गर्लफ्रेंड के दिल में अपने लिए इज्जत कैसे बनाये? 9 तरीके

अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी से प्यार और इज्जत की उम्मीद हर एक बॉयफ्रेंड या पति करता है. लेकिन इज्जत पाने के लिए सबसे जरूरी होता है इज्जत देना. अगर हम किसी को इज्जत देंगे ही नहीं तो सामनेवाले से हम कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वो हमें इज्जत करे.

आज का हमारा पोस्ट इसी विषय से संबंधित है और अगर आपके मन में भी यह सवाल आता है कि लड़की के दिल में respect कैसे बनाए? तो आज का यह पोस्ट आप लोगो के लिए ही हैं. इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनको follow करके आप लोग अपनी गर्लफ्रेंड के मन में अपने लिए भरपूर इज्जत बनाने में सफल हो पायेंगे.

तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते है कुछ खास तरीकों के बारे में. आज का पोस्ट बहुत ही मजेदार होने वाला है इसीलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े. वैसे यह भी एक गहरा सत्य है कि आज कल की दुनियां में ज्यादातर लड़के और लड़कियां पहले से ही अपने लिए अपने partner का चुनाव कर लेते हैं और गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के रिश्ते में बंध जाते हैं ऐसे में उन्हें चाहिए कि-

ऐसा क्या करें कि लड़की मेरी इज्जत करे?

गर्लफ्रेंड के दिल में अपने लिए इज्जत कैसे बनाये? 9 तरीके
गर्लफ्रेंड के दिल में अपने लिए इज्जत कैसे बनाये?

1. लड़की के प्यार को महसूस करें

अपनी चाहत के बारे में लड़कियां खुल कर नहीं बोलती वो आपसे क्या चाहती हैं, साफ-साफ कभी नहीं कह पाती. ये तो आपको खुद ही महसूस करना होता है कि आखिर उन्हें क्या पसंद है. क्योंकि आम तौर पर लड़कियां बेहद sensitive होती हैं और उन्हें अपने साथी से क्या चाहिए यह खुल कर कभी नहीं कहती.

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आप किमती तोहफे देकर अपनी गर्लफ्रेंड का दिल को जीत लेंगे तो आप गलत सोचते हैं. इसका मतलब यह है कि आपने लड़कियों के दिल को समझने में गलती कर दी है.

2. सबसे पहले आप उनकी इज्जत करें

हर लड़की चाहती है कि उसका प्रेमी या साथी दिल से उनकी इज्जत करे, केवल दिखावे के लिए नहीं. बनावटी व्यवहार को लड़कियां बखूबी समझ जाती हैं इस मामले में उनका दिमाग बहुत आगे रहता है.

कोई भी गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड से बस सम्मान चाहती है. उसके दिल की इच्छा होती है कि अगर आप उसे प्यार करते हैं तो उसका सम्मान करें, उनके सम्मान को ठेस न पहुंचाएं.

अब यह आपको खुद सोचना चाहिए कि आप किस प्रकार लड़कियों की respect करते हैं. अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड का सम्मान करेंगे तो जिंदगी भर वह आपको दिल से प्यार करेगी.

3. Emotional बने

आप लोगों को तो पता ही होगा कि लड़कियां काफी ज्यादा emotional होती हैं, और वो चाहती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड भी उकी feeling को समझे और उनकी कदर करे. लेकिन लड़के practical होते हैं और कई बार वह अपनी गर्लफ्रेंड की feelings को नहीं समझ पाते और उन्हें ignore कर देते हैं, जीससे जिससे को दुख होता हैं. वह चाहती हैं कि आप हर छोटी-बड़ी बातो में उनका साथ दें.

4. Care करे

हर लड़की चाहती है कि उसका बॉयफ्रेंड छोटी-छोटी बातो में हमेशा उसकी care करें. जब आप अपनी गर्लफ्रेंड की care नहीं करते तो उन्हें एहसास होता है कि शायद अब आपका प्यार उनके प्रति कम हो गया है, और इसीलिए अब आप उनकी care नहीं करते. प्यार को बरकरार रखने के लिए एक दूसरे के प्रति का care रहना जरूरी है.

5. गलती होने पर माफी मांगे

अगर आपसे किसी प्रकार छोटी या बड़ी कोई गलती हो गई हो और आपने अपनी प्रेमिका का दिल दुखा दिया हो तो आप उनसे माफी मांगने में पीछे ना रहें. क्योंकि माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता बल्कि प्यार और गहरा होता है. अक्सर बड़े दिल वाले लोग ही माफी मांगते हैं. सच्चे दिल से माफी मांगने वाले प्रेमी से लड़कियां बहुत खुश और संतुष्ट रहती हैं.

6. रिश्ते में ईमानदार रहें

सबसे जरूरी है कि किसी भी रिश्ते को लेकर आप ईमानदार रहें. अपनी गर्लफ्रेंड को कभी न धोखा दें और ना ही उससे कभी झूठ बोलें. अगर आप किसी ओर लड़की की तरफ attract होते हैं और इस बात को छुपाते हैं तो इससे एक न एक दिन आपके रिश्त में दरार आ ही जाएगी.

उसके बाद आपके पार्टनर को आप पर कभी भरोसा नहीं होगा. इसके अलावा अपने पार्टनर से कभी कीसी बात को ना छिपाएं छोटी बड़ी हर बात अपने पार्टनर से share करें फिर देखिए वो आपसे कितना प्यार करेगी.

7. दिखावा ना करे

कुछ लोगो की आदत होती है कि वे जितना प्यार नहीं करते, उससे ज्यादा प्यार का दिखावा करते हैं. प्रेम दिखाने की चीज नहीं होती यह तो महसूस किया जाता है. ज्यादातर लड़कियां प्रेम में दिखावा पसंद नहीं करतीं वे प्रेम को दिल में गहराई से महसूस करती हैं.

8. गर्लफ्रेंड के बातो पर भी ध्यान दें

इस बात का हमेशा ख्याल रहे कि आप जब भी अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहे हैं तो केवल अपनी बात ही ना सुनाएं. बल्कि जरूरी है कि आप उनके बातों को भी समझे.

9. Ego ना रखे

कुछ लड़के थोड़े ego में रहते हैं छोटी-मोटी बातों पर झगड़ा होने पर भी वे पहले झुकना पसंद नहीं करते, लेकिन आपको हमेशा ऐसा नहीं करना चाहिए. कभी-कभार आपको भी झुक कर उनसे बात करके झगड़े को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए.

निष्कर्ष:

हम आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा इस पोस्ट में हमने आपको सारे positive जानकारी दी है. अगर आप इन बातों का ध्यान रखके अपने रिश्ते में आगे बढ़ते हैं तो आपका रिश्ता कभी भी खराब नहीं होगा. इसीलिए आप लोग इन छोटी-छोटी बातों को जरूर ध्यान में रखे और अपने रिश्ते को एक नई दिशा दे.

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ share भी करें ताकि उन्हें भी पता चले कि वे अपने गर्लफ्रेंड के साथ किन बातों को ध्यान में रखकर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएं. आज के पोस्ट को हम यही पर समाप्त करते हुए यह दुआ करते हैं कि आप लोग अपनी गर्ल पार्टनर के दिल में इज्जत और प्यार बरकरार रखने में कामयाब हो पायें और आपका रिश्ता प्यार और मधुरता से हमेशा भरा रहे. खुश रहे, खुशहाल रहे.

Scroll to Top