प्यार में हर लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से यही चाहता है कि वो उसको कदर करे, उसको अहमियत दे इसके लिए हर boyfriend अपनी गर्लफ्रेंड के लिए बहुत कुछ करते है इसके बावजुद भी कुछ बॉयफ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड से importance बिलकुल भी नहीं मिलता है.
गर्लफ्रेंड से importance न मिलने का सबसे बढ़ा कारण आपकी हरकते है ऐसे बहुत से गर्लफ्रेंड – बॉयफ्रेंड के रिश्ते होते है जो आपस में एक दुसरे को पूरा value देते है, गर्लफ्रेंड ko apni value kaise samjhaye उनको कोई जरूरत नहीं पड़ता है ज्यादात्तर हर लड़के अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐसी बहुत सी गलतिया करते है जिसकी वजह से girlfriend value नहीं देती है.
गर्लफ्रेंड आपको समझे इसके लिए गर्लफ्रेंड को प्यार से बुलाने वाले नाम जानना चाहिए. गर्लफ्रेंड से value पाने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा तभी आप गर्लफ्रेंड से value पाएगें इसके लिए आपको क्या करना होगा आज के इस पोस्ट गर्लफ्रेंड ko apni value kaise samjhaye के बारे में हर एक टिप्स आपको बताने वाले है. जाने गर्लफ्रेंड को अपनी value कैसे समझाए.
गर्लफ्रेंड आपको अहमियत क्यों नहीं देती है
गर्लफ्रेंड को अपनी value कैसे समझाएं (gf ko apni value kaise samjhaye) जानने से पहले गर्लफ्रेंड आपको value क्यों नहीं देती है समझना जरुरी है, प्यार सभी करते है गर्लफ्रेंड सभी बनाते है पर इन सबके बीच आप ऐसी सी गलती करते चले जाते है जिसके कारण गर्लफ्रेंड आपको तनिक भी value नहीं देती है.
आपकी गर्लफ्रेंड कोई परवाह नहीं करती है और आप उसे टूट के प्यार करते है अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाते है और गर्लफ्रेंड से हमेशा चिकपे रहते है आप पूरी तरह अपनी गर्लफ्रेंड को value देते है अपनी सभी भावनाओं को अपनी गर्लफ्रेंड से share करते है.
प्यार में अपनी भावनाओं को गर्लफ्रेंड से बताना सही है लेकिन आपको उन्ही गर्लफ्रेंड से share करना चाहिए जो आपकी कदर करती हो आपकी बातों को ध्यान से सुनती हो गर्लफ्रेंड आपको value क्यों नहीं देती है इसके मुख्यत 4 वजह है जिसके कारण value नहीं देती है वो कौन से है आईये जानते है.
” भले ही आप अपनी गर्लफ्रेंड से बहुत प्यार करते है पर इन सबके बीच आप अंधे बिलकुल भी न बने आपकी भावनाओं को वो ही समझेगी आपको वो ही value देगी जो आपसे सच्चा प्यार करती होगी. “
यह 4 गलती करने से गर्लफ्रेंड आपको importance नहीं देती है
1. गर्लफ्रेंड बनाने के बाद आप अपनी जरुरी से जरुरी काम को छोड़कर गर्लफ्रेंड से बात करने के लिए हमेशा ready रहते है गर्लफ्रेंड के लिए हर वक़्त available रहते है.
2. गर्लफ्रेंड से value न मिलने का सबसे बढ़ा कारण कि बॉयफ्रेंड खुद को कंट्रोल कर नहीं पाते है वे अपनी गर्लफ्रेंड को तनिक भी तड़पाते नहीं है.
3. अपनी गर्लफ्रेंड से हर वक़्त रोमांटिक बाते ही करते है.
4. आप दिन में कई बार phone call, मैसेज करते है.
गर्लफ्रेंड को अपनी अहमियत कैसे समझाए
आपकी girlfriend aapko kyu importance nahi deti hai बताने के बाद अब आपको बता रहे है, हर लड़का चाहता है कि उसकी भी एक गर्लफ्रेंड हो जो उसे खूब प्यार करे उसकी हर बात माने उसकी इज्जत करे पर ऐसा नहीं होता है. गर्लफ्रेंड को अपनी value समझाने के लिए आप बहुत कुछ करते है.
पर कोई फायदा नहीं होता है गर्लफ्रेंड को अपनी value समझाने के लिए आपको खास तरीके को अपनाना चाहिए जो हर लड़का इसे जानता है सबसे पहले गर्लफ्रेंड को अपनी value समझाने के लिए अपने बात करने के style को चेंज करना होगा इसके अपने को स्मार्ट और सुन्दर बनाये इतना करने के बाद खुद को होशियार बनाये.
गर्लफ्रेंड से ज्यादा चिपके न रहे हर वक़्त गर्लफ्रेंड से बात न करे गर्लफ्रेंड के लिए हमेशा फ्री न रहे गर्लफ्रेंड की हर बात न माने गर्लफ्रेंड से कुछ टाइम बात करना बंद कर दे. अपनी गर्लफ्रेंड को बार – बार न मनाये गर्लफ्रेंड की सुन्दरता पर मोहित न हो खुद को कण्ट्रोल करे गर्लफ्रेंड को छुए नहीं गर्लफ्रेंड पास आती है तो भी खुद पर कंट्रोल करके रखे.
“ गर्लफ्रेंड को अपनी value समझाने के जो तरीके आपके साथ नीचे के आर्टिकल में share कर रहे है इसको अपनी गर्लफ्रेंड पर अपनाने से लाइन पर आ जाएगी वो खुद ही आपसे बात करने का कोई ना कोई बहाना बनाती रहेगी. “
गर्लफ्रेंड को अपनी importance समझाने के तरीके?
गर्लफ्रेंड को अपनी value समझाने के लिए आपके पास बेस्ट टिप्स व तरीके होना चाहिए तभी अपनी गर्लफ्रेंड को value समझा पायेगे, ज्यादात्तर लडकियाँ अपने bf को उनके कुछ गलतियों के कारण value नहीं देती है गर्लफ्रेंड को अपनी value समझाने के बेस्ट तरीका आपको बता रहे है जिसे अपनाने के बाद आपकी गर्लफ्रेंड सच में आपको value देने लगेगी.
- जब गर्लफ्रेंड आपको value ना दे तो 3 दिन आप phone call, chat करना बंद कर दे वो खुद ही आपसे contect करेगी यदि 3 दिन में गर्लफ्रेंड ना करे तो कुछ दिन और रुके.
- खुद को busy रखे अपने चेहरे पर पैसे खर्च करे खुद को स्मार्ट बनाये और गर्लफ्रेंड से ज्यादा बात करना बंद करे गर्लफ्रेंड आपसे बात भी करने की कोशिश करे तो करे पर थोडी सी बात करे.
- अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार भरी बातें करना बंद करें अपनी भावनाओं को कहना बंद करें इस समय अपने friend के साथ ज्यादा समय व्यतीत करे इससे गर्लफ्रेंड को जलन होगी.
- उसके सामने खुद को busy और important फील कराएं.
- आप एक बार उसे phone call, मैसेज करे रिप्लाई आये तो बात करे वो भी थोड़ी सी बात करे, अगर आपकी गर्लफ्रेंड करे तो 2 से 3 बार रिंग आने के बाद रिप्लाई दे आपका conversion दो मिनट का ही होना चाहिए.
“ यदि आप किसी लड़की से प्यार करते है और आपकी गर्लफ्रेंड बन जाती है तो आपको value दिल से प्यार करने वाली गर्लफ्रेंड ही समझेगी जो गर्लफ्रेंड आपको value न दे आपकी बातों को न सुने ऐसी गर्लफ्रेंड आपके साथ टाइम पास करती है. “
सलाह –
यह 4 गलती करने से गर्लफ्रेंड आपको value नहीं देती है के बारे में आपको पूरी तरह बता दिया है उम्मीद है दोस्तों गर्लफ्रेंड ko apni value kaise samjhaye आर्टिकल आपको पसंद आया होगा किसी भी लड़की भी लड़की के प्यार में आप इस कदर न डूब जाएँ की बाकि दुनियां फीकी लगने लगे उसके सिवा भी आपकी दुनियां है.
जब आपको लगने लगे की मेरी गर्लफ्रेंड मुझे तनिक भी समय नहीं दे रही है हर एक बात पर दिल तोड़ रही है तो आपको भी उसके लिए अपना दिल दुखाने की जरूरत नहीं है आप क्यों ऐसे लड़की के पीछे भाग कर अपनी लाइफ खराब कर रहे है आगे बढिए और जिन्दगी को हसीं खुसी जियें.