Exam Me Copy Kaise Likhe | 11+ तरीकों से टॉपर जैसे लिखना सीखे

सर्दियों के ठीक बाद परीक्षा का समय आ जाता है और सभी स्टूडेंट परीक्षा देने के लिए तैयार रहते है। दुनिया का हर स्टूडेंट जाता है कि वह परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करें और इसीलिए वे इंटरनेट पर Exam Me Copy Kaise Likhe के बारे में जानकारी सर्च करता है।

यदि आप परीक्षा में अच्छे से कॉपी लिखते हो तो 100% गारंटी है कि आप अच्छे नंबरों से पास होंगे और आपका बोर्ड Exam में काफी अच्छा परसेंटेज भी बनेगा। वही आप Exam में कॉपी को सही से नहीं लिखोगे तो इसका विपरीत परिणाम आपको देखने को मिल सकता है।

Exam में कॉपी लिखने के लिए आप सबसे पहले तो प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद आपको जो आंसर सबसे पहले आता है उसे सबसे पहले लिखने की कोशिश करें। इसके अलावा और भी बेहतरीन टिप्स के लिए आप नीचे हमारे द्वारा इस विषय पर दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ें और कोई भी जानकारी बिल्कुल भी मिस ना करें।

Exam में कॉपी लिखने से पहले क्या करे और क्या ना करे

Exam में कॉपी लिखने से पहले आपको कुछ प्रमुख बातों पर ध्यान देना चाहिए कई लोग परीक्षा में जो नहीं करना चाहिए वह करते है और जो जरूरी है उसे करते ही नहीं है इसीलिए आपको परीक्षा में कॉपी लिखने से पहले क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके लिए नीचे टेबल को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

क्या करे क्या ना करे

  • सबसे पहले आपको प्रश्न पत्र को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ना और समझना चाहिए। प्रश्न पत्र मिलने के तुरंत बाद लिखना शुरू नहीं करना चाहिए क्योंकि प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए भी थोड़े समय हमें दिए जाते हैं।
  • प्रश्न पत्र को देखने के बाद जो आंसर आपको सबसे पहले आता है उसे लिखने की शुरुआत करें। जिस प्रश्न का उत्तर आपको समझ में नहीं आ रहा है आप उसमें अपना टाइम जाया ना करें दूसरे प्रश्न की तरफ आगे बढ़े।
  • परीक्षा आने के पहले ही आप अपनी पढ़ाई पूरी करें और अपने सभी सब्जेक्ट को तैयार करें। केवल परीक्षा के दिन ही पढ़ाई ना करें।
  • आप अपने काफी को पूरा भरने का प्रयास करें। अपने कॉपी में आप क्वेश्चन आंसर के अलावा कोई फालतू चीज बिल्कुल भी ना लिखे।
  • परीक्षा में पेश बनाए रखें और अंतिम समय तक अपना बेस्ट करने का ट्राई करें। आपको जो टाइम कॉपी लिखने के लिए दिया है उस पर भी ध्यान दें और टाइम को बिल्कुल भी इग्नोर ना करें।

Exam Me Copy Kaise Likhe

Exam में कॉपी लिखने के लिए सबसे पहले तो आप पेशेंस रखें और जब आपको प्रश्न पत्र मिल जाए तब आप उसे शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ें और इसके बाद आपको जो भी उत्तर सबसे पहले आता है उसे सबसे पहले लिखें और उसके बाद दूसरे प्रश्न पर ध्यान दें।

Exam Me Copy Kaise Likhe - 11+ तरीकों से टॉपर जैसे लिखना सीखे

परीक्षा में कॉपी को लिखने के लिए आप अपनी हैंडराइटिंग पर भी ध्यान दें और साथ ही साथ उत्तर पुस्तिका में आप जरूरी गैप छोड़ें। जो प्रश्न पहले आते है उन्हें पूरा करने के बाद आप दूसरे प्रश्नों पर ध्यान देंगे तो आपको इसके लिए काफी समय मिलेगा और आप अच्छे से कॉपी लिख पाएंगे।

कुछ किसी प्रकार के अन्य जरूरी टिप्स के लिए आप नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें जो कि आपको परीक्षा में अच्छे से कॉपी लिखने में सहायक होंगे और आप अच्छे अंकों के साथ बोर्ड Exam में या फिर किसी भी परीक्षा में पास भी हो जाएंगे बस जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

1. परीक्षा में बैठने के लिए मोटिवेशन लाएं

मोटिवेशन वह ताकत होती है जो इंसान को बहुत कुछ करवाने की क्षमता रखती है यदि आप कुछ भी करने में डरते हो या फिर आपसे कोई काम नहीं होता तो अगर आपके अंदर मोटिवेशन आ जाता है तो वह काम आसानी से हो जाता है जो आप पहले कभी करने से डरते थे।

परीक्षा आने से पहले डरने के बजाय आप अपने आप को मोटिवेट करें और परीक्षा से बिल्कुल भी ना घबराए अगर आपके अंदर परीक्षा में बैठने का मोटिवेशन होगा तो अपने आप परीक्षा में कॉपी लिखने का भी मोटिवेशन आ जाएगा इसीलिए सबसे पहले Exam में कॉपी लिखने के लिए Exam में बैठने का मोटिवेशन लाएं।

2. Exam से पहले ही अपनी तैयारी पूरी करे

यदि आप हमसे जानना चाहते है कि Exam में कॉपी कैसे लिखें? तो आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपने परीक्षा के लिए कितनी तैयारी की है। यदि Exam के लिए आपकी तैयारी पूरी ही नहीं होगी तो आप कॉपी को कैसे लिखेंगे।

इसीलिए आप Exam से पहले ही अपनी तैयारी को पूरी करने की कोशिश करें और सभी विषयों को पूरा ध्यान से पढ़ें। माना कि परीक्षा आने से कुछ समय पहले पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता।

परंतु फिर भी आपको अगर अच्छा नंबर लाना है तो अपनी तैयारी पूरी करनी होगी और आप टाइम टेबल बना करके अपनी तैयारी पूरी करें तभी आप परीक्षा में Exam कॉपी को अच्छे से लिख पाएंगे।

3. कॉपी लिखने से पहले प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें

आपको जैसे ही प्रश्न पत्र मिल जाए और उत्तर पुस्तिका मिल जाए तुरंत आपको अपने आंसर देना शुरू नहीं करना है बल्कि आपको प्रश्न पत्र को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ना है।

बोर्ड खुद प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय देती है इसीलिए इस समय का उपयोग करें और प्रश्न पत्र को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ें ताकि आपको पता हो कि पहले किन प्रश्नों को लिखना सबसे ज्यादा जरूरी है और उसमें कितना समय लग सकता है।

4. जो आंसर मालूम है उसे पहले लिखें

यदि आपने प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ लिया है तो आपको यह जरूर पता चल गया होगा कि इनमें से जितने भी प्रश्न आपको दिए गए है उनमें से आपको किन किन प्रश्नों का उत्तर मालूम है। आपको जिन प्रश्न का उत्तर पहले से मालूम है और आपको उसके बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है तो आपको अपने प्रश्न पत्र को इसी जगह से लिखने की शुरुआत करनी चाहिए।

यदि आप जो प्रश्न आपको पहले आएंगे उसे लिखेंगे तो इससे आपका काफी समय बचेगा और आप अपने दूसरे प्रश्नों के उत्तर में भी थोड़ा समय दे पाएंगे और सही से कॉपी भी लिख पाएंगे इसीलिए आप प्रश्न पत्र को पूरा पढ़ने के बाद जिन प्रश्नों का आपको सबसे पहले उत्तर मालूम है उसे लिखने की शुरुआत कर दें ताकि आपके पास अतिरिक्त समय हो।

5. एमसीक्यू प्रश्न को जल्दी सॉल्व करे

यदि आपके प्रश्न पत्र में एमसीक्यू टाइप के भी क्वेश्चन दिए गए है तो आपको इन्हें भी सबसे पहले सॉल्व कर लेना चाहिए क्योंकि इन्हें सॉल्व करने में ज्यादा समय नहीं लगता और इससे आपका काफी समय बचता है जिसका इस्तेमाल आप दूसरे प्रश्नों के उत्तर में दे सकते हैं।

6. Exam में कॉपी लिखने के लिए हैंडराइटिंग पर ध्यान दें

आपकी जितनी अच्छी हैंडराइटिंग होगी उतना ही कॉपी चेक करने वाले व्यक्ति को आप की कॉपी चेक करने में मजा आएगा। जिन बच्चों की हैंडराइटिंग अच्छी होती है अक्सर वे स्कूल में या फिर किसी भी बोर्ड Exam में भी अच्छा परफॉर्म करते है क्योंकि उनके आंसर साफ-साफ तरीके से लिखे गए होते है और कॉपी चेक करने वाले को भी साथ के आंसर अच्छे से समझ में आ जाते हैं।

सही आंसर देने के बाद और अच्छी हैंडराइटिंग से लिखने के बाद अगर आपको लगता है कि आपका नंबर ठीक नहीं आया है तो आप काउंटर कर सकते हो। अब अगर आपकी हैंडराइटिंग और आपके प्रश्न के उत्तर सही होंगे तो आपका जो भी नंबर कटा है आपको उसे रिटर्न कर दिया जाएगा। इसीलिए Exam में कॉपी लिखने के लिए आप अच्छी हैंडराइटिंग पर भी ध्यान जरूर दें।

7. उत्तर को अपने शब्दों में लिखने की कोशिश करे

अच्छी हैंडराइटिंग में आंसर लिखना जितना ज्यादा जरूरी है उतना ही ज्यादा जरूरी है कि आप जो भी आंसर लिख रहे है उसे अपने शब्दों में लिखने की कोशिश करें। मान लीजिए आपको भारत की राजधानी कहां है? के प्रश्न का जवाब देना है तो आपको इस प्रश्न का जवाब अपने तरीके से और अपने शब्दों का इस्तेमाल करके देना चाहिए।

जो स्टूडेंट किसी भी प्रश्न का अपने शब्दों में आंसर देते है उन आंसर को आसानी से समझा जा सकता है और कॉपी चेक करने वाले व्यक्ति को भी आपका आंसर अच्छे से समझ में आता है जिससे काफी चांस है कि आपको परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त हो। यदि आपको अपने शब्दों में लिखना नहीं आता है तो परीक्षा से पहले आपको इसकी प्रैक्टिस करनी चाहिए इसका आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलता है।

8. इंपॉर्टेंट पॉइंट को अंडरलाइन कर दें

आप अपने Exam की कॉपी में जो भी आंसर दे रहे है यदि कुछ आंसर में कुछ इंपोर्टेंट लाइन या फिर कुछ पॉइंट है तो आपको उसे अंडरलाइन करना चाहिए। इंपॉर्टेंट लाइन या फिर पॉइंट को अंडर लाइन करने से कॉपी चेकर का ध्यान इस पर विशेष रूप से जाता है।

और वह आपके प्रत्येक पॉइंट को अच्छे से पड़ता है फिर आपको अच्छा नंबर देता है इसीलिए Exam में कॉपी लिखने के दौरान आप इंपॉर्टेंट पॉइंट या फिर इंपोर्टेंट लाइन को अंडर लाइन करना बिल्कुल भी ना भूलें।

9. ग्रामर पर विशेष रूप से ध्यान दें

परीक्षा में कम नंबर आने का सबसे बड़ा कारण ग्रामर मिस्टेक्स भी होती है। यदि आप ग्रामर मिस्टेक करोगे तो आपका आंसर कितना भी सही क्यों ना हो उस पर आपको कम नंबर मिलेगा।

मान लीजिए किसी प्रश्न का आंसर पांच नंबर का है और आपने इसका उत्तर भी सही दिया है परंतु कहीं ना कहीं आप ग्रामर मिस्टेक्स कर रहे है तो आपको पांच नंबर के बजाय तीन नंबर ही मिल सकता है इसीलिए ग्रामर मिस्टेक्स पर भी विशेष रूप से ध्यान दें।

10. आंसर कॉपी को क्लीन रखें

Exam में कॉपी लिखने के लिए आपको एक और पॉइंट पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। आप अपने आंसर कॉपी को बिल्कुल भी गंदा ना करें और इसे क्लीन रखने की कोशिश करें। कई सारे स्टूडेंट कॉपी में ही गलत लिखना और सही लिखना काट कूट करना जैसे चीजें करते रहते है।

जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है कॉपी चेक करने वाला व्यक्ति इससे काफी इरिटेट हो जाता है और आपको जितना मिलना चाहिए उतना नंबर भी नहीं देता इसीलिए अपने आंसर कॉपी को क्लीन रखने की कोशिश करें और अगर आपको आंसर कॉपी में कुछ करना ही है तो किसी एक पेज पर करें और उसके ऊपर रफ कॉपी जरूर लिखें ताकि कॉपी चेक करने वाले को पता हो कि आपने इस पेज का इस्तेमाल रफ कॉपी के रूप में किया है

11. काला और नीले पेन का इस्तेमाल करे

आपको Exam में कॉपी लिखने के लिए केवल काले और नीले पेन का इस्तेमाल करना चाहिए। आपको काले पेन का इस्तेमाल प्रश्न लिखने के लिए और नीले पेन का इस्तेमाल प्रश्न के उत्तर को लिखने के लिए करना चाहिए। यदि आप इन दोनों पेन के अलावा किसी अन्य कलर पेन का इस्तेमाल करोगे तो यह मान्य नहीं होगा और आपको नंबर नहीं मिलेगा।

12. Exam कॉपी में जरूरी चित्र बनाएं

यदि किसी प्रश्न का उत्तर चित्र के साथ देने को कहा जा रहा है तो सबसे पहले तो आपको प्रश्न समझना है और उसके बाद जो भी उत्तर इसका है आपको उत्तर लिखना है और फिर सही तरीके से चित्र बनाकर के आपको आंसर समझाना है। चित्र बनाने के दौरान आप चित्र की साफ सफाई पर ध्यान रखें और जरूरी जगह पर चित्र में जानकारी को भी मेंशन करना ना भूले इससे काफी अच्छा इंपैक्ट पड़ता है।

एग्जाम की तैयारी कैसे करे

एग्जाम की तैयारी करने के लिए आपको सबसे पहले पिछले कुछ वर्षों के सिलेबस को रिवीजन करना होगा और पढ़ने का एक सुनिश्चित टाइम टेबल बनाना होगा इसके अलावा बड़े चैप्टर को छोटा-छोटा डिवाइड करके उसकी तैयारी करें और लिख करके याद करें।

चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे एग्जाम की तैयारी करने की कुछ प्रमुख टिप्स के बारे में जानकारी देते है और हां यहां पर हम आपको जो भी जानकारी देने वाले है उन्हें आप ध्यान से पढ़ें और उसे फॉलो भी करें ताकि आपके एग्जाम की तैयारी अच्छे से हो सके।

  • आप जिस भी कक्षा में हो आपको उस कक्षा के पिछले कुछ वर्षों के सैंपल पेपर को रिवीजन करना चाहिए इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि किस प्रकार के पेपर में क्वेश्चन आते हैं।
  • किसी भी चैप्टर को छोटा-छोटा करके याद करने की कोशिश करें और एक बार में ही चैप्टर रिवाइज करने की कोशिश ना करें।
  • आपको एग्जाम की तैयारी करने के लिए पढ़ाई करने का एक सेड्यूल बनाना चाहिए और उसी सेड्यूल पर आपको अपनी पढ़ाई करनी चाहिए।
  • आपका जो भी सब्जेक्ट सबसे ज्यादा कमजोर है आपको उसे सबसे ज्यादा तैयार करना चाहिए और उस पर फोकस करना चाहिए।
  • जब भी क्वेश्चन आंसर याद करें आपको इसे लिख करके याद करना चाहिए लिखा हुआ आसानी से और जल्दी याद हो जाता है।

Exam में कॉपी कैसे लिखें? से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न

यहां पर हमने Exam में कॉपी लिखने के तरीकों के बारे में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों के उत्तर दिए हुए हैं।

Q. रोल नंबर Exam में कैसे लिखें?

आपको रोल नंबर Exam में लिखने के लिए हिंदी शब्दों का इस्तेमाल करना है।

Q. Exam पेपर कितने नंबर का होता है?

Exam पेपर 70 नंबर या फिर 100 नंबर का होता है।

Q. जल्दी लिखने के लिए क्या करें?

जल्दी लिखने की प्रेक्टिस करने के लिए आपको सुलेख लिखना शुरू करना चाहिए और सुलेख लिखने के दौरान अपने ग्रामर मिस्टेक पर भी ध्यान देना चाहिए इससे आप जल्दी लिखना सीख पाएंगे।

Q. टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं?

टॉपर कॉपी अच्छे-अच्छे और साफ-सुथरे शब्द में अपने आंसर लिखने का प्रयास करते हैं।

निष्कर्ष

यदि आप एक स्टूडेंट हो और आप जानना चाहते थे कि Exam Me Copy Kaise Likhe तो हमें उम्मीद है कि आप के लिए यह लेख इस विषय पर काफी ज्यादा उपयोगी और सहायक जरूर सिद्ध हुआ होगा। यदि आपको जानकारी पसंद आई।

और आपको Exam में कॉपी लिखना आ गया है तो आप को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले और किसी भी प्रकार के अतिरिक्त जानकारी या फिर टिप्स के लिए नीचे दिए गए फ्री में कमेंट बॉक्स का भी इस्तेमाल करना ना भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top