HD Movies डाउनलोड कैसे और कहां से करें | How To Download HD Movies Online

नया लेटेस्ट HD मूवीस कैसे डाउनलोड करे? आपको मैं यहा बॉलीवुड, हॉलीवुड, पंजाबी, कार्टून, बंगाली, पुराणी बॉलीवुड फ़िल्में, भिजपुरी, साउत इंडियन, मराठी, तमिल, तेलगु, मलयालम, गुजराती आदि फ़िल्में कैसे डाउनलोड करते हैं? उसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दे रहा हूं.

आपको बस एक क्लिक करनी हैं और movie आपके फोन में डाउनलोड होने लगेगी. जब कोई नया movie रिलीस होती हैं तो कुछ लोग गूगल पर डाउनलोड करने के लिए सर्च करते हैं, उनको कुछ result भी show होते हैं पर वेबसाइट में जाने पर सिर्फ़ विज्ञापन ही दीखते हैं और movie भी डाउनलोड नहीं होती. फिर लोग परेसान होकर उस वेबसाइट से बाहर आ जाते हैं.

ये अनुभव मेरे साथ भी हो चुका हैं, जब मैं फोन इस्तेमाल करना शुरू किया था तब ज्यदा ज्ञान नहीं थी तो में इसी तरह movie/film सर्च करता था जिनमे से 90% वेबसाइट फर्जी होती थी बस विज्ञापन ही नजर आती थी, अगर कोई अच्छा वेबसाइट मिल जाता तो में movie डाउनलोड कर पता था.

Free HD Movies कैसे डाउनलोड करें? How To Download New HD Movies?

आपके साथ भी मेरी तरह movie डाउनलोड करने का बाद अनुभव कभी न कभी हुआ होगा तो इसीलिए मैने कोई ऐसा तरीका ढुड़ने की कोशिश की जिसकी मदद से आसानी सिर्फ़ एक क्लिक में movie मोबाइल में डाउनलोड कर पाए. मैने एक बेहतर app ढूंढा है जो बहुत ही अक्चा हैं, उससे आप सिर्फ़ एक क्लिक करके movie डाउनलोड कर पाएँगे! तो आइए जानते हैं कैसे app डाउनलोड और इस्तेमाल करना हैं.

Torrdroid – Torrent Downloader

आपको इस app का इस्तेमाल करना हैं, torrent एक रास्ता हैं जिसकी वजह से लोग files को इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं. Torrent क्या है वो जानने के लिए आप YouTube या गूगल की मदद ले सकते हैं. हुमको तो movie डाउनलोड करने के बारें में जानना हैं ना, आइए स्टेप बाइ स्टेप पूरी जानकारी लेते हैं.

1. सबसे पहेले आपको प्ले स्टोर से torrdroid app download करना हैं, अप आप नीचे दी हुए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Download Torrdroid

2. App installed होने के बाद उसे open करें, अगर कोई permission मांगे तो ” Allow” बटन दबाए.

3. अब आपके सामने app का home page ओपन हो जाएगा, यहां आपको एक छोटा सा form fill करना हैं.

HD Movies डाउनलोड कैसे और कहां से करें?

Enter Keyword To Search Torrent : आपको यहां पर उस movie का नाम टाइप करना हैं जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
Retry Interval : आपको इस option को खाली छोड़ देना हैं.
Torrent Type : ध्यान रहे इसमे आपको ”Video” select करना हैं.
अब आखिर में नीचे दिख रहे ”Search” बटन पर क्लिक करें.

4. अब ये app आपके लिए वो movie सर्च करेगा जिसका नाम आपने टाइप किया था 10 सेकंड इन्तेजार करें, अब आपके सामने उस movie की बहुत सी files दिखेगी.

HD Movies डाउनलोड कैसे और कहां से करें?

आपको जो फाइल पसंद आए उसके सामने ”Download Icon” होगा उसपर क्लिक करें. अब movie आपके फोन में डाउनलोड होने लगेगी. अगर आपकी इंटरनेट स्पीड फास्ट है तो फिल्म जल्दी डाउनलोड हो जाएगी.

Movie डाउनलोड होने के बाद आप उसे अपनी phone gallery में देख सकोगे. ये आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर कोई परेशानी आए तो आप कमेंट करके बता सकते हैं.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply