Google Webmaster Guidelines क्या है? Hindi में पूरी जानकारी

Google Webmaster का नाम आपने सुना ही होगा, नहीं पता? आप Google search console के बारे में जानते तो होंगे। Google Webmaster और Google search console एक ही चीज है, अगर आपने अपने ब्लॉग का sitemap Google Webmaster tool में submit किया है तो आपको पता होगा कि Google search engine आपके sitemap को crawl (scan) करती है ताकि आपके ब्लॉग के सभी पोस्ट, page, content को अपने search result में दिखा सके।

Google Webmaster में अपने ब्लॉग का sitemap submit करना बहुत ही आसान है, अगर आपने अभी तक अपने ब्लॉग का sitemap Google में submit नहीं किया है तो सबसे पहले अपने ब्लॉग के sitemap को submit करें, ताकि Google search engine पे आपका ब्लॉग पोस्ट show हो सके।

Google Webmaster में जब आप अपने ब्लॉग sitemap को submit करते हो तो उसे Google regular basis पर crawl करने का काम करती है और आपके ब्लॉग के पोस्ट को अपने search result पे एक position देती है।

मान लीजिए कि आपने एक पोस्ट लिखा है ” ब्लॉग कैसे बनाते है? “, Google आपके ब्लॉग पोस्ट को crawl करेगी और अपने search result में उसे एक position देगी। अगर कोई Google पर search करता है कि ” ब्लॉग कैसे बनाते है? ” तो Google जो भी search result show करेगी उसमे आपके ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी होगा। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि आपका ब्लॉग पोस्ट search result में top position पर show हो, वो 50 position पर भी show हो सकती है या फिर show ही नहीं होगी।

अब आप ये जरूर सोचते होंगे ई आपने तो अपने ब्लॉग का sitemap Google Webmaster पे submit कर दिए है, पर ऐसी क्या वजह है कि हमारा ब्लॉग पोस्ट Google search engine पर show ही नहीं होता। तो इसकी बस एक ही वजह है कि Google Webmaster का एक guideline होता है जिसे हमें follow करना बहुत जरूरी है।

Google Webmaster पर sitemap submit करने पर Google उसे crawl तो करता ही है पर अगर आपके ब्लॉग Webmaster guideline को follow नहीं करता तो Google search engine पर आपका ब्लॉग का कोई रोल नहीं होगा, यानी कि आपका ब्लॉग Google search engine पर अच्छा perform कर ही नहीं सकती।

अगर आपका ब्लॉग Google Webmaster guideline को follow नहीं करेगा तो वो Google search engine पर अच्छा perform नहीं करेगा, अगर Google search engine पर आपका ब्लॉग अच्छा perform नहीं करेगा तो आपके ब्लॉग की traffic improve नहीं होगी। आपको ये तो पता ही होगा कि अगर किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर सबसे ज़्यादा traffic आती है तो वो Google search engine के जरिए ही आती है और Google search engine से traffic improve करना है तो आपको Google Webmaster guidelines follow करने ही होंगे।

Google Webmaster Guidelines follow करने के 2 मुख्य कारण हैं-

1. ब्लॉग traffic improve करना – ये तो clear है कि अगर आप guidelines follow करोगे तो आपके ब्लॉग की traffic improve होगी।

2. Adsense approval – Adsense Google का ही service है और अगर आप Google Webmaster guideline को ही follow नहीं करोगे तो आपका Adsense भी approve नहीं हो पाएगा।

बहुत से blogger भाइयों/बहनों का Adsense इसी वजह से approve नहीं हो पता क्योंकि उनका ब्लॉग Google Webmaster guidelines को follow नहीं करता, और जब हमारा Adsense Google Webmaster guidelines की वजह से रिजेक्ट हो जाता है तब समझ में आता है कि इसकी भी अहमियत है, और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है और आज आप जानोगे कि Google Webmaster guidelines क्या है? तो आइए इसके बारे में विस्तार से जाने।

Google Webmaster Guidelines क्या है?

Google Webmaster guidelines आपको बताता है कि Google search engine क्या पसंद करता है और क्या नापसंद करता है। अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को कुछ इस तरह से लिखते हो जिसे Google search engine समझ सके और जो Google Webmaster guideline को follow करे तो आपके ब्लॉग की traffic improve होने लगेगी।

अगर Google Webmaster guidelines की बात की जाए तो इसमे 2 Guidelines है।

  1. General Guidelines
  2. Quality Guidelines

सबसे पहले General Guideline के बारे में जान लेते हैं।

GENERAL GUIDELINES

ये Google Webmaster की basic guideline है जिसे हर कोई follow करता ही है, चाहे आपको इस guideline के बारे में मालूम हो या नही, लेकिन आप इसे follow जरूर करते होंगे। General guideline के जरिए ही हम Google को अपने साइट के बारे में बताते है और Google की सहायता करते है ताकि वो हमारे ब्लॉग को अच्छे से read कर सके। आइए आपको बताते हैं कि General guidelines क्या कहती है।

1. Help Google find your pages

  • Internal Link – आपकी ये सुनिश्चित करना होगा कि आप जो भी ब्लॉग पोस्ट लिखो उसका लिंक आप अपने दूसरे ब्लॉग पोस्ट में शामिल करो। आपको पता तो होगा कि जब हम कोई पोस्ट लिखते है तो हम अपने पोस्ट में दूसरे पोस्ट का लिंक भी add करते है ताकि visitors उस पोस्ट को भी पढ़े, और ऐसा करने पर Google आपके ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से read कर पाती है। आपको बस अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक दूसरे पोस्ट में add करना है, और लिंक को text format में रखना है। अगर आप लिंक के लिए कोई तस्वीर इस्तेमाल कर रहे हो तो उसे alt tag में रखे।
  • Sitemap – अपने ब्लॉग का sitemap Google में submit करें और अपने ब्लॉग पर एक sitemap page भी बनाए ताकि user आपके ब्लॉग के सभी content को एक साथ देख सके।
  • Limit links – अपने ब्लॉग पोस्ट में हद से ज्यादा internal link add ना करे।
  • https – अगर आपने अपने ब्लॉग पर https enable किया है तो इसके बारे में Google Webmaster को बताए।
  • Robot.txt – अगर आप अपने ब्लॉग में robot.txt फाइल इस्तेमाल करते हो तो उसे अपडेट।

2. Help Google understand your pages

  • Informative ब्लॉग पोस्ट लिखे और ऐसा पोस्ट लिखे जो आपके पोस्ट को अच्छे से describe करता हो। यानी कि आपको high quality content लिखनी है।
  • ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले आप एक बात ध्यान में रखो कि अगर कोई उस पोस्ट को Google पर search करेगा तो वो क्या टाइप करेगा, और इसी word को अपने ब्लॉग पोस्ट में शामिल करो।
  • आप अपने ब्लॉग में कोई भी title और alt attribute इस्तेमाल करते हो वो accurate है या नहीं ये सुनिश्चित करे। मतलब कि कभी-कभी ऐसा होता है कि हम अपने ब्लॉग पोस्ट का टाइटल कुछ ऐसा रख देते है जो की पोस्ट के साथ match नहीं करता।
  • अपने ब्लॉग को simple design करे।
  • अगर आपने अपना ब्लॉग WordPress और Wix पर बनाया है तो आपको सुनिश्चित करना है कि आपका ब्लॉग Google crawl करे।
  • अपने ब्लॉग पर ज्यादा CSS और JavaScript इस्तेमाल ना करे, इसकी वजह से Google search engine को आपके ब्लॉग को समझने में समस्या होती है। यानी ई अगर आप अपने ब्लॉग में बहुत ज्यादा CSS और JavaScript इस्तेमाल करते हो तो ऐसा ना करे।
  • आपको सुनिश्चित करना है कि आपके ब्लॉग पे जीतने भी important links है वो visible हो, जैसे की आपने menu bar लगाए हुआ है और menu bar पर mouse pointer रखने पर जो sub menu visible होती है वो important नही। यानी कि जो directly user को visible होता है वही important है।
  • ब्लॉग पर जीतने भी important link नहीं है उन्हे nofollow attribute में रखे। ताकि search engine उन सभी लिंक को scan ना करे।

3. Help visitors use your pages

  • हमेशा कोशिश करें कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट में तस्वीर की जगह text इस्तेमाल करो, ताकि आप उसे describe कर सको, उसमे links add कर सको। अगर तस्वीर इस्तेमाल करना भी है तो तस्वीर में alt attribute इस्तेमाल करें ताकि आप तस्वीर को describe कर सको।
  • आपके ब्लॉग पर जीतने भी लिंक है वो working होने चाहिए। यानी कि मान लीजिए कि आपने एक पोस्ट पब्लिश किया और उस पोस्ट को कुछ दिन बाद delete कर दिए तो उस पोस्ट का लिंक dead हो जाएगा और 404 error show होगा। इसलिए ब्लॉग में dead लिंक को remove करे।
  • अपने ब्लॉग को fast loading बनाए। अगर आपका ब्लॉग open होने में काफ़ी समय लगता है तो अपने ब्लॉग की loading time को कम करे।
  • ब्लॉग responsive होना चाहिए ताकि वो किसी भी screen size पर अपने आपको resize कर सके।
  • आपका ब्लॉग हर browser में एक जैसा open होना चाहिए।
  • अगर संभव हो तो अपने ब्लॉग पर https enable करे।
  • आप जो भी पोस्ट पब्लिश करते हो वो user के लिए helpful, useful और interesting होने चाहिए।

ये था Google Webmaster का General guideline। इस guidelines को read करने के बाद आपके मन में बहुत से डाउट जरूर होंगे, और इन्ही सभी डाउट को clear करने के लिए नीचे दिए गये reference link को जरूर पढ़ें।

अब आप समझ ही गये होंगे कि Google Webmaster General guidelines क्या है, और अगर आपको General guidelines में कोई डाउट है तो हमें कॉमेंट कर सकते हो। अब चलिए आपको Quality guidelines के बारे में बताते है।

Quality Guidelines

Google हमेशा से अपने user experience को सबसे ज्यादा महत्व देती है और अगर user experience की बात की जाए तो quality content से बेहतर कुछ नही। Quality content सभी user पसंद करते है और यही मुख्य वजह ही कि Google भी ऐसे content को पसंद करती है जिसमे quality हो।

Google Webmaster Quality guidelines आपको बताती है कि आपके ब्लॉग पोस्ट कैसा होना चाहिए और अपने ब्लॉग पोस्ट की Quality को improve करने के लिए आपको क्या करना होगा।

  1. Make pages primarily for users, not for search engines – अपने ब्लॉग पर आने वाले readers को ध्यान में रखते हुए content लिखो ना की search engine के लिए।
  2. Don’t deceive your users – अपने ब्लॉग पर आने वाले readers को धोखा मत दो। अपने ब्लॉग readers के साथ अच्छा रिश्ता बनाओ ताकि वो आपके ब्लॉग को पसंद करे और उनके सभी डाउट clear हो जाए।
  3. Search ranking improve करने के लिए कोई trick न पनाये – अपने ब्लॉग पोस्ट को SEO friendly बनाना कोई गलत नहीं है पर अगर आप search ranking improve करने के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट over optimize कर रहे हो तो ऐसा ना करे। हमेशा याद रखे कि अगर search engine नहीं होता तो क्या आप अपने ब्लॉग पोस्ट वैसा ही लिखते जैसा अभी लिख रहे हो।
  4. हमेशा ये सोचिए कि कैसे आपका ब्लॉग readers के लिए unique, valuable और engaging हो। अपने ब्लॉग को दूसरे से बेहतर बनाने की कोशिश करे, मतलब कि आपके ब्लॉग के content दूसरों से सबसे बेहतर होने चाहिए।

यही है Google Webmaster की General और Quality guidelines इन सभी guidelines को follow करना ही होगा ताकि हमारा ब्लॉग search engine पर अच्छा rank हासिल कर सके। लेकिन कुछ ऐसे techniques है जिसे लोग अपने ब्लॉग ranking improve करने के लिए करते है, अगर नीचे दिए गये techniques को भी आप इस्तेमाल करते हो तो ये Google Webmaster guidelines के खिलाफ है और इसकी वजह से आपका ब्लॉग कभी भी Google search engine पर अच्छा perform ही नहीं करेगी।

1. Automatically generated content

2. Participating in link schemes

3. Creating pages with little or no original content

4. Cloaking

5. Sneaky redirects

6. Hidden text or links

7. Doorway pages

8. Scraped content

10. Participating in affiliate programs without adding sufficient value

11. Loading pages with irrelevant keywords

12. Creating pages with malicious behavior, such as phishing or installing viruses, trojans, or other badware

13. Abusing rich snippets markup

14. Sending automated queries to Google

इन सभी technique को आप इस्तेमाल ना करो, ऐसा करने पर आपके ब्लॉग की Google search ranking कभी भी अच्छी नहीं होगी और ये भी हो सकता है कि Google आपके ब्लॉग को अपने search engine से पूरी तरह delete कर दे।

आज आपने सीखा कि Google Webmaster guidelines क्या है? आप इसके guidelines को Google के official site पर भी पढ़ सकते हो। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी डाउट है तो हमें कॉमेंट के जरिए बताए ताकि हम आपकी सभी डाउट clear कर सके। HAPPY BLOGGING

6 thoughts on “Google Webmaster Guidelines क्या है? Hindi में पूरी जानकारी”

  1. Fantastic Ravi sir ji…..
    Time bahut km thaa Lekin maine Sochaa ki ek 2 to Ravi Sir ke Article padh hi liye jaayein….

    To hmaare mutabik…
    Aapne is post mein kaafi esi baatein share ki hai jinse abhi tk hum bhi agyaani the….

    Hmein puri Ummeed hai ki
    Ye article new Bloggers ki bahut help karegaa….

    Thank for ummda Article share karne ke liye ji….

    Happy blogging☺☺☺
    Sandeep jain

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top