गर्लफ्रेंड की Care (देखभाल) कैसे करें? 10 Useful Tips in Hindi

गर्लफ्रेंड हर किसी को नसीब नहीं होती, अगर आपकी गर्लफ्रेंड है तो आप अपने आप को बड़े खुशकिस्मत मानिए. जैसे पति और पत्नी में अक्सर छोटी मोटी नोकझोंक हो जाती है वैसे ही बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड में भी अक्सर रूठना मनाना चलता रहता है. गलती चाहे किसी की भी हो पर आखिर में लड़के को ही सॉरी बोलना पड़ता है और फिर गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए बहुत ड्रामा करना पड़ता है.

गर्लफ्रेंड को सबसे ज्यादा पसंद होता है कि उसका बॉयफ्रेंड उसकी केयर करें बजाएं आलतू फालतू के खर्चे करवाने से. अगर आप भी अपना खर्चा बचाना चाहते हैं और अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए हुए बातों को खास ध्यान रखें.

गर्लफ्रेंड की देखभाल करने के उपाय

गर्लफ्रेंड की Care (देखभाल) कैसे करें? 10 Useful Tips in Hindi

1. गर्लफ्रेंड को अहमियत दे

गर्लफ्रेंड को special feel होना बहुत पसंद होता है. इसके लिए आप अपनी गर्लफ्रेंड को surprise दे सकते हैं. Candle light dinner या movie देखने और shopping पर ले जा सकते हैं. लड़कियों को ऐसे surprise बेहद पसंद होते हैं. इससे उन्हें बहुत खुशी मिलती है और हमेशा ध्यान रखें अगर गर्लफ्रेंड खुश तो आप भी खुश और आपका रिश्ता भी बेमिसाल.

2. बातें करें

जैसा कि हम जानते हैं लड़कियों को बातें करने का कितना शौक होता है, तो इस बात का आपको थोड़ा ख्याल रखना पड़ेगा. अगर आप अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त रहते हो तो जनाब अपनी महबूबा के लिए थोड़ा बहुत समय तो निकालना पड़ेगा. नहीं तो आपको उसके गुस्से, नाराजगी सहना पड़ सकता है और अगर आप सोचते हैं कि good morning, good evening और good night के मेसेज या call करने से आप बच सकते हैं तो समझ लीजिए कि इन सब से काम नहीं चलने वाला.

3. सहायता करें

जरूरत पड़ने पर उसका साथ हमेशा दे, और अच्छे बुरे वक्त में उसका साथ दें जिससे उसे यह लगे कि सच में आप उसकी केयर करते हैं. फिर चाहे वह गलत ही क्यों ना हो या उससे कोई गलती हो गई हो.

आपको हमेशा उसका साथ देना चाहिए और उसे अकेले में समझाना चाहिए कि कहां वह गलत थी और किस बात का उसे ध्यान रखना चाहिए. बस ध्यान रहे यह बातें आप उससे अकेले में कर रहे हो अगर आप उसे लोगों के बीच में कुछ बोलोगे तो उसे ऐसा लग सकता है जैसे कि आप उसे नीचा दिखाना चाहते हो.

4. अपनी गर्लफ्रेंड को तोहफा दें

फूल और टेडी बेयर लड़कियों को बेहद पसंद होते हैं. फिर चाहे उनकी उम्र टेडी बेयर से खेलने की हो चाहे ना हो. जब गर्लफ्रेंड की बात हो तो बॉयफ्रेंड होने के नाते इतना तो बनता ही है. उसकी खुशी के लिए करना पड़ेगा.

5. यह जताएं कि वह आपके लिए कितने खास है

अपने दोस्तों के सामने उसे किस करें. इससे आपकी गर्लफ्रेंड को closeness feelर तो होगा ही साथ में उसे यह भी एहसास हो जाएगा कि आप उसकी कितनी केयर करते हैं. उसे हर छोटी बड़ी बात में special feel करवाएं जिससे उसे खुशी मिले और उसे ऐसा दिखाए कि जैसे इस दुनिया में उससे ज्यादा आपके लिए कुछ भी जरूरी नहीं है.

6. उसके साथ समय बिताएं

गर्लफ्रेंड के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताएं. उसे ऐसी जगह ले जाएं जिससे वह बिल्कुल अनजान हो. उसकी मनपसंद बातें करो और जब भी आप लोग आपस में बैठे तो उसकी आंखों मैं देखें. जिससे उसको देखकर लगे कि सचमुच में आप उसकी बातों में इंटरेस्ट हो.

7. Sharing

Closeness एक healthy रिश्ते की पहचान है. एक healthy relation तभी बन सकता है जब आप दोनों अपनी से जुड़ी हर छोटी-छोटी चीज एक दूसरे के साथ share करते हैं. अपने विचार, secret, उम्मीद और सपने एक दूसरे से share करते और समय आने पर उन बातों को समझते हैं. और वह बातें कभी किसी को नहीं बताते फिर चाहे आप दोनों में कभी झगड़ा ही क्यों नहीं गया हो.

8. वादा करें

गर्लफ्रेंड को विश्वास दिलाने का एक ही तरीका है कि आप उससे वादा करें कि उससे ज्यादा आपके लिए कुछ मायने नहीं रखता. कमिटमेंट आपके रिश्ते को ओर मजबूत कर देता है और साथ ही आपकी गर्लफ्रेंड को यह भी एहसास होने लगता है कि सचमुच में आप उसकी केयर करते हैं.

बस कभी उससे किया वादा ना तोड़े फिर चाहे वह कोई मामूली बात ही क्यों ना हो. अगर आपने एक बार भी वादा तोड़ा तो दूसरी बार आपकी गर्लफ्रेंड को आपके promise पर भरोसा करना मुश्किल हो जाएगा.

9. रोमांटिक बने

हर छोटे से लेकर बड़े occasion पर अपनी गर्लफ्रेंड को special feel करवाएं. उसे यह विश्वास दिलाये कि उसके अलावा आपकी जिंदगी में ओर कुछ मायने नहीं रखता. हर रोज कुछ ना कुछ रोमांटिक करते रहिए, ताकि उसे एहसास ना हो उसके सिवा और कोई भी आपकी जिंदगी में.

जैसे जब कभी आप dinner के लिए जाएं तो आप खुद chair उनके लिए लगाएं या पहले बैठने के लिए ऑफर करें. इसके अलावा अगर आप कुछ और रोमांटिक या special करना चाहते हो तो dinner के साथ एक रोमांटिक गाने पर साथ में डांस करें.

10. अपनी गर्लफ्रेंड पर ध्यान दें

जब कभी आप दोनों अपनी किसी दोस्त के साथ घूमने के लिए निकले, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि अपनी गर्लफ्रेंड के अलावा अपनी आंखें चारों तरफ ना घूम जाए. कहने का मतलब है कि आप किसी दूसरी लड़की की बजाय अपनी ही गर्लफ्रेंड पर ध्यान दें.

उम्मीद करता हूं कि आपको इस विषय के जरिए अपनी problem solve करने का जरिया मिल गया होगा. फिर भी अगर आप हमसे अपने कुछ विचार, सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स के जरिए हम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. धन्यवाद

Scroll to Top