Ghar baithe paisa kaise kamaye? Online paise kaise kamaye? घर बैठे पैसा कमाने कि जब बात आती है तो सबसे पहले हमारे मन में यही ख्याल आता है कि क्या internet के जरिए पैसा कमाया जा सकता है? क्या online पैसा कमाया जा सकता है? तो इसका जवाब है हाँ 🙂 आप घर बैठे online internet से पैसा कमा सकते हो। लेकिन आपके मन में ये सवाल जरुर आता होगा कि क्या ये सच है और इसका क्या सबूत है?
तो friends इसका सबूत मैं खुद हूँ। में एक Electrical Engineer हूं और मैंने 2017 में ही अपने job से resign कर दिया है, और इसकी बस यही वजह है कि में online internet के जरिए इतनी कमाई कर लेता हूं जिसकी वजह से में अपने basic need को पूरा कर सकूं।
घर बैठे पैसा कमाना कोई आसान काम नहीं होता, इसके लिए एक proper guidance कि जरुरत होती है। आपने internet पर ऐसे बहुत से article पढ़े होंगे जिसमे ये लिखा हुआ होता है कि online पैसा कमाना बहुत आसान काम है। पर ये सच नहीं, online पैसा कमाने के लिए कम से कम 1-2 साल कि मेहनत लगती है।
आज मैं आपको ऐसे 2 तरीकों के बारे में बताने वाला हूं जिसे आप घर बैठे ही कर सकते हो और उसके जरिए आपकी कमाई भी होने लगेगी। लेकिन सबसे पहले हम एक human being कि mentality को समझने कि कोशिश करेंगे और ये जानेंगे कि एक इंसान को आखिर पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए।
अगर आप job करते हो तो आपने ये जरुर अनुभव किया होगा कि आप अपने job में चाहे जितने भी effort दिखा दो, आप कभी भी अपने job से संतुष्ट नहीं होते, क्योंकि आप किसी के under में काम करते हो और आप खुद अपनी मर्जी का नहीं कर सकते।
अगर आप अपने job से हर महीने 1 लाख रूपए कम भी रहे हो और आप अपने job से संतुष्ट नहीं हो तो आप जितना भी कम लो आप उन पैसों से कभी भी खुश नहीं रह सकते।
घर बैठे काम करने का मतलब होता है कि आप किसी के under में काम नहीं करोगे और न ही आपको कोई order देने वाला होगा, आप खुद अपनी मर्जी के मालिक होंगे।
दुनिया में 2 तरह के इंसान होते है, पहला वो जो अपने अन्दर सभी talent छिपा कर रखता है और उन्हें अपने talent को express करने में समस्या होती है, और दूसरे ऐसे इंसान होते है जो अपने talent को खुल कर लोगों के साथ share करते है। इन दोनों तरह के इंसानों में फर्क इतना ही है कि एक को सफल होने में काफी समय लगता है और दूसरे को सफलता पाने में ज्यादा समय नहीं लगता।
आज में आपको ऐसे 2 online earning method के बारे में बताने वाला हूं जिसे आप घर में ही कर सकते हो और अच्छी खासी कमाई भी आप हासिल कर सकते हो। ये 2 method है –
- Blogging
- YouTube
चलिए इन दोनों के बारे में आपको detail में बता देते है कि इन दोनों के जरिए आप कैसे घर बैठे earning कर सकते हो।
Blogging
Blogging करने का मतलब होता है कि अपना खुद का ब्लॉग बनाना और अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना। ये उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जो अपना talent अपने अंदर ही छिपा कर रखते है, आप अपने ब्लॉग के जरिए अपने सभी talent को आर्टिकल के रूप में लिख कर पब्लिश कर सकते हो।
आपने हमारे ब्लॉग का नाम तो देखा ही होगा, हमारा ब्लॉग का नाम है acchibaat.com, हम अपने ब्लॉग पर रोजाना कुछ ना कुछ नया आर्टिकल पब्लिश करते है और हमारे आर्टिकल को पढ़ने के लिए online readers भी आते है।
आप अपना खुद का ब्लॉग बनाते हो तो आप अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखने का काम करते हो, और कोई आपके लिखे हुए आर्टिकल को गूगल के ज़रिए सर्च करता है तो उनको आपका ब्लॉग दिखता है और वो आपके आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपके ब्लॉग पर आता है।
जैसा कि आप हमारे ब्लॉग पर आए हो, आपने गूगल पर कुछ लिख कर सर्च किया होगा और गूगल ने हमारे ब्लॉग को आपको दिखाया है, और यही वजह है ई आप आज हमारे ब्लॉग का आर्टिकल पढ़ रहे हो।
अब आपको इतना तो समझ में आ गया होगा कि ब्लॉग बनाकर और अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख कर हम अपने ब्लॉग में बहुत से visitors को आकर्षित कर सकते है ताकि वो हमारे ब्लॉग को visit करे और आर्टिकल पढ़े। लेकिन इतना करने पर आपको पैसे नही मिलते। आपको अपने ब्लॉग को Adsense के लिए approve दिलाना होगा।
Adsense गूगल का एक ऐसा funtion है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग के जरिए earning कर सकते हो। मान लीजिए कि आपने अपने ब्लॉग के जरिए Adsense के लिए apply किया और आपका Adsense approve हो गया तो आप Adsense का विज्ञापन अपने ब्लॉग पर लगा सकते हो, और जब कोई उस विज्ञापन पर क्लिक करता है तो आपकी earning होती है।
तो आप खुद अंदाज़ा लगा सकते हो कि इतना सब कुछ करने और होने में कितना समय लग सकता है। लगभग 1-2 साल का समय लग ही जाता है, क्यूंकी ब्लॉग बनाने और उसमे आर्टिकल लिखे कर पब्लिश करने में काफी समय लगता है और ब्लॉग पर visitors आने में भी समय लगता है। Overall अगर आप अपना ब्लॉग बनाते हो तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप लगभग 1-2 साल में अच्छी कमाई कर सकते हो। Reference के लिए नीचे दिए गये आर्टिकल को भी पढ़ें।
- अपना खुद का ब्लॉग कैसे बनाये?
- Blog बनाने के बाद क्या करें?
- Blog में article कैसे लिखें?
- Blog design कैसे करें?
- अपने blog article को अपने social network पर share कैसे करें?
- Adsense के लिए कब apply करें?
- Adsense approval process कैसा है?
YouTube
आपके मोबाइल में YouTube App जरूर होगा और आप YouTube पर video भी देखते होंगे, लेकिन कभी आपने सोचा है कि YouTube पर लोग video बना कर क्यों डालते है, इससे उनका क्या फायदा होता होगा?
आप YouTube के जरिए भी खूब earning कर सकते हो, और इसके लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की जरूरत भी नही बस आपको अपने एक YouTube channel बनाना होगा और अपने YouTube channel पर video upload करना होगा। YouTube में channel और video कैसे upload किया जाता है जानने के लिए नीचे दिए गये आर्टिकल को पढ़ें।
YouTube में आपने अपना channel बना लिया है तो सबसे पहला काम ये है कि आप अपने channel पर video upload करो। Video सबसे अलग और अच्छा होना चाहिए, आप किसी दूसरे का video को edit करके नही upload कर सकते।
YouTube पर video upload करने के बाद आपको अपने channel के लिए 1000 subscriber हासिल करने होंगे और आपके video को watch time 40000 cover होने चाहिए। जब आप ये हासिल कर लोगे तो आप Adsense के लिए apply कर सकते हो और आपको Adsense approval तुरंत मिल जायगा।
Adsense activate करने के बाद आपके video में विज्ञापन चलने लगेंगे और इसके जरिए आपकी कमाई भी शुरू हो जाएगी।
YouTube के जरिए आप कुछ ही महीनों में अच्छी ख़ासी earning कर सकते हो, और एक बार आपका YouTube channel लोकप्रिय हो गया तो आप घर बैठे इतनी कमाई करने लगोगे कि आप सोच भी नही सकते।
इन दोनो earning methods में से आप अपने हिसाब से कोई सा भी एक select कर सकते हो और आप खुद अपना boss बन सकते हो। अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो आप हमें कॉमेंट जरूर करे। Happy Blogging
Sir aap per month kitni earning kar lete ho ?
Soniya ji iske bare me hum jald hi ek article likhne wale hai , so stay in touch and keep visiting our blog
I like it
🙂
Me bhi online earning karna chahta hu par mujhe pata nahi tha ki kaise kiya jaye, aapke article ko read karne me bad me samajh gaya hu ki ab karna kya hai. Thanks
Very good sahil, keep going
Sahi kaha aapne bhai, thanks
sukriya
Bohat badiya artical bro maza aa gaya padh kar
Thanks Nitin keep visiting
Bhai aapne bahut acche tarike se bataya, kya me blog bana kar earning kar sakta hu
Haan aap kar sakte ho
Sir ji aapka elkh read karne ke bad me samajh gai hu ki ab mujhe karna kya hai. dhanyawad
Do your best Sanya
Sahi kaha aapne ki online earning ki ja sakti hai or me karta bhi hu.
Keep it up dear
bahut khud bhai
Sukriya
Sir mere bhi ek sapna hai ki me bhi ghar baithe paise kamau.
Ji dastogi ji aapka sapna jarur pura hoga.
Bahut badhiya tarike se aapne bataya hai. Thanks
thanks Jamil