घमंडी लड़कियों को कैसे पटाये | Gamandi ladkiyo ko kaise pataye | 5 तरीके

TAG: Gamandi ladki ko kaise pataye | Attitude wali ladki ko kaise pataye | Daband ladki ko kaise pataye | Gamandi ladkiyo ko kaise pataye | Gamandi ladki ko patane ka tarika | Gamandi ladki ko kaise fasaye | Attitude wali ladki ko kaise pataye | EGO wali ladki ko kaise pataye | Jhagdalu ladki ko kaise pataye |

हमेशा की तरह मैं आपको कुछ पॉइंट्स बताऊंगा जिसकी मदद से बड़े ही आसानी से आप किसी भी घमंडी लड़की को पटा पाएंगे.

घमंडी लड़कियों को कैसे पटाये | Gamandi ladkiyo ko kaise pataye | 5 तरीके

1. आखिरकार घमंड होता क्या है?

किसी भी घमंडी लड़की को पटाने से पहले ये जानना जरूरी है कि घमंड होता क्या है. घमंड जो लड़कियों में होता है. वो आपको तब तक पता नहीं चलेगा जब तक आप उसके बारे मे नहीं जानते हैं. ज्यादातर लड़कियाँ शुरुआत में बहुत ही अच्छे से बात करती है ऐसा लगता है जैसे कि अगर उस लड़की को परपोज़ करेंगे तो हाँ ही बोलेगी न बोलने का कोई शॉट नही है.

लेकिन ऐसा कुछ नही होता है. जैसे ही आप उसको प्रपोज़ करेंगे. या तो आपको न बोल देगी या फिर आपको दोस्त ही बना के रखेगी. अगर आपके साथ ऐसा कुछ हुआ है. तो उसका भी कुछ सलूशन अंत में बताऊंगा लेकिन उससे पहले मुद्दे की बात कर लेते हैं.

2. अपनी पूरी सच्चाई किसी भी लड़की को मालूम मत होने दो

जी हाँ दोस्तों अपने बारे में पूरा खुला किताब किसी को मालूम मत पड़ने दो. क्योंकि जब आप किसी चीज के बारे में पूरा जानते हैं. तो उस चीज के बारे में और जानना पसंद नहीं करते हैं. अगर आपने किसी मूवी को एक बार देख लिया है तो उसी मूवी को बार बार देखना पसंद नहीं करेंगे.

अपने बारे में बस किसी को इतना ही बताये जिससे कोई लड़की आपके बारे में और भी जानना पसंद करें. जब वो आपके बारे में जानना पसंद करेंगी तो जाहिर सी बात है कि वो आपको लाइक करती होगी. वरना बिना मतलब के कोन जानता है किसी के बारे में.

3. लड़कियों को इग्नोर करना सीखें

अगर आप किसी लड़की को पटाना चाहते हैं तो आप उसे इग्नोर करें. अब आप बोलेंगे कि इग्नोर क्यों करें. तो मैं आपको बता दूं. यदि आप किसी एक ही लड़की को इग्नोर करेंगे तो वो सोचेगी की मैं सब को एटीट्यूड दिखती हूँ और ये मुझे कैसे एटीट्यूड दिखा सकता है.

तो वो आपको एटीट्यूड दिखाना बंद कर सकती है और आपके बारे में जानना पसंद कर सकती है. अगर आप कहीं जाते हैं तो अपने सारे फ्रंड्स को बुलाये. सिर्फ उस एटीट्यूड वाली लड़की के अलावा सब के साथ घूमिये वो आपके बारे में सोचना चालू कर देगी और अंत में आपका काम बन जायेगा.

4. ऐसा दिखाए जैसे आप बहोत बिजी हो

आपको सुबह शाम सिर्फ प्यार का इजहार करते नहीं रहना है. ऐसे में लड़की को ऐसा भी लग सकता है कि आप मज़ाक कर रहें हैं. तो अगर आप अपने प्यार को लेकर सीरियस हैं तो आप ऐसी हरकत न करें. जिससे आपका प्यार आपको न मिलें.

आपको करना ये है कि कभी कभी ही सिर्फ उसे ये बताना है कि आप उससे प्यार करते हैं. ऐसा समय देख कर बोलें, जब उसे भी लगे कि हाँ गए बंदा सीरियस ये इस बात को लेकर. आप हमेशा अपने कामों में बिजी हैं ऐसा उसे लगना चाहिए.

5. अगर पहले ही कोई एटीट्यूड वाली लड़की न बोल दी हो तो क्या करें

दोस्तों मैंने बोला था कि अगर आपको कोई एटीट्यूड वाली लड़की न बोल दी है तो क्या करें. आप उसको भी एटीट्यूड दिखाए. लेकिन लिमिट में शायद इससे आपका कोई काम बन सकता है. आप कुछ ऐसा करें जिससे उसको लगे कि आपके जिंदगी में कोई और आ गई है.

लेकिन याद रखें उसे ये पता होना चाहिए. अगर वो ये जान ले कुछ मुँह बनाती है तो समझिए अभी भी कुछ चांस है तो उस चांस का फायदा उठाये. अगर इससे उसको कोई फर्क नहीं पड़ता यो कोई बात नहीं. जिन्दगी में लड़कियाँ आती रहती हैं ये नही तो किसी और पे ट्राय मारो.

आज आपने जाना कि घमंडी लड़की को कैसे पटाये और मैं उम्मीद करता हूँ आपके सारे सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे अगर नहीं मिले है तो आप कमेंट करके हमसे पूछिये.

Scroll to Top