Facebook/WhatsApp पर अनजान लड़की से कैसे बात करें?

आज के समय मे social network हमारे जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा हो गया है, फेसबुक में बात करना हो या whatsapp में दोस्ती करनी हो तो सभी को ये सवाल हमेशा किये जाती है कि ‘ कैसे किसी लड़की से फेसबुक या WhatsApp पर बात किया जाए?’ और ये सवाल थोड़ा अजीब सा भी लगता है, क्योंकि फेसबुक या फिर WhatsApp पर ऐसे लोगों के साथ दोस्ती करना चाहते हो जो आपको जानती तक नहीं.

वैसे भी अगर आप किसी अनजान लड़की से फेसबुक या फिर whatsapp में बात करना चाहते हो तो ये पूरी तरह आपके chat पर निर्भर करती है कि लड़की आपसे बात करेगी या फिर आपको ब्लाक कर देगी. अगर आपको फेसबुक पर किसी लड़की पर दिल आ गया है तो आप उसे जरुर friend request भेजोगे और अगर friend request accept हो जाए तो chat करने का सिलसिला शुरू हो जाता है.

ऐसे ही अगर आप किसी लड़की का whatsapp number जानते हो जिससे आप दोस्ती करने के लिए आतुर हो तो आप सीधे उनसे whatsapp के जरिए भी बात कर सकते हो, पर सवाल वही आ कर ठहर जाता है कि बात तो कर लेंगे पर बात कि शुरुवात कैसे करे? अगर शुरुवात अच्छी रही तो लड़की आपसे प्रभावित हो जाएगी और अगर शुरुवात अच्छी नही रही तो आपका नंबर ब्लाक कर दिया जाएगा.

आज हम कुछ ऐसे ही impressive बातें आपके लिए लाए है जिसे आजमाकर आप किसी भी लड़की को फेसबुक या whatsapp पर इम्प्रेस कर सकते हो…

अनजान लड़की से Chat के जरिये दोस्ती करें! Smart Trick | Unknown girl se chat kaise kare

Facebook/WhatsApp पर अनजान लड़की से कैसे बात करें?

Boy : Hi, क्या आप हमसे दोस्ती करोगे?
Girl : नहीं, में अनजान लोगों से दोस्ती नहीं करती.

Boy : ठीक है, क्या तुम मेरे दुश्मन बनोगे.
Girl : क्या?

Boy : दोस्त नहीं बन रहे हो तो दुश्मन ही बन जाओ. तो black rose कब दूँ आपको. hehehe..
Girl : वैसे प बहुत funny हो.

Boy : Thanks, वैसे आपका real name क्या है.
Girl : क्यूँ?

Boy : सुपारी देनी है आपके नाम कि. आपका नाम सोनिया है क्या.
Girl : हां

Boy : वैसे आप सभी से इतना प्यार से बात करते हो या मैं कुछ special हूँ.
Girl : मैं प्यार से कहा बता कर रही हूँ.

Boy : तभी तो कह रहा हूँ
Girl : Ok अब प्यार से बात करुँगी Ok

Boy : दुश्मन से साथ प्यार.
Girl : आप हमेशा ऐसे ही बात करते हो.

Boy : नहीं आप special वाली दुश्मन हो. वैसे क्या करती हो आप school या college?
Girl : College और आप

Boy : मैं भी college में हूँ
Girl : कौन से college में

Boy : DAV
Girl : कभी आपने मुझे देखा है क्या.

Boy : हाँ और आपको देखने के बाद लगा कि आपको दुश्मन बनाया जा सकता है
Girl : यार कभी तो serious हो जाया करो

Boy : Ok babe
Girl : don’t call me babe

Boy : Ok सोनी
Girl : तुम्हे मेरा nickname कैसे पता है

Boy : Common sense से. सोनिया का nickname सोनी के अलावा क्या हो सकता है
Girl : Great yaar

Boy : क्या कर रहे हो?
Girl : कुछ नहीं

Boy : बड़ा ही unique काम कर रही हो, काफी कम लोग कर पते है
Girl : वैसे आप इतना अच्छा नहीं दीखते कि मैं आपसे बात करूँ

Boy : यही तो बात है, जो अच्छा दीखता है वो होता नहीं है और जो होता है वो दीखता नहीं है.
Girl : वैसे आप बातें बहुत अच्छी बना लेते है.

Boy : आप बताओ आप अच्छे दीखते हो या अच्छे हो.
Girl : मुझे नहीं पता आपको क्या लगता है.

Boy : अगर आप अच्छे नहीं दीखते तो मैं आपको request क्यूँ भेजता और अगर आप अच्छे नहीं होते तो आप मेरा request accept ही क्यूँ करते
Girl : वैसे आप बातें अच्छी बना लेते हो, कितनी gf बना ली ऐसे बात कर के

Boy : कोई नहीं बनाई जितनी पर try किया सब को आमिर लड़के ले गए हम गरीबों के पास कुछ नहीं बचा
Girl : अच्छा तो आप गरीब हो

Boy : yes i am very गरीब
Girl : पर मैं ऐसी लड़की नहीं हूं जो पैसों के पीछे जाए

Boy : आपकी इतनी sweet बातों से लग रहा है आपका जल्दी bf बनने वाला है वो भी गरीब. आपकी कुंडली में भी ये लिखा है.
Girl : ha ha ha… वैसे हो भी सकता है.

Boy : waw… सच में क्या?
Girl : क्या पता

Boy : चलो अच्छा है गरीबों कि भी gf बन जाएगी. कोई तो है जो गरीबों के बारे में सोचता है. वैसे इतनी sweet बातों से कितने bf बना लिया तुमने.
Girl : nine

Boy : और सबसे breakup हो गया.
Girl : हां

Boy : 18 कि उम्र में 9 bf 4-5 साल बाद जब तुम 20 कि हो जाओगी तब 20-20 हो जायेंगे तुम भी 20 bf भी 20
Girl : आप कि maths नहीं आती क्या 18+5 23 होता है.

Boy : हाँ लेकिन लड़की 2-3 साल में 1 बार ही age बढ़ाती है न
Girl : ha ha ha.. वैसे अब मैं चाहती हु कि जो मेरा bf हो वो permanent हो

Boy : अच्छा जी
Girl : हां जी. वैसे मेरा कितना chance है

Boy : वैसे मेरा कितन % chance है
Girl : 20%

Boy : o thanks मुझे लगा 0% कहोगी
Girl : नहीं यार इतने भी बुरे नहीं हो

Boy : तुम पहली हो जो अपने दुश्मन को अच्छा बता रही हो.
Girl : वैसे तुम्हारा future plan क्या है.

Boy : कुछ नहीं बस शादी करूँगा 11 बच्चे को cricket team और उन्हें under 19 world cup खिलाऊंगा
Girl : अरे मैं job के लिए पूछ रही हूँ

Boy : मैं अपना business सुरु करना चाहता हूँ, partner बनोगी.
Girl : great yaar. हां बना दो

Boy : वैसे अब मेरे कितना % chance है
Girl : 35%

Boy : मुझे लगा था 10 कहोगी
Girl : नहीं यार तुम बहुत sweet हो

Boy : thanks
Girl : अच्छा bye कल बात करेंगे

Boy : bye सोनी
Girl : bye

13 thoughts on “Facebook/WhatsApp पर अनजान लड़की से कैसे बात करें?”

  1. Mere school me ek ladki thi jise mai bhaut pyar krta hu or o bhaut pyari hai or hamesa mujhe dekhti thi or smile bhi krti thi or chahti thi ki mai usse ja kr baat kru lekin mai usse baate kabhi nhi kr paya lekin sirf usse dekhta tha or bhi lekin kabhi baate nhi huaa. esi ke baare solve chahiye

  2. bro mere ghar ke pass ek ladki rahati hai actuly wo mere taraf dekhati hai aur jab main uski taraf dekhata hu wo idhar udhar muh ghuma leti hai main kya karu bro please help me kamal rajput kannauj

    1. Aap chahte kya ho ki wo aapko na dekhe ? uski bhi aankh he.. ladko ko kisi ladki ne kya dekh liya ki lage line marne.. sudhar jao

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top