जब SEO (search engine optimize) की बात होती है तो कुछ words है जो SEO के लिए main important role play करते है, जैसे – Noindex, Doindex, crawling, bots, dofollow, nofollow. इन सभी terms SEO के लिए बहुत ही important होते है. आज हम आपको Dofollow ओर Nofollow link के बारे मे बताने जा रहे है, जिससे आपके mind मे backlink से related जो doubt है वो clear हो जाए.
जब भी backlink के बारे मे discussion होती है तब dofollow और nofollow link के बारे मे बात सामने आती है, पर क्या आप really मे जानते है की ये होता क्या है? (backlink kya hota hai) बहुत से bloggers सिर्फ़ backlink के बारे मे ही जानते होंगे पर क्या आपको पता है कि backlink बनेने के लिए जब आप किसी website पर comment करते हो तो वाहा पर आपका nofollow backlink बनता है.. इसके बारे मे हम आपको clearly बताएँगे पर सबसे पहले आपको कुछ terms के बारे मे जानना बेहद ज़रूरी है …
Google bots – आपने अपना एक ब्लॉग बनाया है और आप daily कोई नया article publish कर रहे हो, पर search engine को कैसे पता चलेगा कि आपके ब्लॉग पे कौन-कौन से content है .. हमें search engine मे अपने ब्लॉग का sitemap submit करना होता है ताकि search engine हमारे ब्लॉग को अपने search result पे show कर सके. जब हम अपना sitemap search engine पर submit करते है तो google bots हमारे blog को scan करता है और हमारे blog को index करता है. Google bots का सिर्फ यही काम है.
Link juice – जब भी आप अपने article मे कोई hyperlink देते हो (कोई text link देते हो) तो उसकी help से आपके ब्लॉग पर आने वाले visitors आपके blog के दूसरे page को भी navigate कर सकेंगे, आपने maximum blog post मे देखा होगा की वो अपने article के बीच-बीच मे दूसरे article का link भी डालते है जिसकी वजह से उनके blog पर आने वाले visitors उनके दूसरे article को भी read कर सके.. तो जब भी आप अपने blog post पर कोई link डालते हो तो Google bots उसे follow करता है, और link juice pass करता है.. ये link juice आपके article की ranking मे help करता है और DA (Domain Authority) को भी improve करता हा.
तो दोस्तों आपको इन terms के बारे में clearly पता चल गया होगा, अब आते है हम अपने main topic पर..
Dofollow और Nofollow link क्या होता है ?
बहुत से newbie bloggers को इसके बारे मे जानकारी नही होती ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्हे इससे related उतनी information नही मिल पाती की वो easily इसके बारे मे समझ सके.. तो friends हम है ना, आज हम आपको इन दोनो words के बारे मे आपको पूरी information देंगे वो भी simple language मे..
Nofollow link क्या होता है ?
Nofollow link search engines को link follow करने के लिए allow नहीं करता. जिससे सिर्फ human ही link को follow कर सकते है.
Nofollow link ki example –
<a href=”https://www.acchibaat.com” rel=”nofollow”>Blogging क्या है </a>
इस HTML code में rel=”nofollow” use किया गया है यही search engine को रोकता है link को follow करने के लिए.
Dofollow link क्या होता है ?
Dofollow link search engines को link follow करने के लिए allow करता है. जिस वजह से human और search engine link को follow कर सकते है.
Nofollow link ki example –
<a href=”https://www.acchibaat.com” >Blogging क्या है</a>
इस HTML code में rel=”nofollow” use नहीं किया गया है इसलिए ये dofollow link है, जिसे search engine follow करेगा.
By-default आप जो भी link अपने blog post पर use करते हो वो dofollow link ही होता है.
Difference between Dofollow or Nofollow link
इन दोनो मे मैं difference यही है कि dofollow link को search engine follow करता है जबकि nofollow link को नही करता. जैसा की हमने पहले बताया कि dofollow link की help से आप अपने blog article के rank और domain authority को improve कर सकते हो, लेकिन आपके blog post मे ऐसे link है जो आपके article से related नही है तो आपके blog पर google penalise लगा सकता है, जिसकी वजह से आपके page rank और domain authority कभी improve नही होगा..
इसलिए ये जरुरी है कि आपके blog में वही link dofollow हो जो आपके article से related हो.
Dofollow और nofollow link कहा use करना चाहिए ?
ये जानना बेहद जरुरी है कि आप जो link अपने blog में डालते हो वो कब dofollow होना चाहिए और कब nofollow होना चाहिए.
Dofollow
- अगर आप अपने article में जो link use करते हो वो आपके article से related है तो आप dofollow link use करे.
- अगर आप किसी high quality website को link कर रहे हो तो dofollow link use करे.
- अगर आपने किसी दुसरे blog का article अपने blog पर लगाया हुआ है तो आप dofollow link use करे.
Nofollow
- अगर आपने article में जो link use किया है वो आपके article से related नहीं है तो आप nofollow link use करे.
- अगर आप किसी दुसरे blog का link अपने article में डाल रहे हो जो low-quality website है तो nofollow link use करे.
- अपने comment section में nofollow link का use करे, क्यूंकि comment section पर ही आपके visitors सबसे ज्यादा comment के जरिये अपने url डालते है.
तो friends अब आपको पूरा clear हो गया होगा कि ये dofollow और nofollow link आखिर होता क्या है. पर अब भी एक doubt है कि कैसे इसे अपने blog पसर implement करे, तो चलिए आपको बता देते है..
Dofollow और nofollow link को कैसे अपने blog पर लगाये ?
एक बात आपको clerly बता दूँ कि आप जो भी link अपने blog post पर डालते हो वो automatically dofollow link बन जाता है. मतलब ये है कि dofollow link बनान के लिए आपको कुछ भी नही करना पड़ता वो automatic बन जाता है. लेकिन अगर बात की जाए nofollow link बनाने की तो ये function आपके blogger blog मे already available है और wordpress blog मे nofollow link डालने के लिए आपको plugin की ज़रूरत होगी.. तो चलिए आपको बताते है कि कैसे आप अपने blog मे nofollow link बनाये..
Blogger blog में nofollow link कैसे बनाये ?
आपको simply अपने text में nofollow link डालने के लिए ‘rel=nofollow’ attribute को select करना है. बस इतना करते ही आपका link nofollow link बन जायेगा.
WordPress blog में nofollow link कैसे बनाये ?
WordPress blog में nofollow link बनने के लिए आपको ultimate nofollow plugin कि जरुरत होगी.
इस plugin को अपने WordPress में install kare or iske use se aap easily apne link ko nofollow link me badal sakte ho. करे और इसके use से आप easily अपने link को nofollow link में बदल सकते हो.
तो friends आपको clearly पता चल गया होगा कि nofollow और dofollow link होते क्या है और इसे कैसे और कब इस्तेमाल करे, अगर फिर भी आपके मन मे कोई doubt है तो आप हमसे comment के ज़रिए ज़रूर पूछे ताकि हम आपके doubt को दूर कर सकते . HAPPY BLOGGING
Blospot blog mein external link ko nofollow link kaise kiya jata hai ?
Aap hamare is post ko read kare aapko clearly pata chal jayega ki apne blog post me nofollow link kaise add karte hai – Blog post me nofollow link kaise add kare ?
Any link automatically becomes dofollow link ?
Yes.. every link you attaced in your blog post is by-default dofollow link.. but link in comments are nofollow links..
why comment backlink showing no follow link, if i comment someone article and checked my link by inspect it showing no follow why.
By-default all comment backlinks are no-follow which is better for seo