आप गर्लफ्रेंड बनाने के लिए ये ध्यान जरुर रखे कि वर्तमान में आपका कोई गर्लफ्रेंड नहीं होनी चाहिए. कुछ लोगों का शौक होता है कि काफी गर्लफ्रेंड रखने से उनका प्रभाव या दोस्तों के बीच वे लव गुरु के नाम से जाने जाते है. लेकिन ये प्यार नहीं हो सकता क्योंकि प्यार का एहसास कुछ ओर ही होती है.
सबसे पहले आपको confident रहना जरुरी है. क्योंकि अगर आप confident नहीं बन पायेंगे तो सामने वाली लड़की पर impression नहीं पड़ेगा. जब भी आप सपनों की रानी के सामने आते हो तो आपका look और confident जमना चाहिये. Look मतलब आप कुछ अच्छे कपड़े या अच्छी सी style में present हो सकते है.
आप अगर direct उनको propose करेंगे तो बात बिगड़ सकती है. पहले उनसे दोस्ती करिए बाद में धीरे-धीरे उनको जानिए और उनको अपने करीब लेने की कोशिश करिए.
गर्लफ्रेंड बनने के 6 Simple तरीके | Girlfriend kaise banaye
1. गलत शब्दों का इस्तेमाल न करे
अगर आप वर्तमान में कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल या गाली जैसे गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते है तो आपको ये शब्द छोड़ने होंगे. क्योंकि लड़कियां इन शब्दों या गंदे विचार कभी स्वीकार नहीं कर सकती. आपकी भविष्य के संबंध के लिए ये जरूरी है कि आपकी भाषा में मीठी वाणी का इस्तेमाल करे.
2. आपको सम्मान करनी होगी
आपको सम्मान करना सीखना होगा. क्योंकि अगर आप लड़की या किसी की भी इज्जत करते है तो स्वाभाविक है वो भी आपकी इज्जत करेंगे. इसलिए आप खासकर लड़कियों की इज्जत करे. क्योंकि लड़कियां सम्मान को बहुत अहमियत देती है.
3. थोड़ी सी इंग्लिश बोलना आना चाहिए
अगर आप पढ़े-लिखे है और थोड़ी सी भी इंग्लिश बोलने की जानकारी है तो उन शब्दों को बीच-बीच में बोल सकते हो. जैसे ” good morning ‘ have a wonderful day, thanks, its my pleasure, so beautiful”. इसके अलावा ओर भी काफी शब्द हैं जो बोलने से impression काफी जमाया जा सकता है. और एक बात तो आपको भी पता होगा कि proposing word I Love You भी इंग्लिश में होता है.
4. अपनी भावनाओं को जाहिर करे
अगर आप किसी लड़की को चाहते हो तो यकीनन वो खूबसूरत भी होगी. या फिर उनका व्यवहार भी काफी अच्छा होगा. तो इस बात का उस लड़की को पता होना जरूरी है. और ये बात आप उनको महसूस करा सकते हो.
उदाहरण के लिए : उनकी तारीफ करे, हाँ एक बात और कि लड़कियां तारीफ से काफी खुश होती है, तो ये formula भी अपनाना जरूरी है. तारीफ के लिए आप उनको बोल सकते हो ” आप काफी अच्छी लग रही हो आज, looking beautiful, आप दिल से काफी अच्छी हो”.
5. सहायता करे
अगर वो आपकी classmate है तो आप उनकी class में किसी विषय या काम में सहायता कर सकते हैं, या notes बनने के लिए मदद कर सकते है. जिससे वो आपके काफी करीब आएगी.
6. शर्माना नहीं है
अगर आप सरमिले है तो आप को थोड़ी सी सरम तो त्यागनी होगी. मेरे कहने के मतलब है कि आपको बेसरम भी नहीं बनना है आप सिर्फ इतनी सरम रखिये जितनी जरुरत हो.
लड़की को गर्लफ्रेंड बनाने के 4 Smart तरीके | Kisi bhi ladki ko apne girlfriend kaise banaye
1. उसे impress करें
सबसे पहले जब भी किसी लड़की से आप मिलते हैं तो अपने चेहरे पर एक cute सी smile जरूर रखे और लड़कियां शायरी पसंद करती हैं, इसलिए अक्सर उन्हें उनकी खूबसूरती पर कोई शायरी सुनाते रहे. ऐसा करते रहने से वो जल्द ही आपके प्यार में पागल हो जाएगी. फिर जब आप उनसे बात करना शुरू करते हैं तब उनकी आँखों से आंखें मिलाकर ही बात करें, इससे लड़कियां impress होती हैं. और आपके लिए उनके मन में positive things active हो जाएगी.
एक बात और जब भी आप उनसे मिलने जाते हो तो ये जरूरी है कि आप भी attractive दिखो और उनसे प्यार से बात करो, जो भी बात करोगे. आप जब भी उनसे मिले उन्हें ‘ Hi या Hello जरूर करे और shake hand करना न भूले, इससे अपनापन बढ़ता है.
लड़कियों को अच्छी personality वाले लड़के बहुत अच्छे लगते हैं, इसलिए जैसे भी संभव हो exercise करके अपने आपको healthy, fit और active रख कर अपनी body को attractive बनाए. इससे लड़कियां आपको देखते ही impress हो जाएगी.
अब वो आपकी दोस्त भी जरूर बन गई होगी. इसलिए जब उन्हें कोई भी समस्या हो या किसी भी matter में उसे आपकी मदद चाहिए हो तो उनकी सहायता करनी चाहिए, इससे उनके दिल में कही न कही आपके लिए एक soft corner बन जाता है.
2. हमेशा उनके संपर्क में रहे
अगर अप एक ही class में है तो उनकी पढ़ाई में या notes बनाने में मदद करते रहें. ऐसा करने से आप उनके और भी करीब आते जायेंगे. अगर वो खुद पढने में आपसे तेज है और अब आप सोच रहे हो कि ‘ अरे मैं क्या उसकी मदद करूँगा notes बनाने में, वो तो खुद topper है.
तो आप कुछ न कुछ पूछते रहे, कभी हंसी मजाक में उसे अपनी assignment करने के लिए कहे, और request करे. जब लड़का एक लड़की के आगे please please करता है तो उसे बहुत अच्छा लगता है. इससे एक तो आपकी assignment बन जाएगी और दूसरी वो आपके बारे में सोचने को मजबूर हो जाएगी.
अगर आपके पास मोबाइल है और उस लड़की के पास भी है तो अक्सर उसको funny message या love message या friendship message भेजते रहे. ऐसा करने से आप उनकी यादों में बने रहेंगे और वो आपके बारे में ज्यादा सोचने लगेगी. Friendship या velentine day को उन्हें हमेशा wish करे और एक प्यारा सा gift जरूर दें. ऐसा करना नजदीकी बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है.
हमेशा उनको respect दें, इससे आप उनकी नजरों में एक अच्छे लड़के बने रहेंगे, जो लड़की पटाने के लिए बहुत ही जरूरी है. या फिर उनको आप अपने दिन की शुरुआत में एक मस्त good morning message भेजा करें. रात को सोने से पहले एक प्यारा सा good night message भेजकर भी आ उन्हें impress लार सकते हैं.
3. Be stylish and हिम्मतवाला
लड़कियां क्या पसंद करती है? लड़की फिल्मों की शौकीन है तो उसे films के बारे में बातें करें. इससे वो आपसे अपनी feeling बांटकर खुश और impress होगी. लड़कियों से उसी विषय पर बात-चित करो जिस में उसे बात करने में मजा आए, इससे वो आपसे बहुत समय तक बात कर सकती है और आपकी दोस्ती प्यार में भी बदल सकती है.
लड़कियां डरपोक लड़कों को बिलकुल भी पसंद नहीं करती है इसलिए आप डरना छोड़ दें और लड़कियों से निडर की तरह react करें. वैसे भी उन्होंने आपको खा नहीं लेना. अगर लड़की आपसे कुछ मांगे तो उसे जरूर पूरा करने की कोशिश करें, इससे लड़कियां आपसे इतनी impress होंगी जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
Note – पर इस बात का भी ध्यान रहे कि कही ऐसा न हो कि वो सिर्फ अपने फायदे के लिए दोस्ती करके हर दिन आपका कुछ न कुछ खर्चा करवा रही है. अगर लड़की ऐसा करती है तो आपको जल्दी से जल्दी उस लड़की के चक्कर से निकल जाना चाहिए. जो लड़की पैसों के लिए आपके साथ है या आपसे प्यार से बात करती है, उससे आपको कुछ नहीं मिलने वाला.
4. Special day को special बनाओ
Birthday special – उनका जन्मदिन कभी न भूले और जन्मदिन वाले दिन उन्हें कोई beautiful gift जरुर दें, या एक rose. उन्हें जन्मदिन पर सबसे पहले आप wish करें, इससे वो आपको कभी नहीं भूल पायेगी. और special उनके birthday पे आप उनको उनके nickname से जरूर बुलाए इससे वो आपको अपना special friend मान के treat करेगी.
ये सब करने से लड़की आपसे पूरी तरह impress हो जाएगी, फिर आप कोई अच्छा सा मौका देख कर उसे indirectly बोलो कि आप उसे पसंद करते हो, और देखो वो आपकी उस बात पर कैसा response करती है. अगर सब कुछ positve रहता है और उसका reply भी ठीक रहता है तो अब आपको और देर नहीं करनी चाहिए. कोई अच्छा सा अवसर देखो और उसको propose कर दो.
ज्यादा सोचों मत, जो होगा देखा जायेगा. ऐसा बिलकुल मत सोचों कि अगर उसे आपकी ये बात बुरी लग गयी तो कही वो बात करना न छोड़ दे, क्योंकि अगर आपने propose नहीं किया तो वो लड़की समझ जाएगी कि आप में अपने दिल की बात कहने की भी हिम्मत नहीं है, और यकीन मानिये, लड़की ऐसे लड़के से ज्यादा देर तक दोस्तीनहीं रखती.
एक secret share कर रहा हूं – लड़की को सोचना है, जिस इंसान में अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं है, उससे वैसे भी कुछ होने वाला नहीं है, तो ऐसे लड़के से दोस्ती रखने का क्या फायदा. और मान लो उसने आपसे दोस्ती रखी भी तो वो सिर्फ formality के अलावा कुछ नहीं होगा. हो सकता है कुछ लड़कियां आपका फायदा भी उठाये. इसलिए अगर आप लड़की को चाहते हो तो उसे propose कर डालो.
इसे भी पढ़ें-
- Online Girlfriend कैसे बनाये? Internet पर GF कैसे बनाये?
- लड़कियों से दोस्ती करने के उपाय
- लड़कियाँ लड़कों को कब पसंद करती है?
- लड़की को इम्प्रेस कैसे करें? 7 जबरदस्त टिप्स