दोस्तों हमने आपको पिछले आर्टिकल में भी बताया था कि ब्रेकअप करना आसान नहीं है, आपके पास ठोस वजह होना चाहिए. अगर आपको लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपको धोखा दे रही है या आपको ज्यादा अहमियत नहीं देती है तो समझ लीजिए कि दाल में कुछ काला है. ऐसे में उससे पूछने से पहले ये पता लगाए कि क्या कारण है, पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही उसपर इल्जाम लगाए. हमने नीचे कुछ quick और बेहतर उपाय बताए है गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करने के लिए.
आप क्यों ब्रेकअप करना चाहते है
अगर आपके मन में ब्रेकअप का ख्याल आया है तो सबसे पहले ये जाने कि ऐसी कौन से कारण है जिस वजह से आप उससे ब्रेकअप करना चाहते है. नीचे हमने कुछ कारण बताए है जो सामान्य ब्रेकअप के कारण होते है.
1. गर्लफ्रेंड इज्जत नहीं करती
इज्जत ना करने का मतलब है कि आपको अहमियत ना देना. ऐसा तब होता है जब आप उसे इज्जत दे रहे हो और वो आपको इज्जत ना दे. ज्यादातर ये सब तब होता है जब आपके साथी को कोई और मिल गया हो या वो आपसे उब चुका हो.
2. गर्लफ्रेंड का किसी ओर के साथ रिश्ता
अगर आपकी गर्लफ्रेंड का किसी ओर के साथ संबंध हो तो इसके बारे में आपको थोड़ी भनक लग ही जाती है जैसे कि –
- अगर आप उसे फोन करते हो तो फोन का बिजी आना.
- आपसे कम बात करने के लिए बहाना लगाना.
- आपसे कम मिलना.
ये सभी बातें ये संकेत करते है कि उसका कही और जरूर चक्कर है, ऐसे में आपको उसकी जासूसी करनी चाहिए, ताकि आप उसे सबूत दिखा कर ब्रेकअप करने में कामयाब हो सके.
3. गर्लफ्रेंड प्यार नहीं करती
इसके बारे में तब पता लगता है जब आपको महसूस होता है कि उसका प्यार पहले जैसा नहीं रहा. ऐसे में अगर आप उससे पूछोगे तो वो बहाना भी लगा सकती है. इससे अच्छा है कि पता लगाओ कि कुछ गड़बड़ तो नहीं है. ये पता लगाने के लिए आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ सकती है, जैसे कि – उसका फोन चेक करना, उसका पीछा करना ताकि पता लग सके कि वो किससे मिलती है, उसके दोस्तों से पूछो.
4. गर्लफ्रेंड मुझसे बहुत दूर है
बहुत से रिश्ते दूरी के कारण ही टूटते है. सभी जोड़े ये चाहते है कि वो रोज मिले, साथ-साथ घूमे. पर अगर आपकी long distance relationship है तो आपको रोज-रोज मिल पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में शक करना आसान हो जाता है कि कही वो मेरे गैरहाजरी में किसी ओर के साथ तो नहीं है. तो इसीलिए ये रिश्ता ज्यादा चलते नहीं है.
गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप कैसे करे | Breakup Kaise Kare
चलो मान लिया कि आपको ठोस वजह मिल गया हो जिसकी वजह से आप अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप करना चाहते हो. तो ब्रेकअप करने के लिए भी आपको तैयारी करनी होगी ताकि आप आसानी से ब्रेकअप कर सको. Hardly क्या होता है कि ब्रेकअप के समय पर तू तडाक या मार पीट भी हो जाती है पर जहां तक हमे पता है कि आप ऐसा कुछ करना नहीं चाहोगे. नीचे इन उपाय को पढ़े और फॉलो करे.
1. पहले तैयारी कीजिये
ब्रेकअप करने के लिए कोई ठोस वजह चुने और उसकी पूरी छानबिन करे. एक लिस्ट बनाए और उसमे सब कुछ लिखे जो जो आपको पता लगता है. ध्यान रखे कि ये सब कुछ उसे ब्रेकअप से पहले ना बताए. हम आपको ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि क्या पता वो आपको कह दे कि ऐसा कुछ नहीं है. एक बात का और ध्यान रखे कि सब कुछ सही-सही पता करे और फिर फैसला ले कि आपको उसके साथ रहना है की नही.
2. कोई शांत जगह चुने
ब्रेकअप कभी चिट्ठी दे कर और फोन पर नहीं करना चाहिए, इससे आपकी इमेज और खराब होती है. अगर आप ब्रेकअप भीड़ वाले जगह पर करते हो तो हो सकता है कि आप एक दूसरे पर झगडो या emotional के कारण रो पड़ो, तो ऐसे में सभी पब्लिक का ध्यान आपकी और जाता है और आपका मज़ाक बन जाता है. एसी बातों को हमेशा शांत वाली जगह पर करना चाहिए. कोई एक अच्छी जगह चुने जहां पर लोगो का कम आना जाना हो जैसे कि पार्क, रूम, स्कूलयार्ड.
3. सीधी बात करे
ब्रेकअप के समय पर ज्यादा घुमा फिरा कर बात ना करे और ना ही गुस्से में या चिल्ला कर बात करे. ऐसे में आपका साथी गुस्सा हो सकता है और आपकी बात तू तडाक पर या हाथा पाई पर भी जा सकती है. शांत तरीके से उससे बात करे और उसे कारण भी बताए कि आप ऐसा क्यों कर रहे है.
4. अपनी गलती माने
माना की ब्रेकअप की वजह आपकी गर्लफ्रेंड है पर फिर भी इसके ज़िम्मेदार आप ही हो. आप में ही एसी कोई कमी रही होगी जिस वजह से आपकी गर्लफ्रेंड आपसे धोखा कर रही है. इस गलती को माने और उसे कहे की, “मेरी ही गलती है”. ऐसे में क्या होगा कि आपकी गर्लफ्रेंड थोड़ी देर के लिए सोच में पड़ जाएगी की, “ये ग़लती क्यों मान रहा है बल्कि गलती तो मेरी ही है.” अगर माहौल गरमा गरम था तो ठंडा हो जाएगा और आप relax से बात करोगे.
5. सीधा “ना” कहे
कई बार क्या होता है कि ब्रेकअप के समय पर आपका साथी कहता है कि, “आगे से ऐसा नहीं होगा” तो ऐसे में आप उसको माफ कर देते हो या गर्लफ्रेंड के आंसू देख कर आप पिघल जाते हो. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो “हाँ” “ना” कहने से पहले 100 बार सोचिए.
अगर आप हमसे पूछे तो हम आपको कहेंगे की, “ना ही कर दे तो ठीक है”. माना कि ये कहना मुश्किल है पर आपको ये करना ही होगा. आप उसे दोस्त बने रहने के लिए कह सकते हो और जाते जाते hug जरूर करके जाए.
- गर्लफ्रेंड समय न दे तो क्या करें?
- बहुत कोशिश करता हूँ पर लड़की बात नहीं करती, क्या करूँ?
- कैसे पता करे कि गर्लफ्रेंड धोखा दे रही है? 10 संकेत