घर बैठे Online Shopping कैसे करें? Online Shopping करने का समार्ट तरीका

घर बैठे Online Shopping कैसे करें? Online Shopping करने का समार्ट तरीका

आज के हमारे इस आर्टिकल का विषय है घर बैठे online shopping कैसे करें? Online shopping kaise kare? आज कल दुनिया इतनी उन्नत बन चुकी है कि हर किसी के पास आज कल अपनी जरूरतों के सामान को खरीदने के लिए बाजार जाने का बिलकुल भी समय नही है. ऐसे में उनकी जरूरतों के सामान को खरीदने का सबसे सर्वोत्तम विकल्प है – online shopping.

लेकिन हर किसी को यह पता नहीं होता कि online shopping kaise kiya jata hai? इसीलिए हम अपने इस आर्टिकल के जरिए आप लोगों को इस बात की जानकारी देना चाहते है कि online shopping कैसे किया जाता है? ताकि आप लोग भी online shopping करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सके और अपने समय को भी बचा सके. तो चलिए जान लेते है कि online shopping करने के कौन-कौन से तरीके है?

लेकिन उससे पहले चलिए हम यह जान लेते है कि हमे online shopping क्यों करना चाहिए? वैसे तो online shopping करने के बहुत सारी वजह है लेकिन उन वजहों में से हम कुछ जरूरी वजहों के बारे में हम आपको बताना चाहते है.

घर बैठे online shopping कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

1. Time की बचत होती है

अगर हम कुछ सामान लेने के लिए market में जाते है तो हमारा आधा दिन उसी में निकल जाता है और अगर market दूर में हो तो हमारा पूरा दिन भी marketing में ही निकल सकता है.

लेकिन अगर हम उन्ही सामानों को online से खरीदें तो हमारे time की काफी बचत होती है.

2. मेहनत नहीं लगती

Market जाकर shopping करने के मुकाबले online shopping करने से हमें बहुत काम मेहनत करनी पड़ती है.

तो हमे लगता है कि market जाकर shopping करने से कई ज्यादा better option है online shopping करना.

3. पैसो की बचत होती है

आप लोगो को यह तो पता ही होगा कि online पर shopping करने से हमे almost हर एक चीज में discount मिलता है.

ऐसे में हमारे पैसो की काफी बचत हो जाती है.

4. चीजें perfect मिलती है

Online shopping के जरिये हम जो भी चीज खरीदते है वह चीज बिलकुल सही और perfect होती है. ऐसे में हम ठगते नहीं है और जितना भी पैसा payment करते है उतने पैसे को हम चीजों के माध्यम से वसूल कर लेते है.

5. कोई निर्धारित समय नहीं होता

अगर हमे किसी सामान को खरीदने के लिए market जाना पड़ता है तो हमे उसी समय पर जाना होता है जब वह सामान market में मिले लेकिन अगर उसी चीज को हम online ख़रीदे तो दिन हो या रात हो, सुबह हो या शाम हो किसी भी time हम उस सामान को खरीद सकते है.

ऊपर आप लोगो ने यह पढ़ा कि online shopping करने के कौन-कौन से फायदे है. तो चलिए साथ-साथ अब हम यह भी जान लेते है कि online shopping करने के best website कौन-कौन से है.

  • Amazon
  • Flipcart
  • Snapdeal
  • OLX
  • Naaptol
  • Homeshop18

Online shopping करने के लिए सबसे पहले आपको उस website पर अपना नाम resister करना होगा जिस website से आप shopping करने वाले है. इसके लिए सबसे पहले आपको उस website को open करना होगा.

Website open हो जाने के बाद आप अपने सामान को search करना होगा जब आप search करोगे तब आपको बहुत सी variety का एक ही product दिखाई देगा.

और सबका price अलग-अलग होगा. उन products में से आपको एक product choose करना होगा जिस product को आप खरीदना चाहते हो और जो आपके budget के हिसाब से match करता है.

जो product आपको पसंद आ जाये उस product पर आपको click करना है. जब आप उस product पर click करोगे तब आपके सामने BUY NOW का एक button show करेगा.

अब आपको उस button के ऊपर click करना है. Click करने के बाद आपके सामने जो एक form आएगा उस form को आपको fill कर देना है. हम आपको यह बता दें कि आपको ज्यादा कुछ नहीं बल्कि Name, phone number, address, pin-code ही उस form में भरने की जरूरत पड़ेगी.

उसके बाद आपके registered mobile number पर एक OTP (one time password) आएगा उस password को आपको enter कर देना है. उसके बाद आपका registration complete हो जायेगा.

Payment कैसे करें? How to do payment?

Online shopping करने के लिए हमारा यह जान लेना बहुत जरूरी है कि online shopping करने पर हमे कैसे payment करनी पड़ती है. देखिये दोस्तों online में shopping करने से आपके पास payment करने के mailnly 4 options होते है जैसे-

  1. COD (cash on delivery)
  2. Debit card
  3. Net banking
  4. Credit card

यह 4 options है आपके पास payment करने के. इन चारो options में से आप किसी भी option को choose कर सकते है और oline shopping का लाभ उठा सकते है.

Delivery कैसे लें?

जब आप order कर देंगे तब delivery boy आपके घर आकर आपका सामान पंहुचा जायेगा. लेकिन आपको ध्यान रखना है कि आपका दिया हुआ address और PIN number सही होना चाहिए.

Order कर देने के बाद आपको delivery को लेकर बिल्कूल tension लेने की जरूरत नहीं है. बस आप लोग order सही से कर दीजिये और बाकि सब कुछ उन पर छोड़ दीजिये.

Product को cart में कैसे add करें? How to add product in cart?

अगर आपको कोई चीज पसंद आ गयी है तो उस चीज को पहले ही अपने लिए बिलकुल book करके रख लेना बहुत जरूरी है.

आप लोगो को अगर कोई चीज पसंद आ जाती है तो आप लोग उसको cart में add करके अपने लिए रख सकते है ताकि उस सामान को और कोई खरीद न सके.

किसी भी चीज को cart में add करने के लिए उस सामान के ऊपर click करिये. Click करने के बाद आपके सामने एक दो box आएंगे एक में लिखा होगा Book Now और एक box में लिखा होगा Add to Cart.

तो आप लोगो को Add to Cart में click करना है. ऐसा करने के बाद आप लोगो का सामान cart में add हो जायेगा. सामान को cart में add करते time quantity सही लिखे यानि कि आपको जितना सामान चाहिए उतना add कर दे.

Order cancel कैसे करें? How to cancel order?

Order cancel करने के लिए आपको login करने के बाद My Order में enter करना होगा. My Order में जाकर आप कभी भी अपने order को cancel कर सकते हो.

Online shopping kaise kare? इन दिनों online shopping यानि internet द्वारा चीजों को खरीदने का चलन बड़ी तेजी से बढ़ा है. यह जहां आसन होता है, वही इससे समय और पैसे की भी बचत हो जाती है. खासकर त्यौहार के मौसम में तो online shopping के लिए offers का ढेर लगा रहता है.

लेकिन online shopping को Smartly Handle करना भी बेहद जरूरी है, वरना मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

Smart Shopping कैसे करे? Smart Idea In Hindi

Shopping करते समय हम अक्सर ऐसी ग़लतियाँ कर बैठते है, जो वास्तविकता में तो हमें आकर्षित करती है, लेकिन सही मायने में ये ग़लतियाँ हमारे बजट और बचत को पूरी तरह से बिगाड़ देती है.

सही मायने में कहा जाए तो shopping से संबंधित गलत आदतों का सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है. आज हम इसी विषय में बात करेंगे कि कैसे हमारी गलत आदतों के कारण shopping करना नुकसानदायक हो सकता है.

Shopping कैसे करे?

1. थोक में shopping करने से बचे

थोक में खरीदारी करने पर समान कम कीमत में तो मिल जाता है, लेकिन ये आइडिया हर समान पर लागू नही होता. किराने की खरीदारी या फल-सब्जियां खरीदते समय हम बचत करने के लालच में समान थोक में खरीद लेते है, लेकिन उन चीजों को ज्यादा समय तक store नही किया जा सकता, इसलिए लालच में आकर food items को थोक में खरीदने से बचे.

सुझाव – थोक में सिर्फ वही समान खरीदे जो लंबे समय तक खराब ना हो, जैसे – साबुन, डिटरजेंट आदि. थोक में खरीदारी करते समय समान की क्वालिटी से कोई समझौता ना करे.

समान की expiry date जरूर check कर ले. फल और सब्जियां थोक में खरीदने से बचे, क्योंकि ये जल्दी खराब हो जाते है.

2. Online shopping करने पर लगने वाले Shipping charge

online retailers अपने ग्राहक को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर तरह-तरह की योजना निकालते रहते है. इन योजनाओं के साथ वो extra shipping charges भी लेते है.

एक prescribed amount से ज्यादा का समान खरीदने पर shipping charge नही लिया जाता.

ये shipping charge 40 से 100 रुपए तक का होता है. Online customers shipping charges से बचने के लिए कुछ अनावश्यक समान भी खरीद लेते है, जिसका अनावश्यक बोझ उनके बजट पर पड़ता है और फ़िज़ूलखर्ची भी बढ़ती है.

सुझाव – Online shopping करते समय ऐसी वेबसाइट से products खरीदे जहां shipping charges ना देना पड़े. Order final करने से पहले 3-4 वेबसाइट पर जाकर check करे कि किस वेबसाइट पर कितना shipping charge है, जहां पर free delivery हो या कम से कम shipping charge हो, वही से order final करे.

Shipping charge बचाने के चक्कर में अनावश्यक समान ना खरीदे.

3. Sell में shopping करना

OFF season में या त्यौहार के समय में sell की भरमार रहती है. दुकानदार ज्यादा profit कमाने और अपना बचा हुआ stock खत्म करने के लिए ग्राहक को भारी sell, 60-80% OFF या BUY ONE GET TWO का offer देता है.

ऐसी sell में खराब समान ज्यादा होता है. ग्राहक भी sell और बचत की लालच में आकर इस तरह की shopping करना पसंद करते है, जिससे अनावश्यक फ़िज़ूलखर्ची बढ़ता है.

सुझाव – sell में खरीदारी करते समय जल्दबाज़ी ना करे. पैसा देने से पहले समान/कपड़ों को अच्छी तरह से check करे. ध्यान रखे, sell में खरीदा हुआ समान/कपड़े वापिस नही होते, इसलिए सोच समझकर shopping करे.

लालच में आकर अनावश्यक चीजों की shopping करने से बचे. Sell के दौरान समान की quality check करना ना भूले.

4. Credit Card/Debit Card के जरिए shopping करना

Shopping के दीवाने हमेशा shopping के दौरान अपने Credit Card/Debit Card का इस्तेमाल करते है. जब मन चाहा तब shopping कर ली, पर इस card से shopping करने से सबसे ज्यादा profit उस card की कंपनी को होता है. Credit card पर limited shopping कर सकते है. 

Shopping के बाद एक limit के अंदर उस amount को credit card कंपनी में जमा करना पड़ता है.  अगर limited समय के अंदर amount नही जमा कर पाते है तो उस amount पर penalty भी देनी पड़ सकता है, जो एक ग़ैरज़रूरी खर्च है, जिसका असर ग्राहक के बजट पर पड़ता है.

सुझाव – Credit card/debit card से payment करने के बजाय cash में payment करे. सिर्फ उतनी ही shopping करे जितनी जरूरी हो. Credit card/debit card इस्तेमाल तभी करे जब बहुत जरूरी हो.

5. Store Loyalty Program

ज्यादातर branded stores अपनी बिक्री बढ़ने के लिए बमपर sell के साथ Store Loyalty Program का offer भी है. इस प्रोग्राम के तहत वो ग्राहक का registration करने के लिए उनसे fees charge करते है और ग्राहक भी बार-बार लगने वाली sell के लालच में ऐसे प्रोग्राम का हिस्सा बनाने के लिए तैयार हो जाते है. 

ऐसे Store Loyalty Program का हिस्सा बनाने के 2 नुकसान होते है, पहला- extra registration fees देनी पड़ती है, दूसरा – ये जरूरी नही की ग्राहक हमेशा उसी store या brand का समान खरीदे, लेकिन छोटे-छोटे discount या cashback के लालच में वो उस store/brand का समान खरीदने लगते है.

सुझाव –  Store Loyalty Program का हिस्सा बनाने से पहले सुनिश्चित कर ले कि कोई registration fees या extra amount तो नही देना है. अगर extra payment करनी है, तो उस Store Loyalty Program में अपना नाम register ना कराए.

ऐसे store ग्राहक को समय-समय पर मैसेज के जरिए सूचित करते है. उनके बहकावे में आकर फ़िज़ूलखर्ची करने से बचे.

6. Reward points

Designers stores और brands अपने ग्राहक को लुभाने के लिए और profit कमाने के लिए reward points की schemes देते है.

जिसका सीधा असर ग्राहक की जेब पर पड़ता है. इस schemes को मुताबिक store एक fixed amount से ज्यादा shopping करने पर reward points देते है.

लेकिन इस reward points का लाभ ग्राहक को अगली बार की shopping कर मिलेगा, वो भी इस term and condition के साथ आपको निर्धारित तारीख-महीने के अंदर ही shopping करनी होगी, नही तो आपके points waste हो जाएँगे.

छोटी-सी बचत करने के लालच में ग्राहक पहली बार तो इस तरह के reward points लेने को तैयार हो जाते है, पर जरूरी नही की भविष्य में वो उस store से shopping करे.

सुझाव – ये reward points एक big amount पर shopping करने पर मिलते है, जिससे अनावश्यक खर्च बढ़ता है. इस scheme के तहत अक्सर reward points waste हो जाते है, इसलिए ऐसी scheme के दौरान खरीदारी ना करे.

एक बार में ज्यादा खर्च होने पर ये भी जरूरी नही कि अगली बार ग्राहक उसी दुकान या store से खरीदारी करे.

Online सामान खरीदने से पहले इन बातों का खयान रखे

1. सावधानी बरते

कई लोग online shopping करते हुए धोखाधड़ी का शिकार भी हो जाते है, वैसे अगर आप अच्छी और Popular Website से Shopping कर रहे है, तो आपको डरने की कोई जरुरत नहीं, लेकिन फिर भी कुछ जरूरी बातों ध्यान रखे, ताकि आपका सामना और पैसे दोनों सुरक्षित रह सके.

2. सामान कि Warranty और Guarantee जरुर देखे

Online shopping करते समय Warranty और Guarantee देखना कभी ना भूले. जब भी कोई Product ख़रीदे, तो उस Product से जुड़ी सारी information ले लें.

जैसे – Warranty या फिर Shopping Center Detail, साथ में Free accessorizes की जानकारी. इनके अलावा उस Product से जुड़ी जानकारी पूछने के लिए अगर कोई Mail ID दी गई है, तो उसे कहीं पर note कर लें.

Bra खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखे?

3. नकली online shopping site से बचे

Online shopping करते समय Fake Site से भी बचना जरूरी है. online shopping का सबसे बड़ा फायदा MRP ( Max. Retail Price ) से कम rate में सामान का मिलना होता है.

साथ ही Market जाने का झंझट भी नहीं. ऐसे में ज्यादा बचत करने के चक्कर में कभी भी ऐसी Website में ना जाए, जिसके बारे में आपको कोई जानकारी ना हो, क्योंकि Internet पर कई ऐसी Fake Website है, जो attractive offer के चक्कर में लोगो को बेवकूफ़ बनती है.

4. Third Party Product खरीदते समय ध्यान दे

Third Party Product को जब भी online बुक करे, उसका code or email confirmation के अलावा यदि वो किसी Third Party Vendor द्वारा बेचा जा रहा है, तो उसका पता अपने पास जरुर रखे, क्योंकि कभी-कभी Website Third Party की service का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है.

5. पहले जानकारी ले फिर खरीदारी करे

आप shopping किसी भी site से करे, लेकिन अपने दोस्तों और जान-पहचान वालो से site की servicing के बारे में पूरी जानकारी ले लें, ताकि कहीं ऐसा ना हो की आपके शहर में उस साईट की servicing हो ही ना और आपका Product फश जाये.

6. देख-परख के सामान ख़रीदे

Product delivery site में product देखने में हमेशा अच्छा ही लगता है, इसलिए उसे हर तरफ से अच्छी तरह से देख-परख लें की आपने जो भी product बुक किया है, आपको वही deliver हुआ है.

वैसे Popular sites से product availability से जुड़ी सभी जानकारी लिखी रहती है.

7. खरीदारी करने के बाद bill कि जानकारी ले

जब ही आप Bank से product का Bill payment करे, उस bill के बारे में सारी जानकारी ले लें, क्योंकि Bank आपकी Permission के बिना कभी भी अपने मन से payment नहीं करती.

8. पहले ही अपना card details ना डाले

Bank payment करते समय कभी भी Credit Card का number पहले ना डाले. जब product की सभी जानकारी भर लें, तभी Bank से जुड़े सारी जानकारी भरे.

9. अनजान internet connection के जरिये online shopping ना करे

बाहरी Wifi connection से बचे, यदि आप सवाजनिक स्थल जैसे – railway station या फिर airport पर wifi connection का इस्तेमाल कर रहे है, तो ऐसे समय में online shopping करने से बचे.

10. अपने खुद के internet का इस्तेमाल करे

online shopping के लिए अपने service provider connection से shopping करे, क्योंकि payment करते समय आपके Bank से जुड़ी जानकारी leak होने का खतरा रहता है.

11. इधर-उधार के link पर क्लिक ना कर

Site में दिए सभी link पर click ना करे, online shopping करते समय इधर-उधर के link पर कभी भी click ना करे, क्योंकि की कभी-कभी Malware sites के link site पर आ जाते है, तो आपके Computer में Virus और Malware install हो सकते है.

12. Product compare करे फिर ख़रीदे

दूसरी site भी चेक कर ले. online shopping करते समय आप जो भी सामान खरीद रहे है, उसे दूसरी site पर भी check कर ले. हो सकता है आपको दूसरी site में वही सामान कम दामों में या फिर दूसरे offer के साथ मिल जाए.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply

This Post Has One Comment

  1. Balram

    घर बैठे online shopping कैसे करें? के बारे में आप ने बहुत ही प्रशंसनीय और महत्वपूर्ण जानकारी लिखी है। दिल से धन्यवाद !