गर्लफ्रेंड का गुस्सा कैसे शांत करें? GF गुस्से में हो तो क्या करे?

गर्लफ्रेंड का गुस्सा कम करने के लिए आपको समझना होगा की GF आपसे किस बात से रूठी हुयी हैं आपको गर्लफ्रेंड का गुस्सा होने का कारण पता हो चाहिए. गर्लफ्रेंड गुस्सा क्यों करती हैं और गर्लफ्रेंड का गुस्सा होने का कारण क्या हैं इन सभी बातों को आप इस आर्टिकल में जानने वाले हैं. तो चलिए GF का गुस्सा कम करने का उपाय जानते हैं.

Girlfriend naraj ho to kya kare?

गर्लफ्रेंड का गुस्सा शांत करने के लिए सबसे पहले गर्लफ्रेंड के गुस्सा होने का कारण पता करना होगा.क्योंकि जब तक आपको नारजगी का कारण पता नहीं चलेगा तब तक आप गुस्सा शांत नहीं कर पाएंगे. अगर आपको उसके गुस्से का कारण पता नहीं हैं तो उसके फ्रेंड से पता करें की असल में गुस्से का कारण क्या हैं.

एक बार आपको गर्लफ्रेंड के गुस्सा होने का कारण पता चल जायेंगा उसके बाद कई तरीको से गर्लफ्रेंड का गुस्सा कम कर सकते हैं. नीचे के आर्टिकल में गर्लफ्रेंड का गुस्सा कम करने का उपाय बता रहे हैं जिसे जरूर ट्राई करना चाहिए.

1. इमोशनल हो जाए

ज्यादात्तर लड़की अपनी बॉयफ्रेंड से इमोशन से जुडी होती हैं वो आपको लेकर काफी serious होती हैं. ऐसे में जब गर्लफ्रेंड के गुस्सा होने का कारण पता चल जाये तो आपको इमोशनल हो जाना हैं और उससे माफ़ी माग लेना हैं. इस तरह गर्लफ्रेंड भावुक होकर तुरंत मान जायेगी.

2. फनी शायरी कहे

आपकी गर्लफ्रेंड चाहे कितनी भी गुस्से में क्यों न हो आपके फनी शायरी कहने से gf हंस देगी और फिर आपका काम बन जाएगा. दोस्तों लड़कियों को शायरी बहुत पसंद होती है ऐसे में जब आपकी gf gussa करती है तो आपको फनी शायरी जरुर कहना चाहिए.

3. गुस्से की तारीफ करे

अक्सर लोग यही गलती करते है कि गुस्से वाले इंसान को भी गुस्से से ही जवाब देते है. यदि आपपे कभी कोई गुस्सा करता है तो आप प्यार व language के स्टाइल में जवाब देकर देखिये. वो इंसान तुरंत विनम्र हो जाएगा जो आपपे गुस्सा कर रहा है.

यही चीज आपको अपनी girlfriend पर भी करना है. यदि आपकी gf गुस्सा करती है तो आप गुस्सा मत कीजिये बल्कि आप उसे प्यार से जवाब दीजिये बल्कि आप gf के gussa का तारीफ कीजिये.

जैसे – तुम गुस्से में एकदम पटाखा लगती हो, और gf की चमचागीरी करना शुरू कर दे हर चीज का तारीफ करे चमचागिरी करने का भी एक स्टाइल होता है जो चेहरे और बॉडी language मिलकर attraction पैदा करता है.

4. गलती स्वीकार करे

कई बार आपकी गलती गर्लफ्रेंड का गुस्सा करने का कारण बनता है जो आपकी हरकते गर्लफ्रेंड को अच्छी नहीं लगती है और आप अपनी गलती मानने को तैयार नहीं होते है. जिसकी वजह से gf gussa करती है.

प्यार में अगर कोई गुस्सा करता है तो वो अपना ही समझकर करता है गुस्सा तो अपनों से ही करते है. ऐसे में जब ऐसे में जब आपकी girlfriend gussa करती है तो आपकी गलती नहीं होने पर भी आप sorry बोलिए माफ़ी मागने से कोई छोटा नहीं होता है जब प्यार से gf से अपनी गलती का माफ़ी मागेगे तो उसका गुस्सा जरुर शांत हो जाएगा.

5. अकेला छोड़ दे

अगर आपकी गर्लफ्रेंड नहीं मान रही हैं आपकी काफी प्रयास करने के बाद भी गर्लफ्रेंड का गुस्सा कम नहीं हो रहा हैं तो उसे कम समय के लिए अकेला छोड़ देना चाहिए.

6.चॉकलेट गिफ्ट करें

चॉकलेट लडकियों को बहुत पसंद होती हैं अगर आप किसी लड़की को चॉकलेट देते हैं तो वो शायद ही मना करेगी. आपनी गर्लफ्रेंड का गुस्सा शांत करने के लिए चॉकलेट बहुत अच्छा उपाय हैं इसे खाने के बाद उसका मुड़ जरूर ठीक हो जायेगा.

7. शरारत करें

रिलेशनशिप को और गहरा करने के लिए आप दोनों के बीच शरारत होना एक अच्छा उपाय हैं गर्लफ्रेंड से शरारत करने से आप दोनों के बीच प्यार बढेगा.

8. उसके ऊपर गाना गाए

यह उपाय करने से गर्लफ्रेंड का गुस्सा चुटकियों में शांत कर सकता हैं गर्लफ्रेंड का गुस्सा शांत करने के लिए आप उसकी नाराजगी पर फनी गाना गाए, यह उपाय करने से वो हस पड़ेगी और उसका गुस्सा तुरंत शांत हो जायेंगा.

सलाह –

आज हम आपको Gf ka gussa kaise shant Kare के बारे में बताये हैं आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अपनी गर्लफ्रेंड का गुस्सा शांत करने के लिए इस उपाय को जरूर अपनाये इस आर्टिकल को पढने के बाद अपने मित्रो के साथ शेयर करना न भूले.

Scroll to Top