नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए फिर से social media से संबंधित जानकारी लाए है। आज आप जानोगे कि Facebook अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदला जाता है? (Facebook password kaise change kare) अगर आपने अपना Facebook अकाउंट बनाया है तो आपको ये ज़रूर पता होना चाहिए कि Facebook अकाउंट का पासवर्ड कैसे change किया जाता है। अगर आपको ये नही पता तो चिंता की कोई बात नही क्योंकि आज हम इसी के बारे में आपको बताने वाले है।
हमने अपने पिछले आर्टिकल में बताया था कि मोबाइल के जरिए Facebook पासवर्ड कैसे बदला जाता है? अगर आप अपने मोबाइल के ज़रिए Facebook चलते हो और आप अपने मोबाइल के ज़रिए Facebook पासवर्ड चेंज करना चाहते हो तो ये पोस्ट को पढ़े।
- मोबाइल के ज़रिए FB पासवर्ड कैसे चेंज करे?
अब आप सोचते होंगे कि हमने already Facebook पासवर्ड चेंज करने के बारे में बता दिए है तो आज का आर्टिकल किस लिए है? तो दोस्तों आपको ये तो पता ही होगा कि Facebook को जब आप अपने मोबाइल के ज़रिए open करते हो तो उसके look में काफ़ी बदलाव नज़र आते है, वही अगर आप अपने Facebook अकाउंट को कंप्यूटर के ज़रिए open करोगे तो आपको कुछ और नज़र आएगा।
मतलब ये है कि मोबाइल और कंप्यूटर पर Facebook का look और डिज़ाइन अलग अलग होते है। आज हम आपको कंप्यूटर के ज़रिए Facebook पासवर्ड चेंज करने के बारे में बताने वाले है।
अगर आपका Facebook पासवर्ड किसी को पता है या फिर आपने अपने Facebook पासवर्ड को किसी के साथ share किया है तो आपको अपने Facebook पासवर्ड चेंज कर देना चाहिए। क्योंकि Facebook के जरिए हम अपना personal social account बनाते है और अपने दोस्तों के साथ chat करते है। अगर आपके Facebook का पासवर्ड किसी को पता है तो वो आपके सभी personal message और friends contact के बारे में पता लगा लेगा। जिससे आपकी privacy harm हो जाएगी। आपका Facebook अकाउंट personal बना रहे इसलिये आपको अपना Facebook पासवर्ड चेंज कर लेना चाहिए।
Facebook अकाउंट का पासवर्ड कैसे चेंज करे?
स्टेप 1
अपने Facebook अकाउंट पर login करे। Login करने के बाद down arrow पर क्लिक करे। Down arrow top right corner पे display होता है। आप उपर दिए गये फोटो को देख कर समझ सकते हो कि down arrow कैसा दिखता है।
Down arrow पर क्लिक करते ही एक menu नजर आएगा, यहाँ पर आपको Settings पर क्लिक करना है।
स्टेप 2
1. Security and login पर क्लिक करे।
2. Change password के Edit option पर क्लिक करे।
स्टेप 3
Current – यहाँ आपको अपने Facebook का पासवर्ड डालना है। आप अपने Facebook अकाउंट में login के दौरान जो पासवर्ड डालते हो उसे यहाँ लिखे।
New – आप अपने Facebook में जो नया पासवर्ड रखना चाहते हो उसे यहाँ लिखे।
Retype New – अपने नए पासवर्ड को दुबारा टाइप करे।
Save changes पर क्लिक करे।
Save changes पर क्लिक करते ही आपका Facebook पासवर्ड चेंज हो जाएगा। अब आप अपने नए पासवर्ड के ज़रिए अपने Facebook अकाउंट में login कर सकते हो।
नोट – जब तक आप अपने Facebook का पासवर्ड नही डालते तब तक आप अपना पासवर्ड नही चेंज कर सकते।
दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है कि आज के हमारे गाइड के ज़रिए आप अपने Facebook का पासवर्ड को चेंज कर लिए होंगे। और अगर आपको अपने Facebook अकाउंट पासवर्ड चेंज करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमें कमेंट के ज़रिए बताए ताकि हम आपकी problem solve कर सके।
Bhai aap ne kaafi achaa article likha or helpful bhi
Thanks bhai
Sukriya bhai