसान काम नहीं, लेकिन हम ऐसा कर रहे है. मैं अपनी सभी feeling को आपके साथ share करना चाहता हूँ, तुम्हें अपना बनाना चाहता हूं. बड़ी मुश्किल से मैंने अपने सपनों कि रानी को असल जिंदगी में देखा है उसे मैं खोना नहीं चाहता.
मैंने अपने सपनों में एक रानी को देखा था आप उसी कि तरह लगते हो, मैं राजा तो नहीं लेकिन मैं आपको अपनी रानी ज़रूर बनाना चाहूँगा. मुझे प्यार करना नहीं आता और ना ही मुझे अपने प्यार का इज़हार करना भी आता है, मैं तो बस यही जानता हु कि मेरी दुनिया में आप एक नए सवेरे कि तरह आए हो जिसने मेरी जिंदगी बदल दी है.
तुम मेरे ना हुए तो गम नहीं, तुम मुझे ना चाहो तो भी कोई गम नहीं.
मैं तुम्हारा हूँ चाहे तो मेरी जान ले लो. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. I Love You
कब से कहने की हिम्मत जुटा रहा हूँ,
कि तुमसे मोहब्बत है कितनी.
जाने ऐसा आज क्या हुआ कि दिल ने कहा कह ही डालू.
जब किताब के पन्नों की सफेदी तुम्हारे चेहरे पर चमकती है.
दिल रुक सा जाता है.
जब हंसी की ठंडी लहर मेरे कानों तक आती है.
वक़्त थम सा जाता है.
जाने आज ऐसा क्या हुआ दिल ने कहा कह ही डालू.
कितनी मोहब्बत है तुमसे. कितनी मोहब्बत है तुमसे.
सवाल जवाब
Q1. मुझे कब किसी को लव लेटर देना चाहिए?
अगर आप अपने दिल की बात अपने प्रेमी को बताना चाहते हो तो सबसे बेहतर उपाय है कि आप उन्हें प्रेम पत्र दे दो। अगर वो आपकी सबसे अच्छी दोस्त है तो आपके प्यार को जरुर समझेगी।
Q2. मुझे कब किसी को लव लेटर नहीं देना चाहिए?
आज कल का प्यार आकर्षण से शुरू होता है, हम ऐसेसे लोगों को चाहने लगते हैं जो हमें जानते ही नहीं या जानते तो हैं पर उतना नहीं कि वो हमें प्यार कर बैठे।अगर आप भी किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार करने लगे हो जो आपको ठीक से जानते नहीं तो ऐसे में अपने प्यार का इजहार करने से पहले आपको उन्हें अपना सबसे अच्छे दोस्त बनाना पड़ेगा, वो आपको जब जान जाएगी तब आप उन्हें love letter देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हो।
Q3. मुझे love letter लिखना नहीं आता क्या करूँ?
Love letter लिखना एक कला है, जिसमे आप अपने प्यार. एहसास और भावनाओं के बारे में लिखते हो ताकि पढ़ने वाला आपकी feelings को समझे और वो भी आपसे प्यार कर बठे। हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था कि प्रेम पत्र कैसे लिखा जाता है आप उसे जरुर पढ़े- Love Letter कैसे लिखें?
निचे दिए गए love लैटर भी जरुर पढ़ें
- मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं! लव लैटर
- दिल को छूने वाला Sad Love Letter- प्रेम पत्र
- अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए लव लेटर
आज का हमारा Dil ko chune wala love letter, Heart Touching Love Letter In Hindi, आपको कैसा लगा हमें निचे दिए गए कमेंट के माध्यम से जरुर बताये। अगर आपको ये प्रेम पत्र अच्छी लगी तो इसे अपने चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करें और सभी को अपना प्यार बाटें।