Facebook पर लड़की को कैसे Impress करे? जबरदस्त तरीके

जेसा की आप सभी को पता है कि सोशल मीडिया का क्रेज दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे मे लड़का हो या लड़की सभी सोशल मीडिया पर ज़्यादा ऑनलाइन रहते है. आप फेसबुक पर किसी भी लड़की से डायरेक्ट फ़्लर्ट कर सकते हो या किसी भी अनजान लड़की का दिल जीत सकते हो.

पर देखा जाए तो ज़्यादातार लड़के फ़ेसबुक पर अनजान लड़की को इंप्रेस करने मे कामयाब नही हो पाते है. अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो इसका मतलब है कि आप भी उन लड़को में से हो. आपको किसी भी लड़की को fb पर इंप्रेस करने से पहले थोड़ी बहुत तैयारी करनी होगी (facebook par ladki ko kaise impress kare), तभी आप सक्सेसफुल हो सकते हो. इस आर्टिकल मे आप बेस्ट टिप्स आंड ट्रिक्स पाओगे जिसकी मदद से आप किसी भी लड़की को Facebook पर इंप्रेस कर सकते हो.

तैयारी करे

किसी भी लड़की से बात करने से पहले आपको थोड़ी बहुत तैयारी करनी होगी. नीचे हमने कुछ टिप्स बता रखे है, इन्हे पढ़े और फॉलो करे.

Facebook पर लड़की को कैसे Impress करे? जबरदस्त तरीके

1. प्रोफाइल पिक्चर (Profile Picture) अच्छी लगाये

आप को बता दे की कोई भी लड़की अननोन लड़को को रिप्लाइ करने से पहले उसकी प्रोफाइल पिक्स या कवर फोटो देखती है और फिर जाकर वो डिसाइड करती है की आपसे बात करनी है की नही. तो आप अब समझ गये होंगे की प्रोफाइल पिक और कवर फोटो क्यों ज़रूरी है.

अगर आपने थकेली फोटो डाल रही है तो उसे तुरंत चेंज कर दे और एक फाडू सी फोटो लगाये, जिसमे आप किलर लग रहे हो मतलब धासु. हो सके तो कवर फोटो भी चेंज कर देना. अगर आपके पास अच्छी फोटो नही है तो आप किसी कैमरा से या अच्छे मोबाइल से फोटो खिच कर लगा ले.

2. लड़की ढूंढे जिससे आपने बात करनी है

फोटो चेंज करने के बाद अब बारी आती है किसी लड़की से chat करने की. अगर आपके नज़र मे कोई लड़की है तो आपको ढूँडने मे कोई परेशानी नही होगी. पर अगर आपको किसी भी लड़की का पता नही है तो आपको हर रोज कम से कम ½ घंटा सर्च करना होगा और फाइंड करना होगा की आपके लिए कोन सी लड़की बेस्ट है. अगर आपको लड़की ढूँडने मे प्राब्लम आराही है तो आप अपने फ्रेंड के फ्रेंड्स मे लड़की ढूंड सकते हो.

3. बात करने से पहले लड़की के बारे मे थोडा जान ले

जब आपने लड़की सर्च कर लिया हो तो अब आपको उसके बारे मे थोडा बहुत जानना होगा. लड़की के timeline मे कम से कम 30 मिनिट तक टाइम स्पेंड करे उसकी फोटो देखे, उसका ओल्ड पोस्ट से लेकर न्यू पोस्ट देखे. ये भी देखे की कही वो किसी फ्रेंड की बहन या रिश्तेदार तो नही है या कही वो किसी के साथ रिलेशनशिप मे तो नही है. अगर आपको लगता है की रास्ता साफ़ है तो फिर आपको आगे का स्टेप लेना चाहिए.

4. उसकी ओल्ड या न्यू फोटोस पर कॉमेंट करे

अब आपको उसके टाइमलाइन (timeline) मे ओल्ड से लेकर न्यू फोटोस, स्टेटस को देखना चाहिए और जो फोटो या स्टेटस आपको पसंद आए तो उसे लाइक करे या पॉज़िटिव कॉमेंट लिखे. पॉज़िटिव कॉमेंट्स लिखने से लड़की का आकर्षण आपकी और एक बार ज़रूर आता है. ध्यान रखे की नेगेटिव कॉमेंट्स ना करे, इससे बात बिगड़ सकती है. ये भी ध्यान रखे की एक ही दिन मे सभी फोटो और स्टेटस मे like और कॉमेंट ना कर दे, ऐसे मे थोडा ऑक्वर्ड लगेगा.

5. Friend Request भेजे

इतना सब कुछ करने के बाद अब आप उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते है. फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद थोडा अपने मे सब्र रखे. हो सकता है की लड़की आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट जल्दी एक्सेप्ट ना करे या कभी भी एक्सेप्ट ना करे, तो ऐसे मे हिम्मत ना हारे और फिर से उसकी फोटो और स्टेटस पर लाइक और कॉमेंट करे. हमारा दाव है की बाद मे वो आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट ज़रूर आक्सेप्ट कर लेगी.

बात किस तरह करे

जब friend request accept हो जाए तो समझ ले की 1st mission पूरा हो चूका है अब आपको 2nd mission complete करना है. Friend request accept होने के बाद अब बारी आती है बात करने की. नीचे हमने कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताए है, जिस की मदद से आप लड़की को इंप्रेस करने मे कामयाब हो सकते हो.

1. बात स्टार्ट कर दे

हमेशा शॉर्ट लाइन से बात स्टार्ट करे जेसे की :- hi, hello, hey, whats up?. ऐसा भी हो सकता है की वो आपके मेसेज का रिप्लाइ ना करे, इसके पीछे बहुत रीज़न हो सकते है जेसे की :- आप उसके लिए अंजान हो, उसको आपमे इंटेरेस्ट नही है, वो किसी और से चैट मे बिज़ी हो आदि. पर आप हिम्मत ना हारे और आधे या एक घंटे बाद फिर से उसे मेसेज करे. अगर फिर भी वो रिप्लाइ ना करे तो अगले दिन कोशिश करे. हमे उम्मीद है की वो रिप्लाइ ज़रूर करेगी.

2. उससे उसके इंटेरेस्ट के बारे मे पूछे

अगर आप किसी भी लड़की से ज़्यादा देर तक बात करना चाहते है तो अपने बारे मे छोड़कर उसके इंटेरेस्ट या उसके बारे मे पूछे की :- कहा से हो, क्या करती हो, घर पर कोन कोन है, तुम्हारा पसंदीदा रंग, फुड, मूवी, सोंग, ड्रेस आदि. अगर आप किसी भी लड़की से उसके बारे मे पूछोगे तो वो ज़रूर बताएगी और ऐसे मे आपका उसके साथ attachment जल्दी होगा. ध्यान रखे की बातो के बीच मे abuse या फ्लर्टिंग बाते ना करे.

3. शो ऑफ ना करे

शो ऑफ दिखाना कई लड़की या लड़को की प्राब्लम है, अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हो तो लड़की के सामने एसा ना करे. हम आपको एसा इसलिए कह रहे है क्योंकि ज़्यादातार लड़किया शो ऑफ करने वाले लड़को से दूरी बनाती है. हो सके तो अपनी बातो को छोड़कर लड़की की बातो पर बाते करे.

4. फ्लर्टिंग और रूड बाते ना करे

फ्लर्टिंग करना तो हर लड़को की खूबी है, अगर आप भी एसा करने की सोच रहे है तो जल्दबाज़ी ना करे. अगर आपको किसी लड़की के साथ चैट करे हुये कुछ ही दिन हुए है तो अभी फ्लर्टिंग और रूड बाते ना करे. आपको अभी एक दूसरे को जानने की कोशिश करनी चाहिए. फ्लर्टिंग तब अच्छी लगती है जब लड़की आपके साथ फुल कंफर्टबल हो और आपको फुल कॉन्फिडेन्स हो की अब फ्लर्टिंग करना बेस्ट रहेगा.

5. अछा फ्रेंड बनने की कोशिश करे

अगर आप किसी लड़की से बात कर रहे है तो आपको सबसे पहले उसका बेस्ट फ्रेंड या अच्छा फ्रेंड बनाना होगा. तभी जाकर आप उससे फ्यूचर मे आमने सामने मिल सकते हो. जो लोग फ़ेसबुक पर किसी भी लड़की से बात करते है तो सभी के माइंड मे ये रहता है की मैं इससे मिलू, फ्रेंड बनाऊ, गर्लफ्रेंड बनाऊ etc etc. अगर आपके मन मे भी एसा कुछ है तो दोस्तो आपको सबसे पहले एक बेस्ट फ्रेंड या अच्छा फ्रेंड बनना होगा, हो सकता है की इसके लिए आपको बहुत wait करना पड़ सकता है पर उम्मीद ना हारे.

तो दोस्तो ये आर्टिकल आपको केसा लगा, हमे बताने के लिए कॉमेंट सेक्शन मे कॉमेंट करना ना भूले. और हा यार इस आर्टिकल को सोशियल मीडीया पर ज़रूर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top