Google Pay से पैसा कैसे कमाए? Google Pay क्या है?

GPay se earning kaise kare? Google Pay क्या है? GooglePay se paise kaise kamaye? दोस्तों, आज मैं आपको Google Pay (Tez) App क्या है और Google Pay से पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि आप Google Pay से पैसा कैसे कमा सकते हैं। तो इस आर्टिकल को आप पूरी तरह से पढ़ लीजिए। यह एक बहुत ही कमाल का ऐप है जिसमें आप घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं। खास बात यह है कि इस ऐप को गूगल ने ही बनाया है और आप जानते ही हैं कि गूगल कितना भरोसे की साइट है गूगल पर ही पूरी दुनिया टिकी है इसलिए गूगल पर विश्वास करके एक बार इस App को जरूर इस्तेमाल कीजिए।

इस एप के द्वारा आप मनी ट्रांसफर भी कर सकते हैं और आप अपना मोबाइल रिचार्ज से लेकर इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट तक आदि भी कर सकते हैं। इससे भी अच्छी बात की Google ने इससे पैसे कमाने का भी मौका दिया है जिसको एक पल भी मत गवाइए। तो आज ही आप इस App को Install करिए और इससे पैसा कमाना शुरू करिए तो चलिए जान लेते हैं कि Google Pay App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते हैं।

Google Pay क्या है?

Google Pay एक Mobile Payment App हैं जो कि Google द्वारा Launch किया गया है यह खासकर भारतीय लोगों के लिए बनाया गया है। यह बिल्कुल Phone Pay App और Bhim UPI जैसा ही है। लेकिन Google Pay में आपको कोई Google के द्वारा Wallet नहीं मिलता है। इस ऐप में आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर देखने को मिलता है जैसे कि इस ऐप की सबसे फ्रंट में आपको एक “TapFor Cash Mode” का Option मिलेगा जिसके द्वारा आप अपनी पहचान बताएं बिना किसी को पैसे भेज सकते हैं और उससे पैसे ले भी सकते हैं।

इस ऐप को Google ने सबसे पहले भारत में Tez नाम से 18 सितंबर 2017 को लांच किया। फिर 28 अगस्त 2018 को गूगल ने इसका नाम बदलकर Google Pay कर दिया। और इसको Stylize किया G Pay से। इस ऐप की मदद से आप किसी के भी Bank Account में पैसे भेज सकते हैं। Google ने इस App को India में Digital Payments को बढ़ावा देने के लिए Launch किया है। इसमें आप पैसों का Digital Payments करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं|

PhonePe App के जरिये पैसा कैसे कमाए?

Google Pay को Install कैसे करे? और इस पर Account कैसे बनाएं?

दोस्तों, अब तक तो आप सभी जान चुके होंगे कि Google Pay क्या है? अब आप लोग सोच रहे होंगे कि Google Pay से पैसे कैसे कमाया जाता है तो यह भी हम बताएंगे इससे पहले हम जान लेते हैं कि Google Pay में अकाउंट कैसे बनाते हैं और इसे कैसे डाउनलोड करते हैं।

DOWNLOAD GOOGLE PAY LINK

1- इसके लिए आपको हमारे ऊपर दिए गए लिंक से डाउनलोड करना होगा अगर आप इसे डायरेक्ट प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं तो आपको कोई बोनस नहीं मिलेगा और अगर हमारे दिए हुए लिंक से डाउनलोड करते हैं तो आपको तुरंत ₹151 मिल जाएगा।

2- App को Open करने के बाद आपको उसमें Language सेलेक्ट करनी है। 3- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है जो कि बैंक का अकाउंट में रजिस्टर हो। 4- आप आपको उसमें एक ईमेल आईडी ऐड करना है। ध्यान रहे कि आपका इमेल आईडी ही आपका यूपीआई आईडी होगा।

5- आपके ईमेल आईडी पर एक otp आएगा जिसको डालकर सबमिट कर देना है। 6- सबमिट करने के बाद आप होम स्क्रीन पर चले जाएंगे और आपकी होम स्क्रीन के ऊपर एक “Add Bank Account” ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। 7- अब आपको अपना Bank Account सेलेक्ट करना है ध्यान रहे कि Bank Account में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए। नहीं तो आप बैंक अकाउंट Google Pay में Add नहीं कर पाएंगे। 8- अब आप एक UPI Pin बना लीजिए। 9- आपका बैंक अकाउंट successfully ऐड हो गया है।

Google Pay से पैसे कैसे कमाए?

अब हम लोग जानेंगे कि गूगल पे से पैसे कैसे कमाए? गूगल पे से पैसा कमाने का कई तरीका है सबसे पहले तो जब आप हमारे दिए गए लिंक से डाउनलोड करेंगे तो आपको ₹151 का बोनस मिलेगा। इसके बाद जब आप दिए गए लिंक से app download करके और ऊपर की स्टेप फॉलो करने के बाद यदि आप google pay से पहला UPI Money Transfer करते हैं या कोई भी Bill Payment करते हैं तो आपको ₹51 का पहला कैशबैक मिलेगा।

Referral Code- https://g.co/payinvite/ap9po8q

इसके बाद जब आप किसी को ₹1 का पैसा ट्रांसफर करेंगे तो आपको 5₹ का cashback जीतने का मौका मिलेगा और यह पैसा डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा|

New Payment करने पर मिलेगा 21₹ का Cashback

1- New Payment option पर click करे। 2- उसके बाद आप UPI I’d या Qr Code पर क्लिक करें। 3- अब आपको उस व्यक्ति का UPI I’d डालना है जिसको आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं| 4- अब अपनी UPI Pin Enter करें और पैसा भेज द। 5-उसके बाद तुरंत आपको ₹21 का कैशबैक मिल जाएगा।

Referral link को Share करने पर

Google Pay मैं जाने के बाद आपको एक invite का ऑप्शन मिलेगा जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको एक referral code मिलेगा इस code को आप को शेयर करना है जब कोई इस referral code से ऐप को डाउनलोड करेगा तो आपको ₹180 का कैशबैक मिलेगा। referral code के लिए यह स्टेप फॉलो करें।

1- Google Pay App ओपन करें और उसके बाद आपकी होमस्क्रीन की सबसे नीचे Invite का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

2- इसके बाद आप इसे WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter, email ID, YouTube जहां कहीं भी हो इसे शेयर करिए।

3- अब आपकी शेयर किए हुए link से जब कोई Google Pay एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा तो आपको ₹180 का कैशबैक तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।

Pay करे 500₹ या उससे ज्यादा और पाएं ₹1000 तक का कैशबैक

जब आप किसी को ₹500 या उससे अधिक का पैसा transfer करते हैं तो आपको ₹1000 तक का scratch card मिलता है या जब कोई आपकी Bank account में पैसा भी भेजेगा तब पर भी आपको scratch card मिलेगा और इस तरह से आप 1 सप्ताह में पांच scratch card जीत सकते हैं।

Offer से भी पैसा कमाए

इसके लिए आपको ऑफर सेक्शन में जाना है और उसमें ऑफर डीटेल्स पर क्लिक करना है इसके बाद आप ₹150 या उससे अधिक का ट्रांजैक्शन करेंगे तो आपको 1000₹ तक का कैशबैक मिलेगा। इस सेक्शन में बहुत सारा स्टोर देखने को मिलेगा जब आप इस पर पेमेंट करेंगे तो आपको छूट मिलेगा।

Lucky Friday Scratch Card से 1 लाख जीतने का मौका

Lucky Friday में अगर आप ₹500 या इससे अधिक का पेमेंट अगर आप शुक्रवार के दिन करते हैं तो आपको ₹100000 तक का scratch card जीतने का मौका मिलता है यह prize हर Friday को एक lucky user को दिया जाता है|

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी पोस्ट “Google Pay से पैसे कैसे कमाए” जरूर पसंद आई होगी, मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि रीडर्स को अच्छी तरह से explain करके समझाया जाए अगर फिर भी आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं और अगर आपका कोई सुझाव है तो भी आप नीचे कमेंट बॉक्स में।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top