गर्लफ्रेंड को खुश कैसे रखे? गर्लफ्रेंड को खुश करने के 15+ उपाय

खुशनुमा जिंदगी कौन नही चाहता और अगर आपको चाहने वाला आपको दुखी रखे तो कैसा होगा? कुछ छोटी-छोटी बातें है जो बॉयफ्रेंड को जाननी बेहद ज़रूरी है ताकि उनके प्रेम संबंध में कभी कोई रकावट ना आए. अगर आपका रिश्ता खुशनुमा है तो उसे आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता, कहते है ना खुशी बेहतर रिश्ते की नीव होती है.

अगर आपका नीव ही मजबूत नही होगा तो चाहे आप उसके उपर कितनी भी घर बनालो वो कमजोर ही रहेगा, कहने का मतलब ये है कि – ‘अगर आप अपने love life को आगे ले जाना चाहते हो तो अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखना होगा. ” तो आइए जानते कुछ उपाय जिनके इस्तेमाल से आप अपनी गर्लफ्रेंड को हमेशा खुश रख सकते हो.

गर्लफ्रेंड को खुश करना है तो अपनाये ये 15+ उपाय

गर्लफ्रेंड को खुश कैसे रखे? गर्लफ्रेंड को खुश करने के 15+ उपाय

1. किसी बात के लिए मना ना करे

लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद नही जो उनके बातों को काटे या उनकी बातें ना माने. और रही बात गर्लफ्रेंड की तो उनकी बात ना मानना मतलब अपने पैर में कुल्हाड़ी मारना. कुछ बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड की बातों को बहुत हलके में लेते है, इसकी वजह से उनके रिश्ते की मज़बूती भी कमजोर होने लगती है.

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को हमेशा खुश रखना चाहते है तो उनकी हर बात के लिए उन्हे मना ना करे. कुछ लड़कियाँ ऐसी भी होती है जो अपने बॉयफ्रेंड की अच्छाई का फ़ायदा उठती है, ऐसी लड़कियों से दूर रहने में ही भलाई है. वैसे आप तो समझदार है ही.

2. अपनी गर्लफ्रेंड का हमेशा ख्याल रखना

किसी से प्यार करने मतलब उनकी ख्याल करना, ये एक आम बात है अगर आप किसी से प्यार करते हो तो आप उनकी ख्याल करोगे ही, अगर ख्याल नही करते तो आप प्यार नही करते. लड़कियों को ख्याल करे वाला बॉयफ्रेंड बेहद पसंद है, लेकिन इतना भी ख्याल ना करे की गर्लफ्रेंड का जीना हराम कर दे.

उन्हे भी सास लेने का मौका दे, ख्याल करे पर उतना ही ख्याल करे जिससे आपकी गर्लफ्रेंड irritate ना हो. इस बात का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है. नही तो आपका नाम ‘ चिपकू चंद ‘ हो जाएगा.

3. नए अंदाज से ‘ I Love You ‘ कहे

जब आपने पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड को I Love You कहा था तो कैसे कहा था? आपको याद तो होगा. उस दिन के बाद से ना जाने कितनी बार आपने I Love You कहा होगा. पर क्या हर बार I Love You कहने का अंदाज़ अलग होता है या आप हमेशा एक ही अंदाज में I Love You कह देते है? हर बार I Love You कहना ग़लत नही पर हर बार एक ही अंदाज़ में, एक ही तरीके से I Love You कहने ठीक नही. तो बेसक I Love You कहे पर अलग अंदाज़ में.

4. दूसरों कि गर्लफ्रेंड कि तरफ ना करे

अपनी तारीफ किसको पसंद नही पर अपनी गर्लफ्रेंड के सामने किसी दूसरे की गर्लफ्रेंड की तारीफ करना कोई समझदारी वाली बात नही. ऐसा करने से आपकी गर्लफ्रेंड आप पे खुश होने की बजाय आपसे नाराज़ हो जाएगी, जो की आपके प्रेम संबंध के लिए बिलकुल भी अच्छा नही है. कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड के सामने दूसरों की गर्लफ्रेंड या दूसरी लड़कियों की तारीफ ना करे. इसे avoid करना ही समझदारी है.

5. हर चीज में उसका साथ करे

साथ देने वाला बॉयफ्रेंड जिसे मिल जाए वो लड़की कभी अपने आपको अकेला महसूस नही करती. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को हमेशा साथ देते है तो बेफिक्र हो जाए क्योंकि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे हमेशा खुश रहेगी. Support करना मतलब ‘ साथ देना ‘, हमेशा हर काम मे, हर दुख-सुख, तकलीफ़ में साथ देना और support करना.

6. उनके परिवार को सम्मान दे

अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखना चाहते है तो अपनी गर्लफ्रेंड की respect करने के साथ-साथ उनकी परिवार वालो की भी respect करनी होगी.

7. बहस ना करे

किसी बात को लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बहस ना करे, बहस झगड़ा का रूप ले लेता है और झगड़े की वजह से आपका रिश्ता टूट सकता है. इसलिए हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बहस ना करे. किसी एक को तो शांत होना ही होगा, क्यों ना आप ही शांत हो जाओ और अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखो.

8. Give And Forget कि Policy अपनाये

कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड से किसी चीज़ की उम्मीद ना करे, कुछ बॉयफ्रेंड ऐसे भी होते है जो अपनी गर्लफ्रेंड को एहसास कराते है की उन्होने उनके लिए क्या-क्या किया है. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड को खुश देखना चाहते है तो जो भी आप करे प्यार से करे, जो भी आप अपनी गर्लफ्रेंड को दे उसे देने के बाद उन्हे उस चीज़ का एहसास ना दिलाए की आपने उनके लिए क्या-क्या किया है.

9. परेशान ना करे

आपने अपनी गर्लफ्रेंड को call किया उसने नही उठाया, फिर आपने call किया फिर उसने नही रिसीव किया. आपने बार-बार call किया पर आपकी गर्लफ्रेंड ने रिसीव नही किया. ऐसी स्तिथि में आपके दिमाग में क्या चलता है?

अपनी गर्लफ्रेंड पर भरोसा रखे, हो सकता है की उनके घर में मेहमान आए हो, या फिर वो सो गई हो, या मोबाइल साइलेंट में हो आदि. ऐसे स्तिथि में आप अपनी गर्लफ्रेंड को परेशान करते हो और कुछ नही, अपनी गर्लफ्रेंड को परेशान ना करे बस भरोसा करे.

10. हमेशा Call, SMS करते रहे

गर्लफ्रेंड को हमेशा call, sms करने वाले बॉयफ्रेंड बहुत पसंद है. इसलिए गर्लफ्रेंड से बार-बार मिलने के बजाय उन्हे call करे, sms या whatsapp में बातें करे. ऐसा करने से आपकी गर्लफ्रेंड तो खुश होगी ही और साथ में आपके love life में एक new sweetness आएगी.

11. Respect करे

जहाँ प्यार है वहां respect है, और जहाँ respect है वही प्यार है. तो respect दे और अपने गर्लफ्रेंड को खुश देखे.

12. उनकी बातों पर ध्यान दे

अब आपने सब कुछ कर लिया लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड की बातों पर आप ध्यान ही नही देते हो कैसे आपकी गर्लफ्रेंड आपसे खुश रहेगी. इसलिए अपनी गर्लफ्रेंड की बातों पर हमेशा ध्यान दे.

13. प्यार का इज़हार करे

प्यार से उनके सर को चूमें, इससे प्यार का एहसास और भी बढ़ जाता है. ऐसा करने पर आपकी गर्लफ्रेंड को एहसास होगा कि आप उन्हें कितना care करते हो और वो आपके लिए कितनी जरूरी है. ये अपने प्यार को express करने का सबसे अच्छा और प्यारा तरीका है जो आपकी गर्लफ्रेंड के होठों पर एक प्यारी सी मुस्कान ज़रुर ला देगा.

14. आप उन्हें important feel कराये

हमेशा उनको ये कहे कि वो आपके लिए lucky है, उनके बिना आप कुछ भी नहीं. अपने हर सफलता का श्रेय अपनी गर्लफ्रेंड को दे कर हम एक तो अपने प्यार को important feel कराते है और दूसरा ये कि उन्हें ये एहसास ज़रुर होगा कि वो आपके लिए कितनी lucky है और यही एहसास आपको एक दूसरे से जोड़े रहेगी और आपकी गर्लफ्रेंड खुश भी रहेगी.

15. गले लगाए

अगर वो परेशान है या तनाव में है तो उन्हें गले लगाए, और यह एहसास दिलाए कि आप उनकी चिंता करते हो. आप gf-bf हो तो एक दूसरे को hug तो कर ही सकते हो लेकिन बुरे समय में hug करने से आप दोनों कि बीच एक strong bonding create होती है जो ये कहता है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड को बहुत ज्यादा प्यार करते हो और आप उन्हें दुखी नहीं देख सकते.

16. छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखे

उनकी छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें क्यों की ये प्यार का बेहद ज़रुरी हिस्सा होता है, जो आप दोनों को एक दूसरे से जोड़े रखता है. अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे कुछ करने को कहती है तो आप सीधे मना न कर दें, ऐसा करने से उन्हें लगेगा कि आप उनकी बात को काट रहे हो. इसलिए ये ध्यान में रखे कि गर्लफ्रेंड आपकी है और वो ऐसा कुछ करने को नहीं कहेगी जिसकी वजह से समस्या हो, अपनी गर्लफ्रेंड को समझे और उसी के हिसाब से react करे.

दोस्तों ये थे कुछ उपाय थे जिसे आज़माकर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को हमेशा खुश रख सकते है. अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आई या फिर आप अपनी कोई feeling share करना चाहते हो तो प्लीज कमेंट करना ना भूले.

Scroll to Top