फेसबुक पर लड़की को कैसे Impress करें? FB कि लड़कियों को कैसे अपना बनाये?

क्या आपको भी facebook में कोई लड़की पसंद आ गई है और आप सोच रहे हो कि कैसे facebook ki ladki ko impress kare तो आज हम आपकी परेशानी दूर करने वालें हैं. आज हम पुरे detail में जानकारी देंगे कि facebook पर किसी भी लड़की को कैसे अपना बनाया जाये.

जैसा कि आप सभी को पता है कि फेसबुक का पागलपन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में लड़का हो या लड़की सभी फेसबुक पर ज्यादा ऑनलाइन रहते है. आप फेसबुक पर किसी भी लड़की से सीधा इश्कबाज कर सकते हो या किसी भी अनजान लड़की का दिल जीत सकते हो.

पर देखा जाए तो ज्यादातर लड़के फेसबुक पर अनजान लड़की को impress करने में कामयाब नही हो पाते है. अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो इसका मतलब है कि आप भी उन लड़कोंं में से हो. आपको किसी भी लड़की को fb पर impress करने से पहले थोड़ी बहुत तैयारी करनी होगी, तभी आप कामयाब हो सकते हो. इस आर्टिकल में आप बेहतरीन उपाय पाओगे जिसकी मदद से आप किसी भी लड़की को फेसबुक पर impress कर सकते हो.

FB पर लड़की इम्प्रेस करने के लिए सबसे पहले तैयारी करें | Facebok ki ladki ko kaise impress kare?

किसी भी लड़की से बात करने से पहले आपको थोड़ी बहुत तैयारी करनी होगी. नीचे हमने कुछ उपाय बता रखे है, इन्हे पढ़े और पालन करे.

फेसबुक पर लड़की को कैसे Impress करे? FB कि लड़कियों को कैसे अपना बनाये?

1. अपनी Facebook Profile Picture अच्छी लगाए

आप को बता दे कि कोई भी लड़की अनजान लड़कों को reply करने से पहले उसकी profile photo या cover photo देखती है और फिर जाकर वो फैसला करती है कि आपसे बात करनी है की नही.

तो आप अब समझ गये होंगे कि profile pic और cover photo क्यों जरूरी है. अगर आपने नकली फोटो डाल रखी है तो उसे तुरंत बदल दे और एक अच्छी सी फोटो लगाए, जिसमे आप अच्छे लग रहे हो. हो सके तो cover photo भी बदल देना. अगर आपके पास अच्छी फोटो नही है तो आप किसी कैमरे से या अच्छे मोबाइल से फोटो खिच कर लगा लीजिए.

जरुर पढ़ें- लड़कियों को कैसे लड़के पसंद है? 13 पसंद

2. Facebook एक ऐसी लड़की ढूंढे जिससे आपको बात करनी है

फोटो बदलने के बाद अब बारी आती है किसी लड़की से chat करने की. अगर आपके नजर में कोई लड़की है तो आपको ढ़ूँढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी.

पर अगर आपको किसी भी लड़की का पता नही है तो आपको हर रोज कम से कम ½ घंटा search करना होगा और खोजना होगा कि आपके लिए कौन सी लड़की बेहतर है. अगर आपको लड़की ढ़ूँढ़ने में समस्या आ रही है तो आप अपने दोस्त के दोस्तों के friend list में से लड़की ढूंढ सकते हो.

3. बात करने से पहले लड़की के बारे में थोड़ा जान लीजिये

जब आपने लड़की खोज लिया हो तो अब आपको उसके बारे में थोड़ा बहुत जानना होगा. लड़की के timeline में कम से कम 30 मिनट तक समय spend करे, उसकी फोटो देखे, उसका पुरानी फोटो से लेकर नए फोटो देखे. ये भी देखे कि कहीं वो किसी दोस्त की रिश्तेदार या बहन तो नही है या कही वो किसी के साथ रिश्ते में तो नही है. अगर आपको लगता है कि रास्ता साफ है तो फिर आपको आगे का कदम लेना चाहिए.

4. उसकी पुरानी या नयी फोटो पर कमेंट करे

अब आपको उसके timeline में पुराने से लेकर नए फोटो, status को देखना चाहिए और जो फोटो या status आपको पसंद आए तो उसे like करे या अच्छे कमेंट लिखे. अच्छे कमेंट लिखने से लड़की का आकर्षण आपकी ओर एक बार जरूर आता है. ध्यान रखे कि फालतू के कमेंट ना करे, इससे बात बिगड़ सकती है. ये भी ध्यान रखे कि एक ही दिन में सभी फोटो और status में like और कमेंट ना कर दे, ऐसे में थोड़ा भद्दा लगेगा.

5. Friend Request भेजे

इतना सब कुछ करने के बाद अब आप उसे friend request भेज सकते है. Friend request भेजने के बाद थोड़ा अपने में सब्र रखे. हो सकता है कि लड़की आपकी friend request जल्दी कबूल ना करे या कभी भी कबूल ना करे, तो ऐसे में हिम्मत ना हारे और लगातार उसकी फोटो और status पर like और कमेंट करे. हमारा दावा है कि बाद में वो आपकी friend request जरूर कबूल कर लेगी.

ये भी जाने- लड़कियों को कैसे Attract करे?

लड़की से फेसबुक में बात किस तरह करें | FB pad ladki se kaise baat kare?

जब friend request कबूल हो जाए तो समझ लीजिए कि पहला मिशन पूरा हो चुका है अब आपको दूसरा मिशन पूरा करना है. Friend request कबूल होने के बाद बात करने की बारी आती है. नीचे हमने कुछ उपाय और तरीके बताए है, जिसकी मदद से आप लड़की को impress करने में कामयाब हो सकते हो.

1. बात शुरू कर दें

हमेशा short line से बात शुरू करे जैसे कि- hi, hello, hey, whats up? ऐसा भी हो सकता है कि वो आपके मैसेज का reply ना करे, इसके पीछे बहुत कारण हो सकते है, जैसे कि आप उसके लिए अंजान हो, उसको आप में interest नही है, वो किसी और से chat में व्यस्त हो.

पर आप हिम्मत ना हारे और आधे या एक घंटे बाद फिर से उसे मैसेज करे. अगर फिर भी वो reply ना करे तो अगले दिन कोशिश करे. हमे उम्मीद है की वो reply जरूर करेगी.

2. उससे उसके दिलचस्पी के बारे में पूछे

अगर आप किसी भी लड़की से ज्यादा देर तक बात करना चाहते है तो अपने बारे में छोड़कर उसके दिलचस्पी या उसके बारे में पूछे कि कहा से हो, क्या करती हो, घर पर कौन-कौन है, तुम्हारा पसंदीदा रंग, भोजन, फिल्म, गीत, पोशाक. अगर आप किसी भी लड़की से उसके बारे में पूछोगे तो वो जरूर बताएगी और ऐसे में आपका उसके साथ जुड़ाव जल्दी होगा. ध्यान रखे कि बातों के बीच में गाली देना या छेड़खानी करना जैसी बातें ना करे.

3. दिखावा ना करे

दिखावा करना कई लड़की या लड़कों की समस्या है, अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हो तो लड़की के सामने ऐसा ना करे. हम आपको ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि ज्यादातर लड़कियाँ दिखावा करने वाले लड़कों से दूरी बनाती है. हो सके तो अपनी बातों को छोड़कर लड़की की बातों पर बातें करे.

4. छेड़खानी और अशिष्टता वाली बातें ना करे

छेड़खानी करना तो हर लड़कों की खूबी है, अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे है तो जल्दबाज़ी ना करे. अगर आपको किसी लड़की के साथ chat करे हुए कुछ ही दिन हुए है तो अभी flirting और rude बातें ना करे. आपको अभी एक दूसरे को जानने की कोशिश करनी चाहिए. छेड़खानी तब अच्छी लगती है जब लड़की आपके साथ full confortable हो और आपको full confidence हो की अब flirting करना बेहतर रहेगा.

5. अच्छा दोस्त बनने की कोशिश करे

अगर आप किसी लड़की से बात कर रहे है तो आपको सबसे पहले उसका सबसे अच्छा दोस्त या अच्छा दोस्त बनाना होगा. तभी जाकर आप उससे भविष्य में आमने सामने मिल सकते हो.

जो लोग फेसबुक पर किसी भी लड़की से बात करते है तो सभी के मन में ये रहता है कि मैं इससे मिलू, दोस्ती बनाऊ, गर्लफ्रेंड बनाऊ. अगर आपके मन में भी ऐसा कुछ है तो दोस्तों आपको सबसे पहले एक सबसे अच्छा दोस्त या अच्छा दोस्त बनना होगा, हो सकता है कि इसके लिए आपको बहुत इंतजार करना पड़ सकता है पर उम्मीद ना हारे.

Ravi Saw

रवि साव एक पेशेवर blogger हैं! वे एक इलेक्टिकल इंजिनियर थे पर blogging करने की रूचि ने उन्हें acchibaat.com बनाने कि प्रेरणा दी. इस वेबसाइट के जरिये वे रिश्तों कि जानकारी और बारीकियों के बारे में बताते हैं ताकि आपका रिश्ता जीवन भर खुशहाल रहे. साथ में रवि जी इस वेबसाइट पर टेक्निकल से संबंधित जानकारियां भी प्रकाशित करते हैं.

Leave a Reply