Facebook पर अपना Page कैसे बनाये? FB Page Kaise Banaye?

अगर आपने अपने Facebook अकाउंट बनाया है तो आपको पता होगा कि आप 5000 से ज्यदा friends नहीं बना सकते, Facebook में friends बनाने की एक limitation होती है। लेकिन अगर आप अपने Facebook page बनाते हो तो आपको follow करने वालों की संख्या लाखों, करोड़ो में हो सकती है।

Facebook page में कोई limitation नहीं होती, आप Facebook page के जरिए अपने unlimited followers और fans बना सकते हो।

Facebook में page बनाने के बहुत से फायदे हैं, जैसे-

1. अगर आपका खुद का कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो आपको अपने वेबसाइट के content को promote करने के लिए एक Facebook page की जरूरत होगी, और Facebook page के जरिए आप अपने वेबसाइट की traffic improve कर सकते हो।

आप हमारे ब्लॉग का Facebook page देख सकते हो – AcchiBaat Facebook page, हम हमारे Facebook page पर डेली अपने ब्लॉग के पोस्ट का अपडेट देते है जिससे हमारे ब्लॉग की traffic improve होती है।

2. अगर आपका खुद का कोई business है तो आप अपने business हो Facebook page के जरिए promote कर सकते हो।

ये भी जाने- फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदले?

3. अगर affiliated marketing करते हो तो Facebook page के जरिए भी कर सकते हो।

4. आप अपने Facebook page के जरिए पैसे भी कमा सकते हो, इसके बारे में हमने already अपने पिछले आर्टिकल में बताए है उसे जरूर पढ़ें – Facebook के जरिए पैसे कैसे कमाए?

5. अगर आप artist हो, actor हो या आपकी एक अलग पहचान है तो आप अपनी creativity को Facebook page के जरिए भी show कर सकते हो, लोग आपको जरूर follow करेंगे और आपके fans भी बढ़ेंगे।

अब आपको पता चल ही गया होगा कि Facebook में page बनाने के क्या-क्या फायदे हिं, अब चलिए आपको बताते हैं कि Facebook पर अपना page कैसे बनाए? हिन्दी में जानकारी

Facebook पर अपना Page कैसे बनाए?

Facebook पर अपना page बनाना बहुत ही आसान है (facebook page kaise banaye), बस आपको नीचे के स्टेप्स को follow करना है और अपना Facebook page बनाना है।

स्टेप – 1

सबसे पहले Facebook के create पेज पर visit करें >> https://www.facebook.com/pages/create/ Facebook पे page बनाने केलिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/pages/create/

Link पर क्लिक करते ही आपको एक form दिया जायेगा जिसे भरने के बाद आप अपने Facebook page बना सकते हो। आइये जानते हैं कि form आपको कैसे भरना है।

Facebook पर अपना Page कैसे बनाये? Hindi Me Jankari

1. Page name (required): आप जिस नाम से अपना Facebook page बनाना चाहते हो उसे यहां लिखें, जैसा कि आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हो कि मैंने यहां AcchiBaat लिखा है, क्योंकि मैं अपने website acchibaat.com का Facebook page बनाना चाहता हूं। अगर आप अपने नाम का Facebook page बनाना चाहते हो तो आपको यहां अपना नाम लिखना है।

2. Category (required): यहां अपने Facebook page विषय चुनना है, यानि कि आप जो सा Facebook page बना रहे हो उसकी category क्या होगी। आप जिस विषय में अपना FB page बना रहे हो उसे यहां select करना है।

Facebook पर अपना Page कैसे बनाये? Hindi Me Jankari

उदाहरण के लिए: मान लेते हैं कि आप कोई entertainment वाला Facebook page बनाना चाहते हो, तो आपको बस यहां entertainment टाइप करना है। इतना करते ही आपको निचे बहुत से entertainment वाले विषय दिखेंगे जिसमे से आपको कोई सा एक विषय चुनना होगा।

3. Description: आप जो सा Facebook page बनाने जा रहे हो उसके बारे में कुछ लिखें।

4. Create Page: Form fill करने के बाद Create Page बटन पर क्लिक करें।

बस इतना करते ही आपका Facebook page बन जायेगा।

स्टेप – 2

Facebook page बनाने के बाद आपको अपने Facebook page का Profile photo और Cover photo upload करने एक option नजर आएगा।

Facebook पर अपना Page कैसे बनाये? Hindi Me Jankari

1. Profile photo upload करने के लिए Add Profile photo पर क्लिक करें, और जो सा फोटो आपको अपने Facebook page के profile पर लगाना है उसे select करें।

2. Cover photo upload करने के लिए Add Cover photo पर क्लिक करें, और जो सा फोटो आपको अपने Facebook page के cover पर लगाना है उसे select करें।

3. Profile photo और Cover photo add करने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।

आपका Facebook page तैयार हो गया है, अब आप अपने Facebook friends को अपने Facebook page को like करने के लिए invite करें। सब कुछ हो जाने के बाद आप अपने Facebook page पर पोस्ट पब्लिश कर सकते हो।

आज आपने सीखा Facebook पर अपना page कैसे बनाए? अगर आपको हमारी ये आर्टिकल सहायक लगी या फिर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हो तो हमें कमेंट के जरिए जरूर बताए। धन्यवाद

2 thoughts on “Facebook पर अपना Page कैसे बनाये? FB Page Kaise Banaye?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top