गर्लफ्रेंड से कैसे बात करें? GF से क्या बात करें? 50+ बातें

रिश्ते मजबूत होने के साथ-साथ बातों का सिलसिला भी कम होता जाता है इसकी वजह ये है कि आप एक दुसरे को बहुत अच्छी तरह से जान चुके हो और अब आप सोच रहे हो कि अब girlfriend से क्या और कैसे बात करे? वैसे तो एक लड़का और एक लड़की एक दूसरे से जब प्यार करते है तो तभी वो एक रिश्ते में आते है.

आपकी नयी-नयी प्यार कि शुरुवात हुई है तो आप दोनों के पास बात करने के लिए बहुत सारे विषय होते है और प्यार का शुरुवाती दौर बड़े ही मजे से कटता है, पर जैसे-जैसे समय बीतता जाता है वैसे-वैसे बात करने के लिए कोई विषय ही नहीं बचता. ऐसा आपके साथ भी हुआ होगा या हो रहा है तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है और जानेंगे कि अपनी गर्लफ्रेंड से क्या और किस विषय (topic) में बात करें? Girlfriend se kis topic par baat kare?

आप किस लड़की से प्यार करते हो तो बात करने के लिए आपको सोचना नहीं पड़ता, आप जब चाहते उन्हें call पे या फिर chat पे बात कर सकते हो. पर जैसा मैंने कहा कि प्यार होने के कुछ समय बाद बातों का सिलसिला कम हो जाता है और सिर्फ hi, hello, bye, miss you और love you जैसी छोटी-छोटी बातें होने लगती है. और ऐसे ही बातों का सिलसिला थम सा जाता है और पता नहीं होता कि गर्लफ्रेंड से कैसे बात करें.

आपने अपनी गर्लफ्रेंड से सभी विषयों में already बात कर चुके हो और अब आप उलझन में हो कि “अब बात करने को बचा क्या ?” तो आप अपनी गर्लफ्रेंड से कहते हो – आप कुछ बोले और सामने से आवाज़ आती है कि आप कुछ बोले. इसी आप बोले-तुम बोले के चक्कर में समय निकल जाता है. और दोनों मायूस होकर फ़ोन काट देते है.

ये भी जाने- अपनी Girlfriend से कहने के लिए 60 प्यारी बातें

लेकिन अब बस बहुत हुआ अब आपको इस बारे में बिलकुल चिंता करने की जरुरत नहीं है, मैं आपको कुछ खास उपाय बताऊंगा जिससे आप ज्यादा लंबी बात कर सकते हो, ऐसे बहुत से विषयों के बारे में बताने वाला हूँ जिसपे आप बात कर सकते हो. तो आइए शुरू करते है.

गर्लफ्रेंड से कैसे बात करें? Girlfriend Se Kaise Baat Kare? GF se kaise baat karna chahiye?

1. दैनिक गतिविधियों की बातें गर्लफ्रेंड से कैसे बात करें?

आप अपनी गर्लफ्रेंड को रोज सुबह

  • good morning wish करके उनकी morning beautiful करे.
  • उनको मैसेज करे, प्यार भरी बातें लिख कर भेजे.
  • सुन्दर फूलों वाली तस्वीर भेजे.
  • उनकी सुंदरता कि प्रशंसा करे.
  • रोज का routing पूछे.
  • आप अपने साथी को पूछो की आज उनका दिन कैसा गया.
  • उन्होंने पुरे दिन में क्या किया और उनका कल का क्या plan है.

इस तरह से आपको सब कुछ पता भी रहेगा ताकि आप जरुरत के समय उनका साथ देने के लिए मौजूद रहे. और इससे आप उनसे मज़बूती से जुड़े भी रहेंगे. ध्यान रखे ये चीज़ कुछ ज़्यादा ना हो जाए क्योंकि कहते हैं ना कि जो चीज जब तक एक हद में रहती है तब तक ठीक रहती है, जब वह व्यस्त हो तो बिना काम के उन्हें बार-बार call करके या मैसेज करके परेशान ना करे.

क्योंकि कई बार इंसान ऐसी परिस्तिथि में होता है कि वह कोई बात नहीं करना चाहता है. ऐसे समय में आपको उनकी भावना समझनी चाहिए. कई बार ऐसा भी होता है कि लड़की का मूड अच्छा हो तो वो सामने से आपको call या मैसेज करती है.

2. व्यक्तिगत सलाह

आप दोनों अपने भविष्य के बारे में चर्चा करे कि आप आगे क्या करना चाहते है. आप दोनों आपके आने वाले दिनों के लिए क्या सोचा है. आप दोनों के लक्ष्य क्या है, जिंदगी के goals क्या है, आप क्या हासिल करना चाहते है, इस बारे में चर्चा करे, इससे आपको काफी मदद मिलेगी.

3. निजी राय

अगर आप दोनों एक दूसरे की किसी बात से गुस्सा है तो उस बारे में उसी समय पे बता दे जिससे आप दोनों के बिच सब कुछ साफ रहेगा. एक अच्छे रिश्ते को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप दोनों एक दूसरे की बात का बुरा ना माने बल्कि उसे समझे. अभिमान और घमंड को बाज़ू में रख कर एक दूसरे की भावना को समझे. अगर आप की गलती है थो स्वीकार करे और कहे कि सॉरी अब ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी.

4. सलाह लेना-देना

आप अपने साथी को सलाह दे, उन्हें बताए क्या अच्छा है क्या बुरा है. लोगों के बारे में समझाएं. अगर आपकी गर्लफ्रेंड होशियार नहीं है तो उसको समझाएं, अलग-अलग लोगों के बारे में बताए. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का मतलब chat करना ही नहीं होता है.

अगर आपकी गर्लफ्रेंड नासमझ है या किसी बात को समझने में समय लगाती है तो उसपे गुस्सा होना या उससे ब्रेकअप करने की बजाय उसे प्यार से समझाएं उसे समझदार बनाए. कोई भी प्रेमिका अपने प्रेमी से मदद की उम्मीद रखता है तो आप उनकी सहायता करे जिससे उनको खुशी होगी. और आप तो जानते हो कि गर्लफ्रेंड को खुश रखना बहुत जरूरी है. इसलिए खुशी का एक भी मौका हाथ से ना जाने दे.

5. कुछ मजेदार बातें

आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ quiz, puzzle, brain testing game खेल सकते है, क्योंकि यह गतिविधियाँ रिश्तों में थोड़ा मजा लाती है. इससे आपको कुछ नया करने को और सीखने को मिलेगा. इससे एक नया विषय भी मिल जायेगा और आप एक दूसरे के साथ बहुत सारा समय बिता सकते है. इससे रिश्ता भी उबाऊ नहीं लगेगा.

6. प्रशंसा करे

इसमें मुझे कोई संदेह नहीं है कि आप दोनों बहुत खूबसूरत है लेकिन फिर भी आपके BF/GF को एक दूसरे को प्रशंसा करना जरूरी है. जब आप अपनी गर्लफ्रेंड को डेट पे ले के जाए और उसके बाद वह घर पहुँच जाए तो उससे call करके ज़रूर पूछे कि वह ठीक से घर पहुँच गयी या नहीं और क्या कर रही है. उससे थोड़ी हलकी फुलकी बातें करने के बाद उसे बताए कि वो आज कैसी लग रही थी. साथ ही उन्हें भी पूछे कि उन्हें क्या अच्छा लगा क्या नहीं ताकि आप अगली बार और अच्छा कर सके.

7. यादें

हर इंसान ने अपनी जिंदगी में बहुत कुछ देखा होता है, बहुत कुछ अनुभव किया होता है, बहुत कुछ खोया होता है, बहुत सारी चीजों से गुजरा होता है इनमें से बहुत चीजें तो भूल जाते है लेकिन उसमे से कुछ अच्छी और बुरी बातें हमेशा याद रहती है. अगर आपका रिश्ता मजबूत है तो इस बारे में बात कर सकते है. किसी मजेदार घटना के बारे में बात कर सकते है. जब आपके किसी दोस्त या किसी इंसान ने कुछ ऐसा किया हो जिसकी आपको कोई उम्मीद ना हो इस बारे में भी आप बात कर सकते है.

8. भविष्य की बातें

अगर आप का रिश्ता मजबूत है और आप अपने साथी के साथ अपना भविष्य देखते है तो उनके साथ ही अपना घर बसाने की सोच रहे है तो आप अपनी भावी जीवन की बारे में बहुत बात कर सकते है. जैसे

  • शादी के बाद आप दोनों कैसे प्यार करोगे
  • जब सब TV देख रहे होंगे और आप दोनों चुपके से एक दूसरे को flying kiss देंगे तो कितना मज़ा आएँगे.
  • जब मम्मी गुस्सा करेगी तो क्या करोगे.
  • जब घर में ऐसी परिस्तिथि आएगी कि सब परेशान होंगे तब क्या करोगे.

इस बात से आपका समय भी गुजर जायेगा, आपको खुशी भी महसूस होगी और आपका प्यार भी बढ़ेगा. एक अच्छे रिश्ते को रखने के लिए आपको इसे हमेशा नया बनाए रखना पड़ेगा. उसे कभी बोरिंग नहीं होने देना चाहिए.

9. Call से बचें और चाट करे

अगर आप लम्बे समय तक अपने साथी के साथ समय बिताना चाहते है तो ये तरीका सबसे अच्छा है. जितना संभव हो उतना call करने से बचे और चाट करे. इससे फायदा ये होगा कि आप एक छोटी सी बात पर भी काफी लम्बे समय तक बात कर सकते है.

चाट से जो बात 10 मिनट में होती है वही बात call पे 1 या 2 मिनट में ही हो जाती है, इसलिए आप लम्बे समय तक बात करने के लिए चैटिंग कर सकते है. यह सबसे अच्छा तरीका है सफल रिश्तों के लिए. आपका रिश्ता भले ही पुराना हो या नया लेकिन कुछ बातें ऐसी होती है कि आपने इसके बारे में कभी चर्चा नहीं की होगी इसलिए समय समय पर आप एक दूसरे बारे में जानते रहे और बातें करते रहे.

सवाल जवाब

मेरी गर्लफ्रेंड बात करने में सरमाती है, क्या करूं?
अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बात करने में सरमाती है तो आपको ऐसे विषय में उनसे बात करनी चाहिए जिससे उसे अच्छा लगे, उसकी पसंद की बत करें ताकि वो भी आपसे बेझिझक बात करे.

मैं ही बोलता रहता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड तो कुछ बोलती भी नहीं- ऐसा क्यों?
ऐसा इसलिए है क्योंकि आपकी गर्लफ्रेंड को आपकी बातें पसंद है और वो हर वक़्त आपको सुनना चाहती है. इसमें कोई गलत नहीं, आपको एक ऐसी लड़की मिली है जो आपको और आपकी बातों को पसंद करती है.

मेरी गर्लफ्रेंड पहले बहुत बात करती थी, अब ज्यादा बात नहीं करती- ऐसा क्यों?
जब दो अनजान लोग एक दुसरे से बात करते हैं तो वो एक दुसरे के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए बहुत बातें किया करते हैं, पर जैसे जैसे वो एक दुसरे को जानने लगते है बातों का सिलसिला कम होने लगता है. अब दोनों एक दुसरे के बारे में पूरी तरह जान चुके हैं और कुछ कहने-सुनने को बाकि नहीं रहा, इसलिए बातें उतनी नहीं होती. ऐसे में आपको नए विषय पर बात करनी चाहिए.

निचे दिए गए आर्टिकल भी जरुर पढ़ें

तो दोस्तों आज आपने जाना कि girlfriend se kaise baat करनी चाहिए? गर्लफ्रेंड से कैसे बात करें? और किस topic पर बात करनी चाहिए? अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो नचे दिए गए कमेंट के जरिये हमें बताये और अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वो भी अपने गर्लफ्रेंड के साथ बात करने का तरीका जान सके. धन्यवाद

47 thoughts on “गर्लफ्रेंड से कैसे बात करें? GF से क्या बात करें? 50+ बातें”

  1. Sorry गर्लफ्रेंड पूछे कि आप मेरे क्या हो और हमें फोन पर कैसी बातें करनी चाहिए

    1. Keh ena ki tummere sapno ki rani ho , mere khawabo ki malika ho jo mere sapne se nikal kar meri jindagi me aa gai hai..

  2. Sir mere relationship ko abhi 3 week 2month ho gaya hai ,per 1k miss understanding k bajese wo mere sai baat nahi kar rahi hai ,meri call received v nahi kar rahi .main ab kyaa karun?

    1. MIs understanding ko dur kare, agar call recive nahi kar rahu to unki friend se help mango, wo aapki help karegi.

  3. sir meri gf he to nhi lekin apke mdt se ho skti he to ap muze a btay ki kl muze use parpose krna he to me use useke pas jakr usse kya bat kru

    1. ऐसा हो सकता है की उसके आस पास कोई हो इसलिए वो कुछ ज्यादा बात नहीं करती.. या फिर वो आपकी बातों से impress है और आपकी आवाज को ही सुनना चाहती है..

    1. पहले लड़कियों से दोस्ती तो करो.. best friend वाली दोस्ती

  4. Help me love guru meri gf hamse baat bhi karti mai uske kai baar gaya bhi hun kiss bhi kiya hai but relation se mana kar deti hai boss mai force nahi chathta

  5. Sir ये अच्छा है, but आप कुछ और details बताएँगे तो अच्छा, या क्यच और topics

      1. Rizwan Quraishi

        Sir meri gf mujhe kahati hai ki tum mere keval friend ho. Mai usase pyaar karta hu. But wo friend bolti hai. To mai kya karu ki wo bhi mujhse pyaar kare. Help me.

  6. Sir mai ek ladki ko purpose kr chuka hu bt vo phone nhi krti ar vo mna v nhi krti h jb usko hm bolte h ki phone krne ke lye to vo bolti h tk h krenge bt vo cl nhi krti h mai kya kru

  7. sir meri gf thodhi ajeeb h vo fb pr other boys se chat krti h or mko rply kum deti h but call pr pura tym deti h but mko kya krna chahiye

  8. Sir Meri Gf Mujhse naraz ho jati hai Meri Choti Choti Galtiyo ki Wajah Se . or mujhe jab uski yaad aati hai to main usee Videocall karta hu to wo bolti hai ‘ Bolo’ fir main Kuch bol nhi bol pata or fir Bas wo thora kuch bolti h or baat khatm ho ke call cut ho jata hai..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top