सुंदर (Handsome) कैसे दिखे? Top 7 Tips In Hindi

आज के समय में हर कोई handsome दिखना चाहता है चाहे वो लड़का हो या लड़की। इस line में इतना competition है की handsome दिखने के लिए कोई कुछ भी कर सकता है। Handsome दिखने के लिये लोग आजकल plastic surgery का इस्तेमाल करने लगे है।

हर किसी को अच्छा लगता है कि कोई उसे सुन्दर कहे। सुन्दर दिखने के लिए आपको अपने आपको बहुत maintain रखना पड़ता है। अगर आप भी चाहते है handsome बनना तो हमारे पास ऐसे बहुत सारे तरीके है जिस की मदद से आप ये सपना पूरा कर सकते हो।

Handsome दिखने के तरीके

क्या आप भी handsome दिखना चाहते है पर confuse है की कैसे दिखे, तो don’t worry हमारे पास बहुत से उपाय और ट्रिक्स है जिस की मदद ये संभव है।

सुंदर (Handsome) कैसे दिखे? Top 7 Tips In Hindi
Handsome kaise dikhe?

1. Confidence रखे

Confident ये एक एसी चीज है जिसके होने से सामने वाले पर अच्छा असर पड़ता है। सामने वाला भी कहता है कि, “बंदे में कुछ तो बात है”। अगर आप confidence को miss कर रहे है तो अपने अंदर confidence ले कर आओ। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कैसे दिखते हो, कैसे कपड़े पहनते हो बस confident ही आपकी ये कमी पूरी कर देती है।

ख्याल रखे कि समाज में बनावटी न बने। बनावटी पहचान किसी से छुपी नहीं रहती वो जल्दी ही पता चल जाती है। आप जैसे है वैसे ही रहे बस अपने में थोड़ी बदलाव कर ले।

ये भी जाने- दूसरो कि इज्जत कैसे करे? 9 तरीके

2. चेहरे पर मुस्कान रखे

चेहरे पर मुस्कराहट सबसे अच्छा तरीका है सामने वाले को दिखने का कि आप कितने cool, खुश, confidence हो। जब आपके चेहरे पर मुस्कान रहेगी तो सामने वाला भी आपसे अच्छे से खुशी से बात करेगा। चेहरे पर मुस्कान रखने के बहुत से फायदे है, ऐसे में आप खुश और confident महसूस करोगे, अगर सामने वाला tension में है तो आपकी मुस्कान देख कर थोड़ी देर के लिए वो tension भूल जाएगा।

लड़कियों को ज़्यादातर मुस्कुराने वाले लड़के पसंद आते है, आपकी मुस्कुराहट किसी को खुशी दे सकती है।

3. अपनी बोली अच्छी रखे

Handsome दिखने का ये मतलब नहीं है कि बस dressing sense अच्छा हो तो handsome बन गये। आपकी बोली, बोलचाल का भी एक अहम भूमिका है। आप किस से कैसे बात करते हो ये बहुत मायने करता है। अगर आपकी बोलचाल दूसरों के सामने अच्छी नहीं होगी तो अगले की नजर में आपका impression बहुत गंदा पड़ेगा, चाहे आप अपने आपको जितना मर्जी बाहर से सजा लो कोई फायदा नहीं।

अगर आपकी बोलचाल सभी से अच्छी है तो आपका impression पहले से ही अच्छा पड़ जाता है। तो ध्यान रखे कि आपकी बोली ही है जो दूसरों पर प्रभाव डालती है।

ये भी जाने- कैसे जाने कि आप सुंदर हो? Self Improvement Idea

4. Dressing Sense अच्छा रखे

आज के समय में लोग आपके कपड़े देख कर ही आपके चरित्र के बारे में जान लेते है। तो dressing sense का अच्छा रहना बहुत ही जरूरी है क्योंकि dressup ही पहले लोगो की नजर पर पड़ता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप आज के fashion को follow कर रहे हो की पुरानी पर। आप पर वो चीज अच्छी लगनी चाहिए।

आपको अपने matching के कपड़ों को पहचानना होगा, color combination को सीखना होगा। अगर आपको ये सब चीज के बारे में नहीं पता है तो tension लेने की कोई बात नहीं है आप किसी magazine में से देख सकते हो या fashion TV पर देख सकते हो। यहां से आपको color combination के बारे में बहुत जानकारी मिलेगी और नये-नये fashion का भी पता चलेगा।

जब आप shopping करने जा रहे हो तो किसी ऐसे दोस्त को अपने साथ ले जाए जिसको dressing sense की खूब knowledge हो। उसकी मदद से आपको बहुत सहायता मिलेगी और आपको किसी का साथ भी मिल जाएगा। बस एक बात का ध्यान रखे कि अपनी पहचान बनाने वाले कपड़े ही पहने, जिससे दूसरों पर अच्छा असर पड़े।

इसे भी पढ़ें- Dressing sense अच्छा कैसे करें? 5 उपाय

5. अपनी देखभाल करे

Handsome दिखने के लिए आपको अपने पर भी ध्यान देना होगा, सिर्फ़ dressing sense, चेहरे पर मुस्कान को follow कर के कोई फायदा नहीं जब तक आप अपनी देखभाल नहीं करोगे।

(a). Hairstyle

Handsome में आपके hairstyle का भी बहुत बड़ा योगदान है। Hairstyle आपके look को बहुत बदल देता है। तो दोस्तों अपने बालों पर भी ध्यान दे। नये-नये hairstyle देखे जो fashion में है और उसे follow करे। Hairstyle से लेकर बालों के तेल तक ये सब आपको देखना होगा।

(b). चेहरे का ख्याल रखे

दूसरा अपने चेहरे का ख्याल रखे, समय-समय पर shaving करे, अच्छे face-wash का इस्तेमाल करे, चेहरे की मालिश करवाए, अच्छे cream को prefer करे, चेहरे को बीच-बीच में धोएं।

(c). अपने नाखुनो को समय-समय पर काटे

वैसे तो नाखूनों पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं देता पर फिर भी क्यों risk लेना। जब आप किसी से हाथ मिलाते हो तो कभी-कभार नजर पड़ जाती है। तो नाखूओ को समय-समय पर काटे।

(d). जूते पर भी ध्यान दे

बुजुर्गों ने सही ही कहा है कि, “इंसान के जूते से ही इंसान की औकात का पता चलता है”। तो वैसे ही जुतो का भी बहुत बड़ा योगदान है। अगर आप color combination कपड़े पहना पसंद करते है तो आप जूतों के combination को भी इस्तेमाल कर सकते हो। जैसे कि अगर आप ने t-shirt red color की पहनी है तो आप shoes भी red color का पहन सकते हो, ऐसे में combination बहुत ही जबरदस्त बनेगा।

इसे भी पढ़ें- स्मार्ट कैसे बने? How To Become Smart? In HINDI

6. व्यायाम करे

व्यायाम करने से आप अपने आपको अच्छा महसूस करोगे और आप fit और fine भी रहोगे। आप योगा कर सकते है जिससे आपको confidence, power और बहुत कुछ हासिल कर सकते है। अगर आपको body बनाने का शौक है तो आप GYM join कर सकते है, इससे आप अपनी body को maintain कर सकते हो।

7. Perfume का इस्तेमाल करे

अगर आपकी body से दुर्गन्ध आती है तो आप perfume का इस्तेमाल कर सकते हो। होता यू है कि जब आप किसी से मिलते हो तो, अगर आपकी body से smell आए तो सामने वाले पर आपका impression गलत पड़ता है तो ऐसे में risk क्यों लेना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top