प्रसव पीड़ा यानि labor pain को लेकर महिलाओं में काफी डर बना रहता है कि delivery के दौरान कितना दर्द सहना पड़ेगा? अगर आप पहली बार माँ बनने जा रहीं है तो आपके दिमाग में भी ये सवाल जरूर उठते होंगे। आज हम इसी विषय में आपको बताएंगे कि delivery की दौरान यानि कि बच्चा पैदा होने के दौरान कितना और कब-कब दर्द होता है। तो आइए जानते हैं। कभी भी आपको अचानक से तेज व असहनीय दर्द नहीं होगा। दर्द हमेशा धीरे-धीरे आगे बढ़ता है, इसलिए चिंता ना करें क्योंकि आपको काफी समय मिलता है hospital जाने के लिए।
बच्चा पैदा करते समय कितना दर्द होता है? Delivery Ke Samay Kitna Dard Hota Hai?
जब दर्द शुरू होता है, उस समय हलके से तेज contraction feel होंगे। इस दौरान आपका cervix करीब 3 से 4 centimeter तक खुल जाता है। ये contraction आपको 40 से 60 second तक महसूस होते हैं और करीब 5 से 10 minute का बीच-बीच में break होता है।
जरुर पढ़ें- Normal delivery के लिए क्या करना चाहिए? Normal delivery के उपाय
अगर आप पहली बार माँ बनने जा रहीं हैं तो ये प्रक्रिया 4 से 6 घंटे तक चलती है। इसके बाद labor pain अगली stage में पहुँचता है। इस समय आपको contraction ज्यादा तेज और कम interval में महसूस होंगे। इस दौरान आपका cervix करीब 7 centimetre तक खुल जाता है।
इसके बाद तीसरे stage शुरू होती है और दर्द अपने चरम सीमा पर होती है। Cervix 10 centimeter तक खुल जाता है और यह दर्द करीब 1 घंटे तक चलता है।
चौथे stage पर आपको अंदर से ही बहुत जोर लगाने का मन करेगा, यह सब दर्द के अधिकतम सीमा पर पहुचने के कारण होगा। इस दौरान कभी भी शिशु का सर बाहर की तरफ दिखने लगेगा और vagina से जुड़ी muscles starch होने लगेंगी। शिशु जन्म के बाद placenta बाहर निकलता है और आपको हल्का दर्द फिर होगा।
इसे भी पढ़ें-
DARD KI AKHARI UNIT KYA HAI AUR EK MAA BACHHE KA JANM DENE KE DAURAN KITNA DARD SAHAN KARTI HAI.
Iski koi unit nahi or na hi koi bata sakta hai ki kitna dard sahna pad sakta hai.
mere gf h wo bhi ma banne ka soch thi h pr wo sx krne se drti h toh btao ki baccha kse hoga
उससे शादी कर लो.