कभी आपने सोचा था कि जिसके साथ होने का एहसास ही आपको सारी दुनिया से लड़ने की ताकत देता है, वही आप से अलग हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं कि पहले साथ था और आज नहीं, वो दोबारा फिर आपके साथ नहीं हो सकता. हो सकता है, बेशक हो सकता है, लेकिन उसके लिए जरूरत है सही योजना बनाने और उसे फॉलो करने की. अपने दिल की सुनने की और फिर दिमाग के साथ उसका संतुलन बनाने की.
कभी आपका प्यार थी वो. आपके जिंदगी का सहारा थी, कभी आप दोनों ने एक साथ अपने भविष्य के सपने देखे है. लेकिन आज जुदा हो चुके है आपके रास्ते. दुनिया कहती है कि अब वो आपके साथ नहीं. लेकिन इस कम्बक्त दिल को कौन समझाए. ये आज भी उसे याद करता है. धड़क उठता है बस उसका नाम सुन के.
लाख चाह कर भी आप उसे भुला नहीं पा रहे. आप चाहते है कि एक बार फिर वो आपके साथ हो. एक बार आप दोनो का प्यार फिर से शुरू हो जाए. लेकिन उसके लिए सिर्फ़ दिल से काम नहीं चलेगा. ये काम जरा सोच समझ के और अपने हर कदम बड़ी सावधानी के साथ रखना होगा. जरा सी चूक आपको उसकी नजरों से ऐसे गिरा सकती है की शायद दोबारा फिर पलटने का मौका ही ना मिले.
EX. Girlfriend को कैसे वापिस अपनी गर्लफ्रेंड बनायें | Purani girlfriend ko fir se pana kaise banaye
1. लड़की को space दें
जब से वो आपसे रूठ गयी है आप लगातार उसके संपर्क में है. तमाम कोशिश कर रहे है उसे मानने की. कभी फोन, मैसेज, तो कभी sms. अपने दिल की बात उस तक पहुचने का कोई जरिया, कोई मौका नहीं छोड़े आपने. माना कि आपका दिल टूटा है और आप अपने भावनाओं की वजह से ऐसा काम कर रहे है. लेकिन जरा रुकिये, कही ऐसा तो नहीं कि अपना प्यार दिखाने के चक्कर में आप खुद अपनी नजरों से गिरते जा रहे है.
सबसे पहले अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड से सभी तरह के संपर्क खत्म कीजिए. जरा उनको भी तो महसूस हो आपकी कमी का. ना फोन, ना लैटर, ना मैसेज , ना sms, कुछ भी नहीं. किसी भी तरह का संपर्क नहीं. हालांकि, ये ज़रा मुश्किल है, लेकिन याद रखिए कुछ दीनो बाद आपको इस बात का एहसास होगा की शायद जो आपने किया वो सही था.
2. लड़की से कुछ दिनों के बाद बात करें
कुछ समय बाद अपनी ex गर्लफ्रेंड को फोन करें और बात करें. उससे इस बारे में पूछे की क्या वो दोस्ती वाला रिश्ता रखना चाहेंगी? यानी क्या आप दोनो दोस्त बनकर साथ रह सकते है. उसके जवाब का इन्तेजार करें. आप अपने दोनो के बीच खत्म हो चुके रिश्ते को लेकर अपनी और से माफी भी माँग सकते है. आप उसे कह सकते है कि आप दोनो के बीच कुछ चीजें बेहतर ढंग से की जा सकती है. इस बात का ध्यान रखिए कि आपके बात करने का अंदाज सामान्य हो.
3. लड़की के फैसले का सम्मान करें
चाहे आपके बीच किसी भी वजह से रिश्ता खत्म हुए हो, लेकिन उसके फैसले का हमेशा सम्मान करें. आप उसे इस बात का एहसास ना कराए कि रिश्ता खत्म होने में उसकी गलती थी या फिर ऐसा नहीं करना चाहिए था. अगर आप उसके फैसले की कद्र नहीं करेंगे तो इसका ये मतलब होता है कि आप उसकी भी कद्र नहीं करते.
उसके फैसले की कद्र करना ये दिखता है कि आप अपने रिश्ते में ईमानदार थे, उससे प्यार करते थे, इसलिए आप अपनी निजी सहमति को अनदेखी करते हुए उसके फ़ैसले की कद्र करें. लेकिन हाँ अगर उसके जिंदगी में अगर कोई दूसरा आ गया है तो भूलकर भी उनके रिश्ते को खराब ना करें.
4. लड़की को एहसान ना जताए
प्यार में एहसान की कोई जगह नहीं होती. आप जो कुछ भी एक दूसरे के लिए करते है, उसके पीछे कहीं ना कहीं आपकी अपनी खुशी छिपी होती थी. तो कभी भी उसे इस बात का एहसास ना कराए कि आपने उसके लिए क्या किया है. बेशक उसे भी ये याद होगा. वो यादों को आप दोनो ने एक साथ जिया है.
भला वो उन्हे कैसे भूल सकती है. उन बातों का जिक्र कर आप अपनी अहमियत कम कर देते है. किसी के लिए कुछ करने के बाद उसे जता देना अच्छी आदत नहीं. लड़कियाँ वैसे तो भावुक होती है, इन बातों का जिक्र कर आप उसे ठेस ही पहुचाएँगे. तो जरूरी है कि जब भी आप उनसे बात करें तो अपना लहजा नरम ही हो.
5. लड़की को तोहफा दें
क्या हुआ अगर वो आपके साथ नहीं है. तोहफा तो दोस्त को भी दिया जा सकता है. लड़कियों का दिल जीतने में अहम किरदार निभाते है “तोहफा” . कहते है जिन बातों को आप अल्फाजों में नहीं पिरो पाते, उन्हे बहुत आसानी से कहा जाता है “आपका तोहफा” . हाँ इस बात का ख्याल रखे कि तोहफे का दाम नहीं बल्कि उसके पीछे छिपे जज्बातों की कीमत होती है.
कई बार सिर्फ फूल ही आपके दिल की बात कहने के लिए काफी होते है. आपका तोहफा खास और रोमांटिक होना चाहिए. आप उसकी पसंद का तोहफा दे तो और भी अच्छा होगा. आप वाकई अपनी ex गर्लफ्रेंड की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा बनना चाहते हो, तो सिर्फ तोहफा ही काफी नहीं. आपको उसे जताना होगा कि आप उसे प्यार करते है और उसकी देखभाल करते है. उसे बताइए कि वो एक पल के लिए भी आपकी नजरों से दूर नहीं हुई. बंद आँखों में उसके ख्वाब और खुली आँखों से सिर्फ उसका दीदार किया है आपने.
6. लड़की को ईर्ष्या का अनुभव कराए
अपनी ex गर्लफ्रेंड को हासिल करने का कारगर तरीका है. लेकिन ये boomerang जैसा होता है. जरा सी गलती और सारा मामला खत्म. बहुत अहम पड़ाव होता है ये. उसे आपको खुश दिखाए. अपनी एक गर्लफ्रेंड को इस बात का एहसास कराए कि आप उसे पूरी तरह भूलकर आगे बढ़ चुके हो. सबके साथ फ्लर्ट और मजाक करें. इस दौरान उसकी उम्मीद होगी कि आप उसके बिना दुखी और उदास होंगे. लेकिन जब वो आपका ये खुशमिजाज अंदाज देखेगी तो जाहिर तौर पर jealous feel करेंगी. तो खुश रहिए. आपकी खुशी उसे आपके करीब लाने में मदद करेंगी.
7. लड़की को लेटर लिखे
उसे एक प्यारा सा लेटर लिखे. कागज पर अपनी भावनाओं को पूरी तरह लिख दे. इस लेटर में आपका उसके प्रति सम्मान और प्यार बया होना चाहिए. लगना चाहिए कि आपके दिल में उसके लिए कितनी अच्छी भावना है. अगर आपको लगता है कि आप लेटर नहीं लिख सकते तो फिर अपनी recorded voice के जरिए अपने दिल के बात भेज दे. इसे आप उसके मोबाइल पर भी भेज सकते है.
8. थोड़ा सब्र करें
सब्र का फल हमेशा मीठा होता है. उसे इस बात का एहसास होने में समय लगेगा कि आखिर उसने क्या खो दिया. इसके साथ ही आप भी एक बेहतर व्यक्ति बनने की कोशिश करें. अगली बार जब वो आपको नये और बदले हुए अंदाज में देखे तो उसके दिल में waaawwww होने चाहिए.
उसे लगना चाहिए कि आप पिछले बार से काफी बेहतर हो चुके हो. हो सकता है कि इससे उसके दिल में कुछ-कुछ हलचल होने लगे. अपनी खूबियों को ना खोए. याद रखिए वो किन बातों को लेकर आपसे नाराज रहती थी और उनमें से कितनी आपने सुधार ली है.
- प्यार मोहब्बत सब धोका है! पढ़ लो बेटा अभी भी मौका है
- अपनी नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के 6 जबरदस्त तरीके