हेलो दोस्तों, देल्ही के हुमारे एक दोस्त मोहित जी इस वक़्त बहुत tension में है। जिस लड़की से वो बचपन से प्यार करते है उसकी कुछ दीनो में शादी होने वाली है, लेकिन किसी ओर के साथ। लड़की ने उनसे हमेशा वादा किया कि वो किसी ओर से शादी नहीं करेगी और उन्ही की सजनी बनेगी पर अब उसने किसी ओर को अपना साजन बनाने के लिए हां कर दी है।
अब वो खुशी-खुशी अपना घर बसाने की तैयारी कर रही है और इधर हमारे दोस्त बेहद दुखी है और ये decide नहीं कर पा रहें है कि उन्हे क्या करना चाहिए। वो हमसे help चाहते है। तो चलिए सुमित की problem को detail में समझते है और उनकी help करने की कोशिश करते है।
सुमित का सवाल
मेरा नाम मोहित है, मेरी भी एकproblem है और मई उस problem से बाहर नहीं निकल पा रा हूं। उस problem की वजह से मैं tension में हूं और चुप-चाप रहने लगा हूं। क्योंकि मुझसे ये सब देखा नहीं जा रा है, और जिससे बार-बार मेरा मन करता है कि मैं अपने आप को ही खत्म कर लू।
अब मैं जो बताने जा रा हूं उसको please ध्यान से पढ़ना और फिर मुझे बताना कि इस problem में मुझे क्या करना चाहिए।
मेरी college life में भूत लड़कियों के साथ दोस्ती थी। पर college life खत्म हुई और जब मैं सबसे दूर हुआ तो मुझे इतना फ़र्क नहीं पड़ा और मैं धीरे-धीरे सब भूल गया। लेकिन अब मुझे जिससे प्यार हुआ उसको शायद मैं जब 10 साल का था तब से प्यार करता हूं।
लेकिन कभी बोल नहीं पाया क्योंकि वो हुमारे गांव में रहती थी। लेकिन फिर वो अपनी पढाई पूरी करने के लिए देल्ही आ गयी और मेरे मम्मी पापा और उसके मम्मी पापा एक दूसरे को जानते थे क्योंकि हम लोग गाँव में एक दूसरे के पड़ोसी ही थे, इसलिए शायद मैं उसको अपने दिल की बात नहीं बोल पाया।
इसे भी पढ़ें- लड़की अब ज्यादा बात नहीं करती, क्या करूं? क्या करना चाहिए?
लेकिन जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ फिर हम दोनो में bonding काफ़ी अच्छी हो गयी और फिर हम दोनो को एहसास हुआ कि हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते, लेकिन हम ये बात भी जानते है कि हुमारे मम्मी पापा हम दोनो की शादी के लिए नहीं मानेंगे, इसलिए हम दोनो ने फ़ैसला किया था कि जब तक शादी नहीं हो जाती तब तक हम साथ रहेंगे।
अब उसकी शादी की बात चल रही है, जिससे मुझे उसकी शादी की बात सुन कर बहुत गुस्सा आता है ओर मुझे अच्छा नहीं लगता है, क्योंकि शादी से related उसके घर पर कुछ भी बात होती है तो उसकी मम्मी आके मेरी मम्मी से share ज़रूर करती है, जिससे मुझे गुस्सा आता है। मैं ये सब बाते सुन कर बहुत pressure हो जाता हूं और समझ नहीं आता है कि क्या करूं?
एक बार सोचता हूं कि ये तो होना ही है, फिर सोचता हूं कि अगर ये हो गया तो मैं जिन्दा कैसे रहूँगा? और जब से ये शादी की बात चल रही है तब मैने उस लड़की से बात करी तो उसने मुझे हमेसा यही कहा कि “ये शादी नहीं होगी।” क्योंकि मैं कुछ ऐसा कर दूँगी जिससे ये शादी न हो और लड़के वाले खुद मना कर दे और मैं उसकी बात पर विस्वास कर के चुप हो जाता और अपना गुस्सा भूल जाता।
लेकिन मैने ये देखा कि वो कुछ करती ही नहीं है और शादी के लिए उसने हां भी बोल दिया और जब से शादी की लिए हन बोली तो अब लड़के वाले के फोन भी आते है उसके पास, और वो बात भी करती है क्योंकि उसकी मम्मी बहुत force करती है।
जरुर पढ़ें- अगर लड़की भाव खाए तो क्या करना चाहिए? 4 उपाय
मैं उससे पूछता हूं कि तूने शादी के हां क्यों कहा? तो वो बोलती है मम्मी ने कसम दी है और ये बात मैं भी जनता हूं। वो तो शादी कर रही है पर मुझे समझ नहीं आ रा है, मैं क्या करू? क्योंकि मैं उसके बिना नहीं रह सकता।
एक चीज़ मैने note करी, उससे मैने बस एक बात बोली थी कि वो शादी से पहले उस लड़के से बात न करे और उनको बोल दे कि मैं शादी के बाद बात करूंगी, उससे पहले नहीं। और उसने मुझसे कहा भी कि वो ऐसा करेगी, लेकिन मैने 2 दिन पहले देखा कि वो उस लड़के से बात कर रही थी और जब मैने पूछा कि किससे बात कर रही है तो उसने बोला अपने दोस्त से कर रही हूं और जब मैने फोन में चुपके से देखा तो वो उस लड़के से बात कर रही थी।
तब से मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है कि शायद वो मुझसे प्यार करती ही नहीं है। तभी तो उसने मेरी बात नहीं मानी क्योंकि ऐसा बहुत बार हुआ, मतलब उनसे मुझसे कई बार झूठ बोला है।
क्योंकि बहुत बार मैने उसका फोन चेक किया था तो कई बार हमारे रिश्ते में इन्ही बातों से प्रॉब्लम होती थी, क्योंकि वो मेरे अलावा और लड़कों से भी बात करती थी, और उनके साथ relation में भी थी। लेकिन जब मैने उससे breakup करने के लिए बोला तो उसने मेरे लिए सबको छोड़ दिया। ये बात मुझे उसकी अच्छी लगी और तभी हुमारा रिश्ता इतना लंबे समय चला।
लेकिन अब हुमारे बीच में शादी का issue आ गया है, please मुझे बताओ अब मैं क्या करू? वो लड़की तो शादी कर लेगी, लेकिन शायद उसकी शादी होने के बाद मैं जिंदा न रह पाऊ।
Girlfriend की शादी हो रही है, मैं क्या करूं?
जवाब
मैं ये बात मानता हूं कि उस लड़की के लिए आपका प्यार बहुत सच्चा है और आपका रिश्ता भी बहुत लंबा चला इसलिए दुख पहुचना लाजिमी है। पर, आपकी कुछ बाते मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।
देखो, सबसे पहले तो ये बात समझो कि इस दुनिया में कोई किसी के साथ न आता है न जाता है, इसलिए ये कहना कि अगर उसकी शादी हो गयी तो शायद मैं जिंदा न रह पाऊ बिल्कुल गलत है। क्या आपको मालूम है, आपके साथ जो अभी बीत रहा है उसके कही ज़्यादा बुरा लोगों के साथ हर दिन, हर घंटे, हर पल होता है और फिर भी वो हार नहीं मानते और ज़िंदगी के सफ़र पर आगे चलते जाते है। इसलिए सबसे पहले खुद को खत्म कर लेने वाली बात को अपने दिल और दिमाग से निकाल दो, ये बात सोचना भी आपकी माँ के कोख को गाली देना है।
मुझे ये बताओ आप उस लड़की से प्यार करते हो वो ठीक है पर, क्या आप अपनी मम्मी को प्यार नहीं करते? अपने पापा की इज्जत नहीं करते? अपनी family को प्यार नहीं करते? जिन माँ-बाप ने अपनी ज़िंदगी के सब सुख आप पर लूटा दिए, अपनी खुशियाँ कुर्बान करके आपको सब खुशी देने की कोशिश की, क्या उनके लिए आपके दिल में कोई कदर नहीं है? क्या एक लड़की का प्यार इन सब चीजों से उपर हो गया?
देखो सुमित, ज़िंदगी हर किसी को मुस्किल वक़्त देती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि एक मुस्किल या तकलीफ़ के कारण आप अपनी ज़िंदगी से जुड़ी बाकी सभी चीज़ों को भुला दो। मेरे ख्याल में दुनिया में हम सब के लिए सबसे उपर हुमारे माँ बाप आते है और फिर हम खुद और फिर कोई प्यार, मोहब्बत या ऐसा कुछ।
आपकी ज़िंदगी आपसे पहले आपके माता पिता की है, इसे आप एक लड़की के लिए उनसे छीनने की सोच रहे हो ये बहुत बड़ी ग़लती है, ऐसा फिर कभी मत सोचना। अरे प्यार उनसे करो जो आपको प्यार करते है और आपकी खुशी के लिए दुनिया में कोई भी दुख सहने के लिए तैयार है, और वो है आपकी मम्मी जी, आपके पापा, आपका परिवार। अपना कोई भी सुख या दुख देखने से पहले उनके बारे में सोचो, जब वो खुश होंगे तो आप खुश होगे, आपकी आत्मा खुश होगी, आपका भगवान खुश होगा। So don’t ever think this nonsense thing again. ?
अब बात करते है उस लड़की की शादी की
सुमित आप अब एक बात अच्छी तरह से जानते हो कि, वो लड़की आपसे झूठ बोल कर दूसरे लड़के से बात कर रही है। इसका सिंपल सा मतलब ये है की वो खुद भी कही न कही, जो हो रहा है उससे खुश है, और वो जानती है जो हो रा है सही है। आपने ही कहा कि आप दोनो की शादी नहीं हो सकती। तो आप ही बताओ ऐसे में वो लड़की क्या करे, आप लड़के हो।
आप कही भी जा सकते हो, कही भी रह सकते हो, अपनी लाइफ एंजाय कर सकते हो, दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हो और किसी भी age में शादी कर सकते हो। पर ये मत भूलो कि, वो एक लड़की है मेरे दोस्त। उसे अपने घर वालों की इज्जत की भी फिकर है और अपने future की भी, अगर वो शादी नहीं करेगी तो उसका कल बहुत बुरा होगा, इसलिए वो शादी कर रही है। And She is doing absolutely right.
अब एक बात रह गयी कि, आपने उसे कहा अभी उस लड़के से बात न करे पर उसने किया। देखो फ्रेंड, जब कोई रिश्ता पक्का हो जाता है और लड़का बात करना चाहे तो लड़की को बात करनी पड़ती है। आप खुद सोचो कल जब हम आपकी शादी के लिए लड़की देख के आएँगे ? और वो आपको पसंद भी आ जाएगी, उसके आप उससे बात करने की कोशिश करोगे और वो लड़की आपसे बात न करे तो आपको कैसा लगेगा।
हो सकता है आपके दिमाग में अलग अलग तरह के ख्याल आए कि, यार वो बात नहीं कर रही कही ऐसा तो नहीं कि वो खुश नहीं है, या वो ये शादी ही नहीं करना चाहती। लेकिन अगर वो आपसे कुछ देर बात कर लेगी तो आपको अच्छा लगेगा और आपके दिमाग में कोई tension नहीं रहेगी। इसलिए अब आप समझ गये न कि, वो बेचारी भी तो यही काम कर रही है।
In the end, overall ये कह सकते है कि, जो हो रहा है, ठीक हो रा है। आप किसी चीज की tension न लो और हमसे बात करते रहो। उसकी शादी की बात सुन कर tension न लो बल्कि जब भी ऐसी कोई बात सुनने को मिले तो smile के साथ सोचो, ये तो होना ही था और जो हो रा है सही हो रा है। कुछ दीनो के लिए दोस्तों के साथ बाहर घूमने के लिए जाओ, और अपना attitude positive बनाओ। ये मत देखो क्या बुरा हो रा है, ये सोचो आप दुनिया में कितने लोगों से अच्छी जिंदगी जी रहे हो। खुश रहो, मस्ती करो। Attitude is everything my friend.
आप अपने parents को खुश करने के लिए हर मुमकिन मेहनत करो, कुछ ऐसा करो, ऐसा बन के दिखाओ की अंकल आंटी के साथ साथ हमें भी proud हो की सुमित हुमारा दोस्त है। Make us feel proud my friend.. ?
Gf ki shadi kaho or ho rahi hai