Google Adsense की CPC कैसे बढ़ाये? जब Google Adsense approve हो जाता है तो जितनी खुशी होती है उतनी खुशी CPC को देख के नहीं होती, क्योंकि Adsense की CPC कितनी कम होती है की हमेशा ये सवाल दिमाग में चलता रहता है कि कैसे Adsense की CPC को improve किया जाए। Quality content लिखने के बावजूद भी Adsense की CPC उतनी नहीं होती जितनी हम expect करते है। जब भी कोई blogger Google पर ये सर्च करता है कि ” कैसे Adsense की CPC improve की जाए ” तो ऐसा लगता है कि blogging का career end होने के कगार पर है। जितनी उम्मीद हम Adsense से कर लेते है हमें उससे बहुत कम ही मिलता है और इसकी वजह सिर्फ आपके ब्लॉग के content ही है।
आज हम आपको वो सारी वजह बताएँगे जिसकी वजह से आपके Adsense की CPC इतनी कम है, और आप अपने ब्लॉग में थोड़ी-बहुत बदलाव करके अपने Adsense की CPC को आसानी से बढ़ा सकते हो।
Google Adsense की CPC कैसे बढ़ाये?
कुछ छोटी-छोटी गलतियाँ करने से आपके Adsense CPC कम होती चली जाती है और आपको बहुत कम CPC मिलती है (0.01$)। आप नीचे दी गए सुझाव को follow करे और अपनी CPC को improve करे।
1. आपके ब्लॉग का Niche (Blog Topic)
जब भी कोई अपना खुद का ब्लॉग बनाने की सोचता है तो वो अपने ब्लॉग पर बहुत सारे topic पर articles लिखने लगता है और यह सबसे बड़ी वजह है कि आपके ब्लॉग पर Adsense CPC बहुत कम है। हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था कि एक ब्लॉग के लिए उसका niche (topic) कितना जरूरी होता है।
आपका ब्लॉग earning आपके ब्लॉग topic पर ही निर्भर करता है। अगर आप Health से संबंधित आर्टिकल पब्लिश करते हो तो सिर्फ़ Health topic पर ही लिखें। बहुत सारे topic जैसे – Health, technology, relationship, parenting, education आदि सभी पर आर्टिकल लिखने से अच्छा है कि आप अपने ब्लॉग पर एक ही topic से संबंधित आर्टिकल लिखो।
लेकिन अगर आपने पहले ही अपने ब्लॉग पर बहुत सारे topic पर आर्टिकल लिख लिया है तो आपको monitor करना होगा कि किस topic को पढ़ने के लिए आपके ब्लॉग पर visitors आते है। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके ब्लॉग पर कौन सा topic सबसे अच्छा perform कर रहा है। अब आपको उसी topic पर focus करना होगा और उसी पर आर्टिकल पब्लिश करने होंगे।
आप Analytic की सहायता से अपने ब्लॉग के top पोस्ट को monitor कर सकते हो, और पता लगा सकते हो कि कौन सा आर्टिकल लोग कभी नहीं पढ़ते। मान लीजिए कि आपके ब्लॉग पर आपने 1000 आर्टिकल पब्लिश किए हुए है जिसमे से लगभग 200 articles को कोई नहीं पढ़ता तो इन आर्टिकल को आप delete कर दो या फिर उन्हे modify करो, क्योंकि जो आर्टिकल कोई नहीं पढ़ता ऐसा आर्टिकल किसी काम के नहीं।
हमेशा कोशिश करें कि आपका ब्लॉग एक ही topic से belong करे, जिसकी वजह से आपके ब्लॉग का ranking और CPC improve हो सके।
2. ऐसे Content जिसे Google पसंद नहीं करता
अगर आप अपने ब्लॉग पर ऐसे content डाल रहे हो जिसे Google पसंद नहीं करता तो आपके ब्लॉग का Adsense CPC कम होगा। जैसे – Hacking के बारे में जानकारी, copyright material, adult content, gambling, wrong information आदि। ऐसे आर्टिकल को कभी भी Google admire नहीं करता और जिसकी वजह से आपकी Adsense CPC कम होती है।
इसलिए अपने ब्लॉग को family friendly बनाओ ताकि कोई भी age group के लोग आपके आर्टिकल को पढ़ सके। अगर आपके ब्लॉग में ऐसे content है जिसमे hacking, gambling, adult content, copyright image है तो आपको अपने आर्टिकल को modify करना होगा।
3. Adult Image का इस्तेमाल करना
बहुत से blogger अपने आर्टिकल को eye catching बनाने के लिए उसमें adult image इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से उनका CPC कम हो जाता है। Adult image इस्तेमाल करने पर आपका CPC तो कम होगा ही साथ ही साथ आपका Adsense भी disable हो सकता है।
ज्यादा like और share पाने के चक्कर में आप अपने Adsense अकाउंट को बंद करवा सकते हो। ऐसा न करें, कभी भी अपने ब्लॉग आर्टिकल में adult image का इस्तेमाल न करे और अगर आपने ऐसा किया है तो तुरंत अपने ब्लॉग पोस्ट से उन तस्वीरों को remove कर दें।
4. बेकार के Topic पर Article Post करना
अगर आप अपने ब्लॉग पर शायरी, whatsapp status, image gallery, jokes, wishes, sms जैसे content पब्लिश करते हो तो आपका Adsense CPC कम होगा ही। बहुत से लोग अपने ब्लॉग पर ऐसे content पब्लिश करते है जो सिर्फ entertainment के लिए use की जाती है, ऐसे content में Adsense CPC कम होती है।
आज से चार साल पहले मैंने अपने इसी ब्लॉग पर बहुत सी motivational articles publish की थी, लेकिन traffic improve करने के चक्कर में मैंने whatsapp status, jokes से related भी आर्टिकल पब्लिश करना शुरू कर दिए था। मेरी ब्लॉग की traffic तो improve हो गयी पर Adsense CPC कम हो गई।
हमें सिर्फ यही focus करने की जरूरत है कि कैसे अपने CPC को improve करना है न की traffic को।
5. बार-बार Ad का Location Change करना
बार-बार ad unit का location change करने पर भी आपका Adsense CPC कम होता है। अगर आप ऐसा करते हो तो ऐसा न करें। क्योंकि एक ad को अच्छे से perform करने में लगभग 7 दिन का समय लगता है। आप Adsense ad unit को monitor करके देख सकते हो कि कौन सा ad unit अच्छा perform कर रहा है। लेकिन आपको 7 दिनों तक उसे monitor करना होगा, बार-बार ad unit change करने पर आपके ad का performance weak हो जाता है जिसकी वजह से low CPC ad ही आपके ब्लॉग पर display होते है। Low CPC ad की वजह से आपका Adsense CPC कम होता है। इसलिए बार-बार ad location को change न करें।
6. अपने Blog का Theme Change करना
Theme आपके ब्लॉग को एक unique look देने का काम करती है, अगर आप अपने theme से संतुष्ट नहीं है तो आप उसे change करोगे, और दूसरा theme इस्तेमाल करोगे, और कुछ समय के बाद तीसरा। बहुत से blogger अपने ब्लॉग के theme को बार-बार change करते रहते है, जिसकी वजह से उनके Adsense ad पर इसका बुरा असर पड़ता है।
बार-बार theme change करने पर आपके Adsense ad की quality reduce होने लगती है और low CPC ad display होने लगते है, और इसकी वजह से आपकी Adsense CPC कम हो जाती है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपने theme को बार-बार change न करे।
7. Content से ज्यादा Ad का होना
बहुत से ऐसे blogger है जो अपने ब्लॉग पोस्ट में content से ज्यादा ad display करते रहते है। ऐसा करने पर invalid click के chances बढ़ जाते है जिसकी वजह से आपकी Adsense CPC कम होती है। अगर आप अपने ब्लॉग पर भी ऐसा करते हो तो आपकी Adsense CPC कम होगी। इसलिए अपने ब्लॉग के content को ध्यान में रखते हुए ही Adsense ad display करवाए।
8. Adsense Policy Center Check करें
बहुत बार ऐसा होता है कि हम ऐसा आर्टिकल पब्लिश करते है जो Google Adsense के terms & conditions को follow नहीं करती, जिसकी वजह से उन आर्टिकल पर Adsense ad display नहीं होते। ऐसे में Google Adsense आपको email के जरिए बताती है कि आप अपने आर्टिकल को modify करो ताकि Adsense ad display हो सके।
ऐसे में आपको अपने Adsense account को open करके check करना होगा कि आपके ब्लॉग का कौन सा पेज affected है, आपको अपने उस पेज को modify करना होगा।
इन सभी affected पेज का असर आपकी Adsense CPC के ऊपर पड़ती है, इसलिए हमेशा अपने Adsense account में Policy center check करते रहे, और जब भी कोई पेज affected हो उसे modify करे या फिर delete कर दें।
9. Relationship Blog बनाना
एक relationship blog की CPC कम होती है, अगर आपने भी relationship blog बनाया है तो आपकी Adsense CPC 0.01-0।.03 $ ही रहेगी। Relationship blog में Adsense CPC कभी improve नहीं होती।
इन सभी वजहों से Adsense CPC पर असर पड़ता है और Adsense CPC को improve करने के लिए हमें ही कुछ करना पड़ेगा। आप भी हमारे दिए गये points को अपने ब्लॉग पर implement करे ताकि आपकी Adsense CPC improve हो जाए। अगर आपको Adsense से संबंधित कुछ सवाल पूछने है तो हमें comment के जरिए जरूर बताएं। HAPPY BLOGGING
Superb….
Ko fast loading free blog template btao sir….
Meri blog jldi open nhi hoti….
Genesis theme use kijiye