आज के समय मे social network हमारे जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा हो गया है, फेसबुक में बात करना हो या whatsapp में दोस्ती करनी हो तो सभी को ये सवाल हमेशा किये जाती है कि ‘ कैसे किसी लड़की से फेसबुक या WhatsApp पर बात किया जाए?’ और ये सवाल थोड़ा अजीब सा भी लगता है, क्योंकि फेसबुक या फिर WhatsApp पर ऐसे लोगों के साथ दोस्ती करना चाहते हो जो आपको जानती तक नहीं.
वैसे भी अगर आप किसी अनजान लड़की से फेसबुक या फिर whatsapp में बात करना चाहते हो तो ये पूरी तरह आपके chat पर निर्भर करती है कि लड़की आपसे बात करेगी या फिर आपको ब्लाक कर देगी. अगर आपको फेसबुक पर किसी लड़की पर दिल आ गया है तो आप उसे जरुर friend request भेजोगे और अगर friend request accept हो जाए तो chat करने का सिलसिला शुरू हो जाता है.
ऐसे ही अगर आप किसी लड़की का whatsapp number जानते हो जिससे आप दोस्ती करने के लिए आतुर हो तो आप सीधे उनसे whatsapp के जरिए भी बात कर सकते हो, पर सवाल वही आ कर ठहर जाता है कि बात तो कर लेंगे पर बात कि शुरुवात कैसे करे? अगर शुरुवात अच्छी रही तो लड़की आपसे प्रभावित हो जाएगी और अगर शुरुवात अच्छी नही रही तो आपका नंबर ब्लाक कर दिया जाएगा.
आज हम कुछ ऐसे ही impressive बातें आपके लिए लाए है जिसे आजमाकर आप किसी भी लड़की को फेसबुक या whatsapp पर इम्प्रेस कर सकते हो…
अनजान लड़की से Chat के जरिये दोस्ती करें! Smart Trick | Unknown girl se chat kaise kare
Boy : Hi, क्या आप हमसे दोस्ती करोगे?
Girl : नहीं, में अनजान लोगों से दोस्ती नहीं करती.
Boy : ठीक है, क्या तुम मेरे दुश्मन बनोगे.
Girl : क्या?
Boy : दोस्त नहीं बन रहे हो तो दुश्मन ही बन जाओ. तो black rose कब दूँ आपको. hehehe..
Girl : वैसे प बहुत funny हो.
Boy : Thanks, वैसे आपका real name क्या है.
Girl : क्यूँ?
Boy : सुपारी देनी है आपके नाम कि. आपका नाम सोनिया है क्या.
Girl : हां
Boy : वैसे आप सभी से इतना प्यार से बात करते हो या मैं कुछ special हूँ.
Girl : मैं प्यार से कहा बता कर रही हूँ.
Boy : तभी तो कह रहा हूँ
Girl : Ok अब प्यार से बात करुँगी Ok
Boy : दुश्मन से साथ प्यार.
Girl : आप हमेशा ऐसे ही बात करते हो.
Boy : नहीं आप special वाली दुश्मन हो. वैसे क्या करती हो आप school या college?
Girl : College और आप
Boy : मैं भी college में हूँ
Girl : कौन से college में
Boy : DAV
Girl : कभी आपने मुझे देखा है क्या.
Boy : हाँ और आपको देखने के बाद लगा कि आपको दुश्मन बनाया जा सकता है
Girl : यार कभी तो serious हो जाया करो
Boy : Ok babe
Girl : don’t call me babe
Boy : Ok सोनी
Girl : तुम्हे मेरा nickname कैसे पता है
Boy : Common sense से. सोनिया का nickname सोनी के अलावा क्या हो सकता है
Girl : Great yaar
Boy : क्या कर रहे हो?
Girl : कुछ नहीं
Boy : बड़ा ही unique काम कर रही हो, काफी कम लोग कर पते है
Girl : वैसे आप इतना अच्छा नहीं दीखते कि मैं आपसे बात करूँ
Boy : यही तो बात है, जो अच्छा दीखता है वो होता नहीं है और जो होता है वो दीखता नहीं है.
Girl : वैसे आप बातें बहुत अच्छी बना लेते है.
Boy : आप बताओ आप अच्छे दीखते हो या अच्छे हो.
Girl : मुझे नहीं पता आपको क्या लगता है.
Boy : अगर आप अच्छे नहीं दीखते तो मैं आपको request क्यूँ भेजता और अगर आप अच्छे नहीं होते तो आप मेरा request accept ही क्यूँ करते
Girl : वैसे आप बातें अच्छी बना लेते हो, कितनी gf बना ली ऐसे बात कर के
Boy : कोई नहीं बनाई जितनी पर try किया सब को आमिर लड़के ले गए हम गरीबों के पास कुछ नहीं बचा
Girl : अच्छा तो आप गरीब हो
Boy : yes i am very गरीब
Girl : पर मैं ऐसी लड़की नहीं हूं जो पैसों के पीछे जाए
Boy : आपकी इतनी sweet बातों से लग रहा है आपका जल्दी bf बनने वाला है वो भी गरीब. आपकी कुंडली में भी ये लिखा है.
Girl : ha ha ha… वैसे हो भी सकता है.
Boy : waw… सच में क्या?
Girl : क्या पता
Boy : चलो अच्छा है गरीबों कि भी gf बन जाएगी. कोई तो है जो गरीबों के बारे में सोचता है. वैसे इतनी sweet बातों से कितने bf बना लिया तुमने.
Girl : nine
Boy : और सबसे breakup हो गया.
Girl : हां
Boy : 18 कि उम्र में 9 bf 4-5 साल बाद जब तुम 20 कि हो जाओगी तब 20-20 हो जायेंगे तुम भी 20 bf भी 20
Girl : आप कि maths नहीं आती क्या 18+5 23 होता है.
Boy : हाँ लेकिन लड़की 2-3 साल में 1 बार ही age बढ़ाती है न
Girl : ha ha ha.. वैसे अब मैं चाहती हु कि जो मेरा bf हो वो permanent हो
Boy : अच्छा जी
Girl : हां जी. वैसे मेरा कितना chance है
Boy : वैसे मेरा कितन % chance है
Girl : 20%
Boy : o thanks मुझे लगा 0% कहोगी
Girl : नहीं यार इतने भी बुरे नहीं हो
Boy : तुम पहली हो जो अपने दुश्मन को अच्छा बता रही हो.
Girl : वैसे तुम्हारा future plan क्या है.
Boy : कुछ नहीं बस शादी करूँगा 11 बच्चे को cricket team और उन्हें under 19 world cup खिलाऊंगा
Girl : अरे मैं job के लिए पूछ रही हूँ
Boy : मैं अपना business सुरु करना चाहता हूँ, partner बनोगी.
Girl : great yaar. हां बना दो
Boy : वैसे अब मेरे कितना % chance है
Girl : 35%
Boy : मुझे लगा था 10 कहोगी
Girl : नहीं यार तुम बहुत sweet हो
Boy : thanks
Girl : अच्छा bye कल बात करेंगे
Boy : bye सोनी
Girl : bye