अगर top social network site की बात की जाए तो Facebook का नाम सबसे पहले आता है. अगर आपके पास स्मार्ट फोन है तो आप जरूर Facebook से जुड़े हुए होंगे. Facebook के जरिए हम अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ संपर्क तो कर सकते है पर इसके अलावा भी हम Facebook के जरिए नए दोस्त बना सकते हैं.
Facebook जहां सभी को एक दूसरे के साथ connect करता है वहीं ये आपको एक ऐसा platform भी देता है जहां आप अपने business, और product को प्रमोट कर सको. कई बार ऐसा होता है कि हम अपना बहुत सारा Facebook अकाउंट बना लेते है और जिसकी वजह से सभी अकाउंट को manage करना मुस्किल हो जाता है.
आपके पास भी जरूर एक से ज्यादा Facebook अकाउंट होंगे, ये आम बात है. जो लोग Facebook के साथ जुड़े हुए हैं वो एक से ज्यादा Facebook अकाउंट को manage करते है. ऐसे में अगर आप अपने Facebook अकाउंट को delete करना चाहो तो थोड़ा confusion होता है कि कैसे Facebook अकाउंट को delete किया जाए? Kaise facebook account ko delete kare?
आज हम आपको वो सभी तरीके बताने वाले है जिसे follow करने पर आप अपने Facebook अकाउंट को deactivate कर सकते हो या फिर अपने Facebook अकाउंट को permanently delete कर सकते हो.
ये भी जाने- Google के जरिये पैसा कैसे कमाए?
Facebook आपको 2 option देता है जिससे आप अपने Facebook अकाउंट को-
- Deactivate कर सको
- Permanently delete कर सको
इन दोनों option के अलग अलग फायदे है, जिसका आपको जानना बहुत जरूरी है ताकि आप सही फैसला ले सको कि आपको अपने Facebook अकाउंट के साथ करना क्या है. तो चलिए आपको सबसे पहले ये बता देते है कि Facebook अकाउंट deactivate करने और Facebook अकाउंट डिलीट करने में क्या फर्क है?
Facebook account deactivate करने से क्या होता है?
Facebook अकाउंट को deactivate करने का मतलब होता है कि आप अपने Facebook अकाउंट को कुछ समय के लिए OFF कर रहे हो यानी कि बंद कर रहे हो. मतलब कुछ समय के बाद आप अपने Facebook अकाउंट को फिर से activate कर सकते हो. Facebook अकाउंट को deactivate करने पर –
- अगर कोई आपको Facebook पर search करता है तो उसे आपका profile नजर नहीं आएगा.
- अगर आप किसी के friend list में हो तो वो आपको देख सकता है लेकिन अगर वो आपके profile को देखना चाहेगा तो वो ऐसा नहीं कर सकता.
- अगर आपने किसी को मेसेज किया है तो वो मेसेज delete नहीं होता. मान लीजिए कि आपने मुझे मेसेज किया है और आपने अपने Facebook अकाउंट deactivate कर दिए है. तो मैं आपके किए गये मेसेज को पढ़ सकता हूं, लेकिन मैं आपके profile को नहीं देख सकता.
- अपने timeline के अलावा अगर आपने कोई पोस्ट किसी दूसरे के timeline पर पोस्ट किया है तो वो पोस्ट visible होगा.
- Facebook अकाउंट deactivate करने के बाद आप कभी भी अपने Facebook अकाउंट को फिर से reactivate कर सकते हो. अपने Facebook अकाउंट को फिर से activate करने के लिए बस आपको अपने Facebook अकाउंट में login करना होता है.
अब आप समझ गये होंगे कि Facebook अकाउंट को deactivate करने से क्या होता है, अब चलिए आपको बताते हैं कि Facebook अकाउंट को delete करने पर क्या होगा?
Facebook account delete करने से क्या होता है?
जब आप अपने Facebook अकाउंट को delete करते हो तो आपका Facebook अकाउंट 30 दिनों के लिए deactivate हो जाता है, और अगर आप इन 30 दिन के अंदर आप अपने Facebook अकाउंट को activate करना चाहते है तो आप इसे activate कर सकते हो.
लेकिन 30 दिनों के बाद आपका Facebook अकाउंट permanently delete हो जाता है. जब आप अपने Facebook अकाउंट को डेलेट करते हो तो-
- आपका Facebook अकाउंट तुरंत delete नहीं होता बल्कि 30 दिनों के लिए आपका Facebook अकाउंट deactivate हो जाता है, यानी कि 30 दिनों तक आपका Facebook profile न तो कोई देख सकता है न ही सर्च कर सकता है.
- अगर इन 30 दिनों के अंदर आप अपने Facebook अकाउंट में login करते हो तो आपने जो अपने Facebook अकाउंट को delete करने के लिए request भेजा था वो reject हो जाएगा. मतलब कि आपका Facebook अकाउंट फिर से activate हो जाएगा.
- 30 दिनों के बाद आपका Facebook अकाउंट पूरी तरह delete हो जाता है, और तब आप अपने Facebook अकाउंट में login नहीं कर सकते.
- आपके सभी Facebook data 90 दिनों के अंदर डिलीट हो जाते है, इस दौरान आपका कोई भी पोस्ट और फोटो किसी को दिखाई नहीं देता.
- आपने किसी को अगर मेसेज भेजा है तो वो delete नहीं होती क्योंकि मेसेज data आपके Facebook अकाउंट में store नहीं होती है.
देखा जाए तो Facebook अकाउंट को delete करने का मतलब होता है कि अपने Facebook अकाउंट को 30 दिनों के लिए deactivate करना, और 30 दिनों के बाद आपका Facebook अकाउंट permanently delete हो जाता है.
30 दिनों तक आपका कोई भी पोस्ट, profile, फोटो किसी को visible नहीं होता, लेकिन आपने किसी को मेसेज भेजा है तो वो हमेसा visible रहते है.
अब आप पूरी तरह समझ गये होंगे कि Facebook deactivate और delete करने का मतलब क्या होता है? तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि Facebook अकाउंट को deactivate कैसे किया जाता है?
Facebook account को deactivate कैसे करें?
स्टेप – 1
1. आपको अपने जिस Facebook account को deactivate करना है उसमे login करे और top right corner में जो Arrow button है उस पर click करे.
2. Arrow button पर click करते ही आपको एक menu bar नजर आएगा, यहां आपको Settings & privacy पर click करना है.
Settings पर click करे.
STEP – 2
Privacy पर click करे.
1. Your Facebook information पर click कीजिये.
2. Deactivation and deletion के बगल में मौजूद view option पर click करे.
STEP – 3
यहां आपको 2 optio मिलेंगे.
1. Deactivate account: अगर आप पाना FB account deactive करना है तो इस option को select कीजिये.
2. Delete account: अगर आप अपना FB account delete करना है तो इस option को select कीजिये.
Continue to Account Deactivation/Continue to account deletion पर click करे.
STEP – 4
अपना Facebook account का password डाले और Continue पर click करे.
बस इतना करते ही आपका Facebook account deactivate हो जायेगा, और अगर आप कभी अपने Facebook account को फिर से activate करना चाहते हो तो आपको बस अपने Facebook account पर login करना है.
तो दोस्तों आपने ये तो सिख लिया कि Facebook account को deactivate कैसे किया जाता है. लेकिन अगर आप अपने FAcebook account को permanently delete करना चाहते हो तो नीचे दिए गए steps को follow करे.
Facebook account को permanently delete कैसे करे?
ऊपर बताये गए steps को follow कीजिये और Step 3 में Delete account option select कीजिये.
अगर आप अपने Facebook account फिर से reactivate करना चाहते हो तो 14 दिनों के अन्दर आपको अपने Facebook account में login करना होगाa, Login करने के बाद आपसे पूछा जायेगा कि क्या आप अपने delete request को cancel करना चाहते हो, बस आपको Cancel Deletion पर click करना है और आपका Facebook account फिर से activate हो जायेगा.
निष्कर्ष
आज हमने आपको बताया कि Facebook account को deactivate और delete कैसे किया जाता है. अगर आप अपने Facebook account को permanently डिलीट करना चाहते हो तो आपका Facebook account 14 दिनों के लिए deactivate हो जाता है और उसके बाद permanently delete हो जायेगा. इस दौरान अगर आप अपने Facebook account पर login करते हो तो आप अपने Facebook account को फिर से activate कर सकते हो.
इसलिए अगर आप अपने Facebook account को delete करना चाहते हो तो Facebook account को delete करने के लिए aaply करो और 14 दिनों तक अपने Facebook account पर login न करो.
Facebook account हमें अपनों के साथ connect करता है और इसी कि वजह से हम अपने friends और relatives के साथ easily connect कर पाते हैं. इसलिए अगर आप अपने Facebook account delete करना चाहते हो तो बेहतर यही होगा कि आप पाने Facebook account को deactivate कर दो, ताकि future में आप उसे फिर से activate कर सको.
हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा पोस्ट आपके लिए बहुत helpful रहा होगा. अगर आपको हमसे कुछ पूछना है तो हमें comment जरुर करें. THANKS