Facebook Profile URL कैसे पता करे और Edit करे?

अगर आप अपने Facebook profile URL किसी के साथ share करना चाहते है तो आपको ये जरुर पता होना चाहिए कि आपका Facebook profile URL क्या है (facebook profile link kya hai), अगर आपको नहीं पता है तो आज का post आपके लिए ही है.

आज आप जानोगे कि Facebook profile का URL कैसे पता किया जाता है (FB profile link kaise pata kare) और अगर आप अपने Facebook profile URL को edit करना चाहते हो तो कैसे करे?

मान लो की आप अपने किसी friend को Facebook पर search कर रहे हो, आप उसे friend request भेजना चाहते हो तो आप जिस नाम से उसे search करोगे उससे related आपको कई Facebook profile नजर आयेंगे.

लेकिन आगर आपको उसका Facebook profile URL पता है तो आप उसके Facebook profile में directly जा सकते हो.

इसी तरह अगर आपको अपना profile किसी के साथ share करना है तो आपको अपने Facebook profile का link share करना होता है.

खास कर Blogger और YouTubers को अपने Facebook profile का URL पता होना चाहिए ताकि वो अपने Facebook profile को अपने blog और YouTube channel पर share कर सके.

तो friends चलिए जानते है की कैसे Facebook profile URL पता करे.

ये भी जाने- अपने mobile को computer कैसे बनाये?

Facebook Profile URL कैसे पता करे और Edit करे?

जैसा की हम सब जानते है की Facebook का website computer screen पर और mobile screen पर अलग-अलग नजर आता है.

इसलिए दोनों में ही अपने profile URL को पता करने का तरीका अलग अलग है. तो friends चलिए सबसे पहले जानते है कि Computer के जरिये Facebook profile URL कैसे पता करते है.

Computer के जरिये Facebook profile URL कैसे पता करे?

Facebook profile का URL पता करना बहुत ही आसान है. अगर आप computer के जरिये अपना Facebook profile का link पता करोगे तो आपको निचे दिए गए guide को follow करना होगा.

Facebook Profile URL कैसे पता करे और Edit करे?

1. Facebook website पर जाये और अपने Profile फोटो पर click करे.
2. अब आपको अपने browser में जो URL दिखाई देगा वही आपके Facebook profile का link है. इस link को copy करे और अपने friends के साथ share करे. अब चलिए जानते है की mobile के जरिये Facebook profile link कैसे पता किया जाए.

ये भी जाने- Computer और laptop में whatsapp कैसे चलाये?

Mobile के जरिये Facebook profile link कैसे पता करे?

Facebook Profile URL कैसे पता करे और Edit करे?

1. अपने mobile के जरिये Facebook website open करे और menu बटन पर click करे.
2. अपने नाम पर click करे.

Facebook Profile URL कैसे पता करे और Edit करे?

1. More option पर click करे.
2. Copy Link to Profile पर click करके अपने Facebook profile का URL link copy कर लीजिये.

तो friends अब आप इतना तो जान ही गए होगे कि Facebook profile का URL link कैसे पता किया जाता है. लेकिन आपने के चीज जरुर notice की होगी कि हम अपने profile का जो URL link copy कर रहे है वो बहुत अजीब सा है, तो दोस्तों tension होने की जरुरत नहीं क्यूँ की आप इस URL को edit भी कर सकते हो वो भी अपने हिसाब से आपको जैसा URL चाहिए उसे set कर सकते हो. चलिए जानते है कैसे?

Facebook profile URL कैसे edit/change करे?

जैसा की मैंने आपको बताया कि mobile और computer screen पर अगर Facebook website को open किया जाये तो दोनों ही जगह पर इसका function अलग-अलग है. तो चलिए सबसे पहले जानते है की computer के जरिये Facebook profile URL कैसे change करे?

Computer के जरिये Facebook profile URL link कैसे edit/change करे?

Facebook Profile URL कैसे पता करे और Edit करे?

1. Facebook website में जाये और Menu arrow पर click करे.
2. Settings & privacy पर click करे.

Facebook Profile URL कैसे पता करे और Edit करे?

Settings पर click करे.

Facebook Profile URL कैसे पता करे और Edit करे?

Username के सामने जो Edit option है उस पर click करे.

Facebook Profile URL कैसे पता करे और Edit करे?

1. आप अपने Facebook profile URL को जैसा रखना चाहते है उसे लिखे. आप ऊपर दिए गए image में देख सकते हो कि मैंने ravisaw143 लिखा है तो मेरे Facebook profile का URL होगा facebook.com/ravisaw143
2. Save Changes पर click करे. बस इतना करते ही आपके Facebook profile का URL change हो जायेगा.

Mobile के जरिये Facebook profile URL कैसे change करे?

अगर आप अपने mobile के जरिये Facebook use करते हो और अपने Facebook profile URL को change करना चाहते हो तो मैं आपको बता दूँ की mobile के जरिये अगर आप Facebook उसे करते हो तो आप अपने Facebook profile का URL edit नहीं कर सकते, मतलब ये है कि mobile में जो Facebook website नजर आती है उसमे profile URL change का option available नहीं है.

लेकिन एक ऐसा trick है जिसे follow करने पर आप अपने mobile के जरिये ही अपने Facebook profile का URL edit/change कर सकते हो. आइये जानते है कैसे?

Facebook Profile URL कैसे पता करे और Edit करे?

अपने mobile के chrome को open करे और Facebook में login करे. Chrome browser के top right corner में जो 3 DOT है उस पर click करे.

Facebook Profile URL कैसे पता करे और Edit करे?

Desktop site को check mark पर tick करे.

Facebook Profile URL कैसे पता करे और Edit करे?

अपने chrome browser में facebook.com लिख कर open करे, आपके सामने Facebook का website open होगा जैसा की computer screen पर नजर आती है. बस आपको ऊपर दिए गए steps follow करने जिसमे जिसमे हमने already बताया है की computer के जरिये Facebook profile URL कैसे edit किया जाता है.

तो friends आज आपने सिखा की कैसे Facebook profile URL पता करे और कैसे URL को edit/change करे. अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो आप comment के जरिये हमसे पूछ सकते हो. THANKS

Scroll to Top