Dressing sense अच्छा कैसे करें? 5 उपाय

अक्सर हमारा व्यक्तित्व हमारी पहनावे से ही प्रतिबिंबित होती है। तो हमें किस तरह के कपड़े पहनना चाहिए? और कौन से अवसर पर हमें कौन से कपड़े पहनने चाहिए? आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे कुछ तरीके जताएंगे जिससे आप अपनी dressing sense को और भी सुन्दर बना सकते हैं।

Dressing sense अच्छा कैसे करें?

Dressing sense अच्छा कैसे करें?

1. कपड़ों का चुनाव – Selection of outfits

सबसे पहला तरीका ये है कि कैसे आपको अपने कपड़े को पहनना है, इस बात को आपको सबसे पहले चुनाव करनी है। तो अपने कपड़े को चुनाव करने के लिए आपको अपनी पसंद की कोई भी कपड़े को चुनना है या फिर बाजार में जो latest trend है उसके हिसाब से भी अपने पहनावे को बनवा सकते हैं।

इसलिए अगर आपको कहीं बाहर जाना है तो ये सबसे जरूरी है कि आप सबसे पहले पहनावे हो चुने। अगर आपको रात में कहीं पार्टी में जाना है तो उसके हिसाब से आपको अपने कपड़े को चुनना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- जब हिम्मत टूट जाए तो ये बात हमेशा याद रखना!

2. दूसरों से प्रेरणा लें

अगर आप अपनी dressing sense को ओर भी अच्छा सुधारना चाहते हैं तो आप किसी से भी प्रेरित होकर उनके dressing sense को कॉपी कर सकते हैं। पर मैं ये नहीं कह रहा कि आप पूरी तरह उनकी dressing sense को कॉपी कर लें, आप उनके स्टाइल से प्रेरित होकर अपने हिसाब से अपना styling करें।

उसमे अपने हिसाब से थोड़ा बदलाव ला सकते हैं। आप किसी TV सेलिब्रिटी या फिर किसी हीरो-हीरोइन का स्टाइल भी कॉपी कर सकते हैं। इससे पहनावे के बारे में आपको और भी अच्छी समझ होगी और बाजार में क्या latest trend चल रहा है उसके बारे में भी आपको काफी पता लगेगा।

ये भी जाने- कपड़े कैसे धोए? कपड़े धोने का तरीका क्या है? कपड़े से दाग-धब्बे कैसे निकाले?

3. जूते

अपने जूतों को कभी न भूले। जूते आपकी personality का एक काफी अच्छा और प्रभावशाली हिस्सा होता है। तो अगर आप भी अपनी dressing sense के हिसाब से अपनी जूतों का चुनाव करेंगे तो इससे आपकी personality और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

इसलिए ये सुनिश्चित करें कि आप अपने कपड़ों से मेल खाता जूते ही पहनो। तो अगर आपको किसी पार्टी में जाना है तो आप high heels या फिर long shoes को भी पहन सकते हैं।

जरुर पढ़ें-

4. Accessories

Accessories आपकी personality और सुंदरता को निखारने में काफी मददगार होती है। तो अगर आपको भी किसी अवसर या पार्टी में जाना है तो आप अपने कपड़े के हिसाब से कोई भी accessories को ले सकते हैं, जैसे – top के साथ necklace, scarf.

5. Hairstyle

अपने hairstyle को बदले। Hairstyle आपकी सुंदरता को ओर भी सुंदर बनाने में काफी अच्छा काम करता है। तो अगर आपका dressing sense अच्छा होगा तो इसके साथ-साथ आपको अपने hairstyle को भी काफी strong बनाना है, चाहे तो loose hair भी छोड़ सकते हैं या फिर कोई अच्छा सा pony tail बनाकर अपने बालों को try कर सकते हैं।

या फिर आज कल जुड़े भी काफी trend में है या फिर कोई messy सा hairstyle देकर अपनी beauty को और भी beautiful बना सकते हैं। So make your hairstyle according to your dress.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top