आपने कभी किसी से झगड़ा किया है? हाँ जरुर किया होगा, और गन्दी-गन्दी गालियाँ भी दी होगी वो भी हिन्दी में। लेकिन अगर इसी बात को इंग्लिश में कहा जाए यानि कि अगर आप किसी से इंग्लिश में झगड़ा करते हो, या फिर अगर आपको किसी पे गुस्सा आया है तो आप उससे इंग्लिश में कुछ सुनाते हो तो इससे आपका एक अलग ही चरित्र लोगों के सामने नजर आता है।
कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त का झगड़ा अपने पड़ोसी से हो गया। इसी बात का फायदा उठाते हुए मेरे दोस्ते ने इंग्लिश बकना शुरू कर दिए।
आप जानते है इसके बाद क्या हुआ? मेरे दोस्त कि बातें किसी को समझ में नहीं आई और उसके पड़ोसी उलझन में आ गए कि ये कह क्या रहा है।
आमतौर पर हम किसी से भी हिन्दी में ही बातें करते है, लेकिन अगर आप इंग्लिश में अपने गुस्से को जाहिर करते हो तो सामने वाला शांत जरुर हो जाता है।
आज हम आपको इंग्लिश के कुछ ऐसे ही बातें बताने वाले है जिसे आप आजमा सकते हो। तो चलिए जानते है।
गुस्से में इंग्लिश से कैसे बात करे? English Me Jhagda Kaise Kare?
हिन्दी में – चुल्लू भर पानी में डूब मरो।
इंग्लिश में – You should be ashamed of yourself / shame on you. यू शुड बी अशेम्ड ऑफ योरसेल्फ/ शेम ओन यू।
हिन्दी में – तुम्हे शर्म आनी चाहिए।
इंग्लिश में – You should be ashamed of yourself. यू शुड बी अशेम्ड ऑफ योरसेल्फ।
हिन्दी में – तुम बड़े चलते-पुर्जे हो।
इंग्लिश में – You are too clever/smart. यू आर ठु कलेवर/स्मार्ट।
हिन्दी में – तुम बहुत चालू आदमी हो।
इंग्लिश में – You are extremely cunning man. यू आर एक्सट्रीमली कनिग फेलो।
हिन्दी में – लानत है तुम पर।
इंग्लिश में – Shame on you. शेम ओन यू।
हिन्दी में – तुम बड़े निच हो।
इंग्लिश में – You are a mean fellow. यू आर अ मीन फेलो।
हिन्दी में – बक-बक मत करो।
इंग्लिश में – Don’t talk nonsense./ Stop yapping. डोंट टॉक नॉनसेन्स./ स्टॉप येप्पिंग।
हिन्दी में – ये सब तुम्हारे कारण हुआ है।
इंग्लिश में – It’s all because of you. इट्स आल बिकॉज़ ऑफ यू।
हिन्दी में – तुम इससे बच नहीं सकते।
इंग्लिश में – You can’t get away like this./ You can’t escape from this. यू कांट गेट आवे लाइक दिस./ यू कांट एस्केप फ्रॉम दिस।
हिन्दी में – तुम्हे कभी माफ़ नहीं किया जा सकता।
इंग्लिश में – You don’t deserve forgiveness./ you can never be forgiven for this. यू डोंट डीसर्व फॉरगिभनेस./ यू कैन नेवर बी फॉरगिभेन फॉर दिस।
हिन्दी में – उसके जिम्मेदार तुम हो।
इंग्लिश में – You’re responsible for this/that. यू आर रेस्पोंसीबल फॉर दिस/देट।
हिन्दी में – मैं तुम्हारी शूरत नहीं देखना चाहता।
इंग्लिश में – I don’t want to see your face. /Don’t show me your face again. आई डोंट वांट टू सी योर फेस. / डोंट शो मी योर फेस अगेन।
ये भी जाने-