गलत साइज कि ब्रा पहनने से क्या होता है? Wrong Bra पहनने से क्या होगा?

परफेक्ट बॉडी शेप और फिगर के लिए जरूरी होता है कि आपके स्तन (breast) की सही आकर होनी चाहिए और स्तन की सुंदरता को बढ़ने के लिए जरूरी होता है कि आप एक सही साइज की ब्रा का चुनाव करे। ब्रा चाहे कितनी ही महँगी हो और उसका कितना ही अच्छा डिजाईन हो लेकिन अगर […]

परफेक्ट बॉडी शेप और फिगर के लिए जरूरी होता है कि आपके स्तन (breast) की सही आकर होनी चाहिए और स्तन की सुंदरता को बढ़ने के लिए जरूरी होता है कि आप एक सही साइज की ब्रा का चुनाव करे। ब्रा चाहे कितनी ही महँगी हो और उसका कितना ही अच्छा डिजाईन हो लेकिन अगर वो आपको फिट नहीं होता तो वो आपके लिए वो नुक़सानदायक ही होता है।

गलत ब्रा (galat size ka bra) पहनने के कारण आपका स्तन का आकर खराब हो जाता है, ज्यादा कसा हुआ ब्रा और ज्यादा ढीला ब्रा नही पहननी चाहिए। कई लड़कियां/महिलाएं गलत साइज का ब्रा खरीद लेती है जो उन्हे काफी कसा हुआ या तो बहुत ढीली फिटिंग आती है। ऐसे में लड़कियाँ ब्रा वापस करने के बजाय उसे ही इस्तेमाल करने लगती है, उसकी वजह से उनके स्तन के आकर पर बुरा असर पड़ता है।

अगर आप गलत साइज कि ब्रा पेहेनते हो तो आप खुद असहज महसूस कर सकते हो। सही ब्रा वही होता है जो आपको आरामदायक महसूस कराए। अगर आपको अपने ब्रा का साइज नहीं पता और आपको ये नहीं पता कि ब्रा का साइज कैसे पता करते है तो हमारा ये आर्टिकल जरुर पढ़े – खुद का ब्रा साइज कैसे नापे?

अगर आप गलत साइज कि ब्रा पहेनती हो तो आपसे बेहतर कोई नहीं जान सकता कि गलत साइज के ब्रा पहनने पर क्या-क्या दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और इसके बारे में आज हम बता करेंगे और जानेंगे कि गलत साइज का ब्रा किन-किन मुसीबतों को बुलावा देती है

कसा हुआ (टाइट) ब्रा पहनने से क्या होता है?

गलत साइज कि ब्रा पहनने से क्या होता है? Wrong Bra पहनने से क्या होगा?

आप जो ब्रा पहनते हो अगर वो आपको टाइट हो रहा है तो इसका बस 2 ही कारण हो सकते है –

  1. आपको अपने ब्रा कि साइज पता नहीं
  2. ब्रा कि साइज तो पता है लेकिन बाजार में आपके साइज कि ब्रा नहीं मिलती

इन दोनों वजहों में से पहली वजह आम होती है। और अगर आप दूसरी वजह से गलत साइज का ब्रा पहनते हो और अगर आपके बाजार में आपकी साइज कि ब्रा नहीं मिल रही तो आपको ऑनलाइन अपने साइज का ब्रा आर्डर कर देना चाहिए

कई महिलाएं अपने स्तन साइज से छोटे साइज का ब्रा पहनती है जो कि उन्हें टाइट होता है। जिसकी वजह से उनकी स्तन कि त्वचा पर दबाव पड़ता है और उनकी मांसपेशियों में सूजन होने लगता है। इससे आपका स्तन का आकार भी खराब हो जाता है और अगर आप रोजाना ऐसा करती है तो ऐसा करने के बाद आपके स्तन को सही आकार मिलने में परेशानी होती है।

ढीली ब्रा पहनने से क्या होता है?

ब्रा आपके स्तन को सपोर्ट करने के लिए पहना जाता है, और अगर आप ढीली ब्रा पहनोगे तो आपके स्तन को कैसे सपोर्ट मिलेगा? ढीली ब्रा के चलते आपके स्तन भी उसी के हिसाब से ढीली होगी

ज्यादा ढीली ब्रा पहनने से आपको आराम तो मिलता है लेकिन इससे आपका स्तन ढीला हो जाता है, जिसके कारण आपके स्तन लटके हुए दिखने लगते है, साथ ही उनका साइज भी बढ़ने लगता है। इसलिए आपको ज्यादा ढीली ब्रा नही पहनना चाहिए।

गलत साइज कि ब्रा पहनने से क्या होता है? Wrong Bra Side Effect

1. स्तन में दर्द होना

अगर आप गलत साइज की ब्रा पहनती है तो इसकी वजह से स्तन में दर्द हो सकती है। टाइट ब्रा आपके स्तन को कस कर पकड़ेगी और जिसकी वजह से आपके स्तन में खून का प्रभाव ठीक से नही हो पाएगा और आपके ब्रेस्ट में दर्द होने लगेगी।

अगर आप ज्यादा ढीली ब्रा पहनती है तो आपका ब्रा आपके स्तन को सही से पकड़ नही पायेगा, जिसकी वजह से आपके स्तन ढीले और लटके हुए होंगे और आपके स्तन में दर्द होने लगेगा।

2. स्तन का ढीला होना

जैसे की हमने पहले ही कहा की टाइट ब्रा खून के प्रभाव को रोकता है और ढीली ब्रा स्तन को ठीक से सपोर्ट नही कर पता, जिसकी वजह से आपके स्तन के आकार और उसके विकास में परेशानी आती है। और आपके स्तन का विकास नही होने की वजह से ढीले होने लगते है।

3. पीठ, गर्दन और कंधे में दर्द होना

ब्रा के साइज का गलत चुनाव करने पर आपको पीठ में दर्द की समस्या से भी परेशानी होना पड़ सकता है, इसके साथ कंधे और गर्दन में दर्द की शिकायत हो सकती है

4. स्तन कैंसर होना

ज्यादा कसा हुआ ब्रा पहनने से blood circulation में रुकावट आती है, जिसकी वजह से स्तन कैंसर की संभावना भी बढ़ जाती है।

5. त्वचा पर rashes पड़ना

इसकी वजह से आपकी त्वचा पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है, कई बार त्वचा लाल पड़ने लगती है, इसके साथ दाने और rashes की समस्या की वजह से भी आपको परेशानी हो सकती है।

तो दोस्तों, ये थे कुछ समस्या जो आपको गलत ब्रा पहनने के कारण होती है। इससे बचने के लिए आप घर में अपने ब्रेस्ट का सही नाप ले और उसके बाद ही ब्रा खरीदने जाए, लेकिन गलत ब्रा ना पहने क्योंकि इसकी वजह से आपकी स्तन के आकार के साथ-साथ आपका फिगर भी खराब हो जाता है।

ये भी जाने-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top