Free Copyright Image कहां से Download करें?

जब आप कोई ब्लॉग पोस्ट लिखते हो तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट को आकर्षक बनाने के लिए क्या करते हो? जाहिर सी बात है कि हम अपने ब्लॉग पोस्ट में-

लेकिन इन सभी में से एक चीज सबसे ज्यादा जरूरी है वो है अपने ब्लॉग पोस्ट में image add करना। अगर आपके ब्लॉग पोस्ट में एक भी image नहीं है तो आपका ब्लॉग पोस्ट किसी black and white newspaper की तरह नजर आएगा। सभी blogger अपने ब्लॉग पोस्ट पर एक image तो जरूर इस्तेमाल करते ही है, ताकि उनका ब्लॉग पोस्ट आकर्षक नजर आए।

अपने ब्लॉग पोस्ट में image add करने बहुत जरूरी है ताकि image को देख कर कोई भी हमारे ब्लॉग पोस्ट की तरफ आकर्षित हो जाए और उसे पढ़ना चाहे। अगर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को अपने social network जैसे Facebook, twitter पर share करते हो तो आपको पता होगा कि पोस्ट share करने के दौरान पोस्ट का image preview भी नजर आता है, और इसी image preview के जरिए ही लोग पोस्ट को पढ़ने के लिए आकर्षित हो जाते है।

ये तो साफ है कि हर ब्लॉग पोस्ट में एक image होना ही चाहिए, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आप जो image इस्तेमाल करते हो वो copyright है या नही। चलिए आपको इसके बारे में एक उदाहरण के जरिए समझाते है।

उदाहरण के लिए – मान लीजिए कि आपने अपने ब्लॉग में एक unique पोस्ट पब्लिश किया और कुछ दीनो बाद आपको पता चला कि आपका वही पोस्ट किसी दूसरे ब्लॉग पर पब्लिश हुआ है तो आपको कैसा लगेगा? जाहिर सी बात है कि आपको बहुत बुरा लगेगा क्यूंकी आपने बहुत मेहनत से वो पोस्ट लिखी है और इसी वजह से आप ये चाहोगे कि वो पोस्ट दूसरे ब्लॉग से delete हो जाए। ऐसे करने के लिए आप दूसरे ब्लॉग owner से संपर्क करोगे ताकि वो आपका पोस्ट delete कर दे या फिर आप DMCA compliant करोगे।

क्योंकि आप जो भी पोस्ट लिखते हो उसके copyright holder आप ही हो, और बिना आपके इजाज़त के कोई भी आपके ब्लॉग content को copy नहीं कर सकता और अगर कोई ऐसा करते है तो आप उसके खिलाफ action ले सकते हो। Overall अगर आपके ब्लॉग पोस्ट को कोई like, comment और share करता है तो आपको अच्छा लगता है लेकिन उसी पोस्ट को अगर कोई copy करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश करे तो आपको बुरा लगता है।

ठीक उसी तरह जो लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट पे photo collection रखते है वो खुद अपने photos के copyright holder होते है, और बिना उनकी इजाज़त के आप उनके photo को डाउनलोड करके officially इस्तेमाल नहीं कर सकते। लेकिन बहुत से ऐसे वेबसाइट भी है जो आपको फ्री में photo देती है जिसे आप modify करके भी इस्तेमाल कर सकते हो। आज हम आपको वो सभी वेबसाइट के नाम बताएँगे जहां से आप आसानी से फ्री image डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते हो। लेकिन सबसे पहले ये जान लीजिए कि copyright image अगर आप अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल करते हो तो क्या होगा?

Copyright Image Use करने पर क्या होता है?

Copyright image आप डाउनलोड तो कर सकते हो लेकिन अगर आप उसे officially use करते हो तो आपको भविष्य में समस्या हो सकती है। मान लीजिए कि आपने एक copyright image डाउनलोड किया और उस image को आपने अपने मोबाइल wallpaper या फिर कंप्यूटर wallpaper के हिसाब से उसे कर रहे हो, यानी की आप पर्सनल उसे के लिए wallpaper डाउनलोड किए हो तो आपको चिंता करने की जरूरत नही। लेकिन अगर वहीं image को आप अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर रहे हो तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। क्यूंकी अगर image owner ने आपके ब्लॉग पर complaint कर दिया तो आप पर cash भी हो सकती है या फिर आपका ब्लॉग सर्च एंजिन से deindex हो जाएगा।

अब सवाल ये आता है कि बिना copyright वाली image कहा से डाउनलोड करे ताकि कोई समस्या ना हो।

Free Copyright Image कहां से Download करें?

आज जीतने भी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते है वो image डाउनलोड करने के लिए गूगल सर्च जरूर करते है और ज्यादातर लोग गूगल के जरिए ही image डाउनलोड करना पसंद करते है। गूगल के जरिए image डाउनलोड करने पर आपको ये नहीं पता चल सकता कि कौन सा image copyright है और कौन सा नही। लेकिन गूगल सर्च में एक filter option होती ही जिसकी सहायत से आप free copyright image को filter कर सकते हो ताकि आपको सर्च रिजल्ट में फ्री वाली image नजर आये।

आप नीचे दिए गये गाइड को follow करके गूगल के जरिए फ्री image डाउनलोड कर सकते हो।

Free Copyright Image कहां से Download करें?

1. Google Image Search पे जाए और आपको जो image डाउनलोड करना है उसे सर्च करे। आप उपर दिए गये image देख सकते हो की मुझे flower की image चाहिए इसलिए मैं search box में flower लिखा हूं।

2. Google Image search result में जितने भी image नजर आते है उन्हें आप देख कर बता सकते हो कि कौन सा image free वही है और कौन सी copyright इमेज है। जिस इमेज के bottom left corner पे icon नजर आये या फिर जिस image पर mouse pointer रखने से Licensable नजर आये तो आपको समझ जाना चाहिए की ये इमेज copyright image है।

लेकिन Google image पर आपको वैसा image नहीं मिलता जैसा आप चाहते हो, और थोड़ी confusion भी होती है की कौन सा image copyrighted है और कौन सा फ्री है क्योंकि गूगल accurately free image के बारे में जानकारी नहीं देती।

अगर आप Google के ज़रिए फ्री image डाउनलोड करके अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल करना चाहते हो तो हमारे गाइड को follow करके ऐसा कर सकते हो, लेकिन जैसा कि मैने कहा कि Google image search में थोड़ी confusion भी होती है की कौन सा image copyrighted है और कौन सा फ्री है।

ऐसे में इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो आपको फ्री में आकर्षक और HD image देती है जिसे आप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हो। हमने नीचे टॉप 10 फ्री वेबसाइट लिस्ट दिया है जिसमे आपको फ्री copyright image मिल जाएगी, और आप बिना किसी परेशानी और चिंता के image डाउनलोड करके, उसे modify करके अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते हो।

  1. PixaBay
  2. Pexels
  3. Unsplash
  4. MakerStock
  5. Flickr
  6. FreeRange
  7. ISO Republic
  8. Gratisography
  9. LifeOfPix
  10. SplitShire

इन टॉप 10 वेबसाइट के जरिए आप फ्री में image डाउनलोड कर सकते हो। हम अपने ब्लॉग पे PixaBay से ही image डाउनलोड करके इस्तेमाल करते है।

Copyright image से संबंधित कुछ main questions

क्या copyright image को edit करके इस्तेमाल किया जा सकता है?
नही आप ऐसा नहीं कर सकते। अगर आप ऐसा सोचते हो कि copyright image को edit करने पर आप उसे इस्तेमाल कर सकते हो तो आपकी सोच गलत है, ऐसा ना करे।

क्या 3-4 image को combine करके एक image बना सकते हैं?
हाँ आप ऐसा कर सकते हो लेकिन आप जो भी image इस्तेमाल करो वो फ्री वाली image होनी चाहिए। बेहतर यही होगा कि आप फ्री image इस्तेमाल करे ताकि आपको copyright की वजह से भविष्य में कोई समस्या ना हो।

Free image पर अपना खुद का copyright claim कर सकते है?
नही आप ऐसा नहीं कर सकते, अगर आपने कोई फ्री image डाउनलोड किया है और उस image को edit करके अपने ब्लॉग का लिंक add करते हो तो image free to use ही रहेगा, क्यूंकी आपकी वो image free copyright है। आप हमारे ब्लॉग के किसी भी image को देख सकते हो, हम अपने ब्लॉग पोस्ट में जो भी image इस्तेमाल करते है उसे हमने pixabay से ही डाउनलोड किया है। डाउनलोड करने के बाद हम उस image को edit करते है और उसमे अपने ब्लॉग का logo add करते है। ऐसा करने पर हमारे ब्लॉग का हर image हमारे ब्लॉग को represent करता है पर इसका मतलब ये नहीं कि ये हमारी copyright image है।

अगर खुद का copyright image बनाना है तो क्या करना पड़ेगा?
ऐसे में आपको खुद से तस्वीरें लेनी होगी। जैसे आप कुछ भी आर्टिकल लिखते हो automatic आप उसके copyright holder हो जाते है, ठीक उसी तरह अगर आप खुद से कोई image खिच कर अपने ब्लॉग पर upload करते हो तो वो image का owner आप ही होंगे और उस image को आपके सिवा कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकता।

आज का हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कॉमेंट के जरिए जरूर बताए, और अगर आपके मन में कोई डाउट है तो आप हमसे पूछ सकते है। HAPPY BLOGGING

4 thoughts on “Free Copyright Image कहां से Download करें?”

  1. Ravi aapne achhi knowledge share ki.
    Lekin aapne image download ke liye jo top 10 website diye hai kya un image par bhi Copyright hota hai?

    1. humne jo top 10 website ke naam bataye hai waha se aap koi sa bhi image download kar sakte ho , wo sabhi image ke copyright holder unhi ke website hai, lekin wo apne image ko free to use ke hisab se distribute karte hai..

  2. Bahut hi acchha artical likha sir or very helpful bhi artical mere ko Bina copyright ki image dudte huye Kai din ho gye jab aapki post dehi to meri samsya khatm ho gayi sir
    Aise hi helpfull article likhte rahe sir
    Bahut hi acchha artical hai sir Aapka
    Thanks sir g

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top