पति पत्नी में तलाक क्यों होते है? Divorce से कैसे बचे?

Talak Kyu Hote Hai?

आपने कई जगह सुना होगा या देखा होगा कि पति-पत्नी में लड़ाई आम बात है पर बात तलाक कि हो तो ये मामला गंभीर हो जाता है। असल में तलाक होते क्यों है? तलाक होने के कई कारण हो सकता है आपकी आपस में बनती ना हो, हो सकता है कि आपका साथी आपको धोखा दे रहा हो, हो सकता है कि आप अपने साथी की वजह से काफी समय से depression में हो, हो सकता है कि आपका साथी बुरी आदतों का शिकार हो आदि।

ऐसी कई वजह सामने आती है जब तलाक होता है। अगर देखा जाए तो आज कल के समय में सभी ने शादी को एक मजाक समझ रखा है, जब चाहा शादी कर ली और जब चाहा तलाक दे दिया। पति पत्नी के रिश्ते में आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है। समझौते से ही आपका रिश्ता लम्बे समय तक चल सकता है।

अगर आप सोचते है कि आपका रिश्ता शारीरिक संबंधों के कारण टूटता है तो आप गलत है, ऐसे बहुत से कारण है जिस वजह से तलाक होते है। अगर आप सुनोगे तो आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे कि इन वजह से भी तलाक हो सकते है क्या?

तलाक क्यों होते है? Divorce क्यों होता है?

अगर आप चाहते है कि आपके शादीशुदा जिंदगी में कही भी तलाक का नाम ना आए तो इन 10 कारणों को पढ़ लें और इसे अपने जीवन में follow करे।

पति पत्नी में तलाक क्यों होते है? Divorce से कैसे बचे?

1. पति-पत्नी में दूरी के कारण

अक्सर दूरियो की वजह से ऐसी स्तिथि आ जाती है। जब आप शादी के बंधन में बंध जाते हो तो आप दोनो चाहते हो कि आपका साथी आपके साथ समय बिताया करे। ऐसे में आप दोनो एक दूसरे को अच्छी तरह से जान पाते हो। अगर आप दोनो में किसी भी कारण से दूरियाँ है तो आप अपनी शादीशुदा जिंदगी अच्छे से जी नहीं पाते हो।

अगर आप दोनो अलग-अलग जगह काम (job) करते हो तो आप दोनो में से एक को अपने काम का बलिदान देना पड़ेगा, शादीशुदा जिंदगी को अच्छा बनाने के लिए। वैवाहिक जीवन एक ऐसा रिश्ता है जिस में आपको कई बलिदान देने होते है। स्तिथि को समझो, आपस में बात करो, ना की दूरी की वजह से तलाक ले लो।

2. ज्यादा बात ना करने की वजह से

अगर आपका साथी आपसे ज्यादा बात नहीं करता है तो इस में दिक्कत की क्या बात। क्या पता वो कम बोलता हो। उससे कारण पूछो की क्या बात है, क्या पता वो किसी समस्या में हो। पूछने से ही बात का पता चलता है और इसका हाल भी। हो सकता है कि आपका साथी इतना रोमांटिक और ज्यादा बात करने वाला ना हो, तो क्या हुआ आप तो उनसे रोमांटिक बातें कर सकते हो।

कई साथी इस वजह से तलाक ले लेते है कि उसका साथी ज्यादा बोलता नहीं है और ना ही रोमांटिक है। अरे भाई अगर उसे रोमांस नहीं आता तो आप तो कर सकते हो ना, तभी तो आपका साथी आपके साथ खुलेगा। इस बात पर तलाक देने का क्या मतलब बनता है।

3. पैसों की वजह से

आर्थिक समस्या ये एक बहुत बड़ी वजह है। वैवाहिक जीवन में आर्थिक समस्या चलती रहती है, इसका ये मतलब नहीं है कि तलाक दे दो। अगर आपने अपने पति के सुख में साथ दिया है तो दुख में भी साथ दो। आपस में बात कर के आप एसी स्तिथि का हल निकाल सकते है। हमने आपको पहले ही बोला था कि वैवाहिक जीवन प्यार और बलिदानों पर चलता है। आपको अपनी इच्छाओं को थोड़े दिन तक मारना होगा।

4. झगड़ों की वजह से

अक्सर झगड़ों की वजह से ही तलाक होते है। वैवाहिक जीवन में झगड़े तो होते रहते है पर अगर झगड़े रोज-रोज हो रहे हो तो ये एक गंभीर बात है। ऐसे में आप दोनो को एक साथ बैठ कर बात करनी चाहिए कि रोज-रोज क्यों झगड़े होते है। बात कर के ही समस्या का समाधान होता है। झगड़ों की वजहों को पकड़ो और उसका समाधान निकालो।

5. प्यार की कमी की वजह से

जहां पर प्यार की कमी होती है वहां पर तनाव भी होता है। एसी क्या वजह है कि आप दोनो में प्यार की कमी है। पूछ कर ही इसका पता लग सकता है। आपको एक जगह पर बैठ कर बात करनी चाहिए। क्या पता आपका साथी ये शादी कर के खुश ना हो, ये भी हो सकता है कि आपके साथी की जिंदगी में कोई ओर हो। अगर ये वजह है तो फिर आपको तलाक ले लेना चाहिए।

अगर आपका साथी job के सिलसिले से ज्यादा बाहर रहते है और इस वजह से प्यार में कमी रहती है तो इसके लिए आपको कुछ समाधान निकालना होगा।

5. बुरी आदतों की वजह से

जी हाँ आपने सही सुना बुरी आदतों की वजह से कोई भी वैवाहिक जीवन चल नहीं सकता। बुरी आदतों से हमेशा घर बर्बाद हुए है। क्या आपका साथी नशा करता है, शराब ज़्यादा पिता है, नशे में रह कर आपके साथ लड़ाई करता है? तो ऐसे में आपको अपने साथी का साथ नहीं छोड़ना चाहिए। आप डॉक्टर की सहायता ले सकती हो। हो सकता है इलाज की वजह से आपका साथी बिल्कुल ठीक हो जाए।

6. शारीरिक समस्याओं की वजह से

तलाक के लिए ये भी एक बहुत बड़ी वजह है। कइयों की यौन जीवन अच्छी नहीं होती जिस वजह से आपका साथी आपसे संतुष्ट नहीं होता। ऐसे में आप में दूरियाँ बनाने शुरू हो जाते है और फिर बाद में तलाक। जब आपको पता है कि आपका साथी यौन सुख में अच्छा नहीं तो इस समस्या का समाधान करने के लिए डॉक्टर की सहायता लो। वैसे भी बाजार में बहुत सी दवाइयाँ है जिनसे आप अपनी यौन जीवन को अच्छा बना सकते हो।

7. आलसपन की वजह से

जिस इंसान में आलसपन है वो कभी कुछ नहीं कर सकता और अगर आपका साथी भी आलसी वाला है तो आपके लिए ये एक समस्या की बात है। अब आप अपने साथी को कुछ काम करने को कहो और वो काम करने के लिए मना कर दे तो ऐसे में गुस्सा तो आयेगा ही। किसको अच्छा लगता है कि उसका साथी कुछ ना करे और सारा दिन बिस्तर पर पड़ा हो। ऐसे में आप अपने साथी को समझाओ कि ऐसा नहीं चलेगा, उसे सुधारने की कोशिश करो ना की तलाक लो।

8. देखभाल की कमी की वजह से

शादी का मतलब ही ये होता है कि एक दूसरे की देखभाल करना। अब आप बीमार पड़े हो और आपका साथी को पता है कि आप बीमार हो, ना ही वो आपसे पूछे और ना ही वो आपकी सहायता करे। तो ऐसे में आपके मन में तो आएगा ही कि आपका साथी आपकी बिल्कुल देखभाल नहीं करता। जिस रिश्ते में caring नहीं है वो रिश्ता चलाने का कोई फायदा नही। ऐसे में आपको तलाक ले लेना चाहिए। एसी बहुत सी वजह है जिस कारण तलाक होते है पर ये top 10 कारण है, जिस वजह से तलाक होना ही होना है।

हम आपको बस इतना ही कहना चाहते है कि तलाक लेने से पहले आप एक बार अच्छी तरह से सोच ले, होता ये है कि तलाक आप ले रहे होते हो और जिंदगी 2 बर्बाद होती है। तलाक लेने से पहले इन सब कारणों को solve करने की कोशिश करे।

Divorce से कैसे बचे?

तो दोस्तो क्या आप अपनी मैरिज लाइफ को कामयाब बनाना चाहते है और तलाक से बचना चाहते हो , तो नीचे हमने बेस्ट और यूनीक टिप्स बताए है आपको। इन्हे फॉलो करो और divorce से बचो।

1. कारणों को जानने की कोशिश करो

अगर आप दोनो के बीच किसी बात के लिए लड़ाई हो रही है तो आपका पहला फर्ज ये बनता है की क्या कारण है की लड़ाई हो रही है। उस कारण को जाने और प्राब्लम को सॉल्व करने की कॉसिश करे। Marriage life में अक्सर हर लड़ाई बड़ी तब बन जाती है जब हम हर बात तो इग्नोर करते है या छोटी छोटी बातो पर ध्यान नहीं देते है। यही छोटी छोटी बाते कल के टाइम पर बड़ी बन जाती है और जिस कारण से लड़ाई का रूप ले लेती है। तो समझदारी इसी में है की कारणों को जाने और उसे solve करे।

2. ग़लतफहमी दूर करे

ज़्यादातार तलाक ग़लतफहमी के कारण होते है, कहते है ना की ग़लतफहमी का कोई इलाज नही। ग़लतफहमी किसी भी रिस्ते को तोड़ कर रख देती है इसलिए भलाई इसी में है की ग़लतफमी को तुरंत सुधार ले। अगर आपको लगता है की आपका रिस्ता गलफहमी के कारण टूट रहा है तो तुरंत उसे solve करे। अपने पार्ट्नर को फील करवाये की वो ग़लत है और इस ग़लती की वजह से वो ये ग़लती करने जा रही है।

3. Life में Changes लाये

अगर आपके लाइफ में कई सालो से कोई changes नहीं है तो ये एक कारण बन सकता है बाद में divorce का। ऐसे में रिस्क ना ले और time to time अपनी लाइफ में थोड़ी changes करे। ऐसे में आप अपने पार्ट्नर से चेंजस के बारे में बात कर सकते है। होता यू है की आप अपने पार्ट्नर के साथ कई साल स्पेंड कर चुके होते हो और ऐसे में वो आप से एक तरह से उब चुकी होती है।

हमारा मतलब है की आप में कई सालो से कोई changes ना होने से वो एक ही चीज़ की आदि हो जाती है। तो इसलिए अगर आप time to time अपने आप में changes लायेगे तो आपके पार्ट्नर को कुछ अलग देखने को मिलेगा।

4. समय दे

अगर आप अपनी पर्सनल लाइफ को टाइम नहीं दोगे तो बाद में यही कारण बनती है तलाक की। माना की आप लाइफ में बहुत busy रहते है और जिस कारण आप अपने पार्ट्नर को टाइम नहीं दे पाते हो पर आपको टाइम तो निकलना होगा ही। अगर आप किसी के साथ लाइफ टाइम के लिए बँधे हो तो आपका फर्ज बनता है की आपका पार्ट्नर क्या चाहता है और क्या नही।

अगर आप चाहते है की बाद में यही बात तलाक तक ना पहुचे तो आज से क्या अभी से अपने पार्ट्नर को टाइम देना start करे।

5. ग़लतीओ को माने

अक्सर मैरिज लाइफ में देखा गया है की ग़लतिया ना मानने की वजह से बाद में divorce तक की बात आजाती है। अगर आपसे ग़लती हुई है तो उसे मानने में आपका क्या घिस रहा है। ग़लती ना मानना आप एक और ग़लती कर बैठे हो।

होता यू है कि अगर आप अपनी ग़लतीओ को नहीं मानते हो तो आपका पार्ट्नर भी कल के टाइम पर अपनी ग़लतीओ को नहीं मानेगा और बाद में यही ग़लतियो की वजह से लड़ाई होयगी और फिर तलाक। तो इसलिए हम आपको यही सलाह देंगे की अपनी ग़लतीओ को मानना सुरू करे।

6 .Problem Solve करे

अगर आपको पता है की प्राब्लम किस कारण से हुई है तो उस प्राब्लम से पीछा छूटने की कोशिश ना करे बुल्की उसे solve करे। आप दोनो कट्ठे बैठे और उस प्राब्लम को सॉल्व करने की कॉसिश करे अगर आपसे वो प्राब्लम सॉल्व नहीं हो रही तो आप अपने फॅमिली की हेल्प ले सकते है। ऐसे में क्या होता है की आपको किसी की हेल्प मिल जाती है और प्राब्लम सॉल्व भी हो जाता है।

7. Positive Thinking रखे

मैरिज लाइफ में एक एसा टाइम भी आता है की जब आपको लगता है की तलाक लेने में ही भलाई है या मैं अब इसके साथ रह नहीं सकती/सकता। ये decision आप तब लेती है जब आपके मन में positive thinking आती है। तो एसी situation में आपको पॉज़िटिव थिंकिंग के बारे में सोचना चाहिए की प्राब्लम को कैसे सॉल्व किया जाए। एसी क्या सिचुयेशन है की जिस कारण मन में तलाक की बात आई आपके। एक दूसरे से बात कर के आप प्राब्लम को सॉल्व कर सकते हो।

8. प्यार बरकरार रखे

मैरिज लाइफ के एक साल तो इतना प्यार होता है की जेसे की प्यार कभी ख़त्म नहीं होगा पर बाद में धीरे धीरे प्यार में कमी आजाती है, इसमे आपकी भी ग़लती नहीं है। होता यू है की आपकी responsibility बढ़ जाती है और इन्ही responsibility को निभाते निभाते आप अपनी निजी लाइफ को टाइम नहीं दे पाते हो।

अगर आपको अपनी मॅरेज लाइफ को कामयाब रखना है तो आपको प्यार में नया जोश लाना ही होगा। ऑफीस जाते और आते टाइम i love you बोले या माथे को चूमे। जब आप बाहर जाए तो हाथ में हाथ पकड़ कर बाहर जाए।

9. Space दे

मैरिज लाइफ हो या कोई और रिलेशनशिप हर किसी को लाइफ में स्पेस चाहिए होता है। आप किसी पर दबाव नहीं बना सकते हो या किसी को एक कमरे के अंदर बंद नहीं कर सकते हो। ऐसे में दूसरे इंसान आपसे पीछा छुड़ाना चाहेगा। अगर आप भी अपने शादीशुदा जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते है तो अपने पार्ट्नर को स्पेस देना स्टार्ट करे। उससे ये ना पूछे की वो कहा जा रही है, कहा से आराही है, ये किसने दिया etc etc।

10. अन्य बातें

उपर बताए गये सभी तरीके एक से बढ़ कर एक है। हमे उम्मीद है की आपको ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा। हम आपके कॉमेंट का इन्तेजार करेंगे, कॉमेंट करने के लिए कॉमेंट बॉक्स पर लिखे। और हा साथ साथ में इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले। Take care and have a nice day

Scroll to Top