सच्चे प्यार को कैसे ढूंढे? 9 Steps

दोस्तों प्यार को हासिल करने से पहले आप अपने की तलाश करते हो फिर जाकर जब आपको किसी से प्यार हो जाता है तब आप उसे हासिल करने की सोचते हो. आजकल के समय पर प्यार को हासिल करना ज्यादा मुश्किल नही है, शायद इसी कारण आजकल का रिश्ता ज्यादा दिन तक नही चलती है.

आजकल के युवा प्यार को जरुरत पूरी करना समझते है. अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो मतलब कि आप सच्चे प्यार की तलाश में है. दोस्तों आपको सच्चा प्यार पाने के लिए कुछ बातों पर गौर करना होगा, तभी आप true love को हासिल कर सकते हो.

दोस्तों सबसे पहले आपको अपने आपसे ये पूछना होगा कि, “आप प्यार क्यों चाहती/चाहते है?“. इसके पीछे बहुत से कारण हो सकते है. तो दोस्तों नीचे हमने कुछ उपाय बताए है जो आपके बहुत काम आएगी/आएगा. इनपर एक बार जरूर नजर डाल ले.

Sacha Pyar Kaha Milega | How to find true love

सच्चे प्यार को कैसे ढूंढे? 9 Steps
True love ko kaise khoje? Sacche pyar ka kaise pata chalega?

1. आपको प्यार क्यों करना है?

अगर आपने प्यार के बारे में सोचा है तो इसके पीछे कोई ना कोई कारण तो जरूर होगा? अगर आपको लगता है कि वो कारण आपके लिए बहुत जरूरी है तो आप अपनी जगह सही हो. एक बार और अच्छे से सोचे समझे तभी जाकर अपना फैसला ले. अगर आप दूसरों को देख कर सोच रहे हो कि आपको भी प्यार के चक्कर में पढ़ना चाहिए तो ये गलत है. जब आपको लगे कि हाँ अब मुझे प्यार के चक्कर में पड़ना चाहिए तब कोशिश करे.

ये भी जाने- Girlfriend से First Date पर कैसे मिले: क्या करें, क्या पहने और क्या बोले?

2. क्या आप में आत्मविश्वास है?

ज्यादातर लोग बिना आत्मविश्वास के चक्कर में हमेशा प्यार में मात खाते है और प्यार में कभी सफल भी नही होते है. तो दोस्तों पहले आपके अंदर आत्मविश्वास खूब होना चाहिए, तभी आप किसी से आराम से बात कर सकते हो. दोस्तों अगर आपको लगता है कि व्यक्तित्व बनाने से या कुछ खास होने से कोई भी आपसे आसानी से प्यार कर लेगा तो आपका सोचा गलत है. ज़्यादातर लोग दूसरों में आत्मविश्वास देखते है की बंदे में कितना दम है.

3. आपको अपने प्यार में क्या खूबियां चाहिए?

हर कोई यही चाहता है कि उसके साथी में वो सब quality हो जो अच्छे साथी में होने चाहिए. तो दोस्तों आपको प्यार में पढ़ने से पहले अपने साथी में इन quality को देखना होगा. अगर वो आपके लायक हुआ तो आप झिझक प्यार में पड़ सकते है पर अगर उसमे वो quality ना हुई तो आपको कही और कोशिश करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- किसी को प्यार करने के लिए खुद को कैसे रोकें?

अब जब आप अपना मन बना कर चुके हो कि अब आप प्यार के लिए पूरी तरह से तैयार है तो अब आपको अपना साथी खोजने की जरूरत है. नीचे हमने कुछ उपाय बताए है जो आपको बहुत काम आएगा.

4. लोगों से मिले

खोजने करने के लिए इससे बेहतर तरीका और कोई नही हो सकता है. अपने दोस्तों से मिले उनसे बात करे इस बारे में. दोस्त हमेशा आपको सही राय देंगे और ढ़ूँढ़ने में आपकी मदद भी करेंगे. अगर आपके friend circle में कोई ऐसा हुआ जो आपके लिए एक दम सही है तो आपको ज्यादा ढ़ूँढ़ने की जरूरत नही होगी. ध्यान रखे कि शुरुवात में किसीको सीधा judge ना करे, पहले दोस्त बने, समय बिताए फिर जा कर फैसला करे कि आपको दोस्ती में पड़ना है की नही.

5. अपने आप को बताए कि आप single है

दूसरा तरीका ये है कि आप अपने दोस्तों या social sites पर सब को बता सकते हो कि आप single है. इससे होगा क्या कि single लोग आपकी और आकर्षित होंगे, ऐसे में आपको ज्यादा ढूंढने की जरूरत नही होगी. बहुत सारे लोग यही गलती करते है कि वो किसी को अपने बारे में नही बताते है, तभी आधे से ज्यादा लोग single ही रह जाते है. अब एक बात बताइए कि जब आप लोगो को नही बताओगे की आप single हो तो तब तक उन्हे कैसे पता चलेगा.

6. Social Networking इस्तेमाल करे

ये वाला तरीका सबसे बेहतर है, social sites से आप आसानी से लोगो से connect हो सकते हो, उनसे बातें कर सकते हो, मिल सकते हो आदि. Online dating site सबसे बेहतर है, इन site में आप online video chat कर सकते हो. ध्यान रखे कि किसी पर जल्दी भरोसा ना करे, एक दूसरे को समझने के लिए अपने आपको और उसको समय दे. अलग अलग लोगो से बात करने की कोशिश ना करे, ऐसे में आप उलझ जयोगे की कौन बेहतर है. शुरुवात में आपको सबको समय देना होगा पर जो आपको अच्छा लगे उससे लगातार संपर्क बनाए रखे.

ये भी जाने- लड़की से Chat कैसे करे? Top 10 Best Tips In Hindi

जब आप अपना साथी चुन चुके हो तो अब आपको अपने दोस्ती को आगे बढ़ाना चाहिए. नीचे कुछ उपाय दिए है इन्हे पढ़े और follow करे.

7. Date पर जाए

जब आप किसी को चुन चुके हो, जिसपर आपको interest है और आप अपने रिश्ते को और आगे ले जाना चाहते हो तो आपको date पर जाना शुरू कर देना चाहिए. जिस व्यक्ति पर आपको interest है उसे date के लिए पूछे. Date पर जाने से पहले कुछ तैयारी कर ले जैसे कि, जगह, dinner, gifts आदि. ऐसा करने से आपकी first date हमेशा यादगार रहेगी और आपका साथी impress होगा. ध्यान दे की first date पर कुछ ऐसा वैसा ना कह दे जिससे आपका साथी गुस्सा हो जाए.

जरुर पढ़ें- लड़की से Date पर क्या पूछें और क्या नहीं? 50 सवाल और सुझाव

8. समय बिताए

हम तो आपको यही कहेंगे कि रिश्ते को आगे बढ़ाने से पहले एक दूसरे के साथ जितना हो सके उतना समय बिताए. हम आपको ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि तभी आप एक दूसरे को अच्छी तरह से जान सकोगे और फैसला ले सकोगे कि आपका भविष्य का सच्चा प्यार कौन है.

9. भविष्य की सोचे

अगर आपको लगता है कि आपके लिए आपका साथी सही है और उसके साथ भविष्य सुरक्षित है तो इस रिश्ते को आप आगे बढ़ा सकते हो. अगर इतना सब कुछ करने के बाद भी आप संतुष्ट नही हो कि वो आपके लिए सही नही है तो रिश्ते को खत्म कर दे. आप दोबारा शुरुवात से कोशश कर सकते हो.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply