दोस्तों आज का पोस्ट उन सभी ब्लॉगर के लिए बहुत बहुत ज़्यादा फायदेमंद होने वाला है क्यूंकी अगर गलती से भी आपने ब्लॉगर पोस्ट को डिलीट कर दिए तो उसे recover करना बहुत मुश्किल हो जाता है, और अगर आपने अपने ब्लॉग के नए पोस्ट को डिलीट कर दिए तो आप क्या करोगे? सारी मेहनत पानी मे चली जाएगी।
अक्सर नए ब्लॉगर के साथ ऐसा होता है कि वो अपने ब्लॉग पोस्ट को गलती से या फिर अनजाने में डिलीट कर देते है, और जब वो अपने डिलीटेड पोस्ट को recover करना चाहते है तो उन्हे पता चलता है कि Blogger.com में डिलीट हुए पोस्ट को recover करने का विकल्प ही नही है। आपकी एक गलती आपको सीखा देती है कि ब्लॉगर में पोस्ट डिलीट करना है तो सोच समझ के करो, लेकिन आपने जो गलती से पोस्ट डिलीट कर दिया है उसका क्या?
टेन्षन लेने की जरूरत नही, हम जानते है कि एक पोस्ट को लिखने में बहुत मेहनत लगती है और एक छोटी सी गलती की वजह से आपका पोस्ट डिलीट हो जाए और आप उसे recover ना कर सको तो हमारा ब्लॉग acchibaat किसी काम का नही, और आज हम अपने ब्लॉग acchibaat के जरिए आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपने डिलीट हुए ब्लॉग पोस्ट को recover कर सकते हो।
ब्लॉग पोस्ट डिलीट होने की वजह से बहुत टेन्षन होती है, और अगर आपका ब्लॉग पोस्ट गलती से डिलीट हो गया है तो आप अपने डिलीटेड पोस्ट को जरुर recover करना चाहोगे, तो आपका ज़्यादा समय ना बर्बाद करते हुए हम आपको बताते है कि डिलीट हुए ब्लॉगर पोस्ट को कैसे recover/restore करे?
Delete Huye Blogger Post Ko Kaise Recover/Restore Kare ?
आज हम आपको जो तरीका बताने वाले है उससे आप अपने डिलीट हुए ब्लॉग पोस्ट को को आसानी से recover कर सकते हो, लेकिन सबसे पहले आपको ये कुछ main words के बारे में बता दूं जिसे आपको जानना बहुत जरूरी है।
हर ब्लॉग का अपना एक unique id होता है जिसे आप अपने ब्लॉगर dashboard में जाने के बाद URL में देख सकते हो।
जब आप अपने ब्लॉगर dashboard में जाते हो तो browser में जो URL होता है उसी में आपकी ब्लॉग ID show होती है। आप उपर दिए गये तस्वीर को देख कर समझ सकते हो, ये मेरे ब्लॉग की ID है। ब्लॉग ID नंबर में होती है।
जैसे एक blog Id आपके ब्लॉग को represent करती है वैसे ही post Id आपके ब्लॉग पोस्ट को represent करती है। हर ब्लॉग पोस्ट का अपना एक unique post ID होता है। मान लीजिए कि आपने अपने ब्लॉग में 100 पोस्ट पब्लिश किया है तो हर एक पोस्ट का अपना एक अलग post ID होगा। Post ID जानने के लिए आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के Edit option में जाना होगा।
1. Posts पर क्लिक करें।
2. अब आपको अपने जिस पोस्ट की Post Id पता करनी है उस पोस्ट के Edit option पर क्लिक करें।
पोस्ट Edit पर क्लिक करते हो तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट Edit panel में आते हो और जब आप अपने browser के URL को देखते हो तो उसमे आपके ब्लॉग पोस्ट की ID मिलती है। Blog ID और Post ID की पहचान करना बहुत ही आसान होता है, क्यूंकी BlogID के बाद जो नंबर होती है वही Blog ID है और जो नंबर PostID के बाद होती है वही Post ID है।
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि Blog ID और Post ID क्या है और इसे कैसे पता करते है। लेकिन जब आप अपने ब्लॉग के दूसरे पोस्ट को Edit करते हो तो आपके URL में सिर्फ़ Post ID नंबर ही change होता है बाकी URL same रहती है। आप अपने ब्लॉग के अलग अलग पोस्ट के Edit option में जा कर चेक कर सकते हो।
आप उपर दिए गये तस्वीर में देख सकते हो कि मैने अपने ब्लॉग के 4 पोस्ट का Edit URL दिया है जिसे देख कर आप आसानी समझ सकते हो कि सभी URL एक जैसे ही है बस इनमें postID अलग अलग है।
चलिए आपको एक उदाहरण के जरिए बताते है कि PostID का main role क्या होता है।
मान लीजिए कि मुझे अपने पोस्ट Blog ka Sidebar kaise hide kare? को Edit करना है तो मैं इसके Edit option पर क्लिक करूँगा।
Post को Edit करने के बाद उसे Update करूँगा।
पोस्ट को update करने के बाद, गलती से मैंने अपने पोस्ट Blog ka Sidebar kaise hide kare? डिलीट कर दिया। अब Blogger.com में तो ऐसा कोई function ही नहीं है जिसे डिलीट हुए पोस्ट को recover कर सकू।
अब अपने डिलीट पोस्ट recover करने के लिए मुझे अपने browser history में जाना होगा। जैसा की आप सभी जानते हो कि browser में जो कुछ भी हम browsing करते है उसका URL history में save रहता है, और जब मैने अपने ब्लॉग पोस्ट को Edit किया था तब भी उसका URL browser history में सेव हुआ होगा। बस मुझे वही पोस्ट Edit URL चाहिए।
बस में अपने browser history में जाऊंगा और उस URL को open करूँगा जिसे मैने recently Edit और डिलीट किया है। Browser history में time और date होती है जिससे URL history track करना आसान हो जाता है।
जब मन अपने browser history में जा कर उस URL में क्लिक करते हूं जो पोस्ट Edit करने के दौरान browser history में save हुई थी तो मैं अपने डिलीट हुए ब्लॉग पोस्ट के Edit panel में आ जाता हूं, जहां मुझे अपने डिलीट हुए पोस्ट नजर आती है जिसे में फिर से पब्लिश कर सकता हूं। बस मुझे Publish बटन पर क्लिक करना है और मेरी deleted post फिर से recover हो जाएगा। अगर पब्लिश करने के दौरान कोई error आता है तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट को copy कर लीजिए और उसे नए पोस्ट में paste करके पब्लिश कीजिए।
इतना करते ही मैने जो पोस्ट डिलीट किया था वो recover हो जाएगा। लेकिन दोस्तों ये जितना आसान दिखता है उतना आसान है नही। चलिए आपको थोड़ा और clearly बताते है।
जैसा की मैने आपको बताया कि अगर आपको अपने डिलीट हुए ब्लॉग पोस्ट को recover करना चाहते है तो आपको अपने उस ब्लॉग पोस्ट की Edit URL की जरूरत होगी, ऐसा इसलिए है क्यूंकी जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को Edit करते हो तो उसके URL में Post ID होती है और यही Post ID की वजह से हम अपने ब्लॉग पोस्ट को track और recover कर सकते है।
जब हम कोई नया पोस्ट लिखते है तो उस पोस्ट में PostID allocate नही होती लेकिन जब हम अपने नए पोस्ट को लिखना शुरू करते है तो आप खुद अपने पोस्ट URL में देख सकते हो कि उसकी एक Post ID create हो गयी है जो की browser history में save हो जाती है।
चलिए आपको एक नया पोस्ट पब्लिश करके, डिलीट करके और फिर उसी नए पोस्ट को recover करके बताते है।
आप उपर दिए गये तस्वीर में देख सकते है कि मैने एक नया पोस्ट लिखा है जिसका टाइटल है- My New Post, इसे मैं publish करूँगा।
अब मैं अपने New post जिसे मैंने recently publish किया है उसे delete करूँगा।
जैसा की मैने आपको पहले कहा कि जब भी आप कोई नया पोस्ट पब्लिश करते हो या फिर उस पोस्ट को Edit करते हो तो उसका URL browser history में save हो जाता है, अगर कोई ब्लॉग पोस्ट डिलीट हो गया है तो उसे उसके URL के जरिए recover कर सकते है।
हमने अपने नए पोस्ट को डिलीट किया था अब अगर मैं उसके URL को browser history के जरिए track कर सकते हूं तो मैं उसे recover भी कर सकता हूं। बस मुझे उसका URL चाहिए। आप उपर दिए गये तस्वीर में देख सकते हो कि मैने उसके URL को track कर लिया है और इस URL पर क्लिक करते ही मेरे deleted पोस्ट का Edit panel नजर आएगा। जिसे में पब्लिश कर सकता हूं।
तो दोस्तों आपको ये तो समझ में आ गया होगा कि अगर आपको अपने deleted पोस्ट को recover करना है तो उसके URL को अपने browser history में सर्च करना होगा, अगर आपने अपने नए पोस्ट को डिलीट कर दिया है तो आप उसके URL को अपने browser history में आसानी से खोज सकते हो लेकिन अगर आपने अपना कोई पुराना पोस्ट गलती से डिलीट कर दिया है तो उसे browser history में खोजना बहुत मुश्किल होता है, तो चलिए आपकी मुश्किल को थोड़ा आसान कर देते है।
अगर आपने अपने किसी पोस्ट को अपने सोशियल नेटवर्क पर शेर किया है, और अगर उस पोस्ट को आप डिलीट कर देते हो तो वो पोस्ट सोशियल नेटवर्क में मौजूद रहती है।
अगर आप अपने पुराने deleted पोस्ट की पब्लिश date जान जाओ तो उसे अपने browser history में आसानी से खोज सकते हो और उसे recover भी कर सकते हो। अपने पुराने deleted पोस्ट की पब्लिश date जानने के लिए आपको अपने सोशियल साइट पर visit करना होगा जहां पर आप अपने पोस्ट को शेर करते हो, आप अपने सभी शेर पोस्ट को देखे कर आसानी से अंदाज़ा लगा सकते हो कि आपने उस पोस्ट को कब पब्लिश किया था।
बस आप उस date और time के हिसाब से अपने browser history सर्च करो और अपने deleted ब्लॉग पोस्ट URL find करो और उसे recover करो।
चलिए आपको थोड़ा और आसान तरीका बताते है कि कैसे आप अपने ब्लॉग पोस्ट के URL को अपने browser history में सर्च करोगे।
आप अपने किसी भी ब्लॉग पोस्ट के Edit option में जाए और browser में जो URL दिखेगा उसे copy कर ले। आपको बस postID= तक ही copy करना है।
अब अपने browser history में जाए और जो URL copy किया है उसे सर्च करे, आपको अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट के URL नजर आएँगे जिसे आप date के हिसाब से track कर सकते हो कि कौन सा URL किस पोस्ट का है। जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट URL को identify कर लोगो तो उसे recover भी कर सकते हो।
निष्कर्ष – CONCLUSION
आप अपने browser history के जरिए अपने डिलीट हुए ब्लॉग पोस्ट को आसानी से recover कर सकते हो, लेकिन अगर आपने अपने browser history को डिलीट कर दिए है तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट को recover नही कर सकते। इसके बारे में हम अपने अगले आर्टिकल में बताएँगे।
दोस्तों blogger.com में deleted पोस्ट को recover करने का option नही है और मुझे नही लगता कि भविष्य में ऐसा कोई option आपको blogger.com में देखने को मिलेगा, क्यूंकी जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को डिलीट करते हो तो आपसे पूछा जाता है कि क्या आप सच में अपने ब्लॉग पोस्ट को डिलीट करना चाहते हो।
ऐसे में गलती होने के गुनजाइए बहुत कम हो जाती है, लेकिन फिर भी अगर आपसे अपना ब्लॉग पोस्ट डिलीट हो जाता है तो आप हमारे दिए गये गाइड को फॉलो करे।
दोस्तों इस आर्टिकल को लिखने के लिए मैने बहुत रिसर्च किया और मुझे कोई भी ऐसा हिन्दी ब्लॉग नही मिला जो डिलीट हुए ब्लॉग पोस्ट को recover करने के बारे में बता सके। और जीतने भी इंग्लिश ब्लॉग है वो सिर्फ़ आपकी टेन्षन बढ़ने का काम करती है। ऐसे में मैने अपने खुद के बहुत से ब्लॉग पोस्ट को डिलीट करके देखा और आखिर मुझे पता चल गया कि ब्लॉग पोस्ट को recover कैसे किया जाता है।आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत बहुत ज़्यादा मददगार रहा होगा क्यूंकी आपका deleted पोस्ट recover जो हो गया है। ऐसे ही blogging tips and trick जानने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ जुड़े रहें और अगर आपको हमसे ब्लॉग्गिंग से संबंधित कुछ पूछना है तो हमें कमेंट जरूर करे। Happy Blogging
Wow Good information aapne share kiya so dil ? se thanks ??
Thanks brother , keep visiting
Sir pl mere blog ko visit karke bataye ki mere blog par kya kami hai
Aapki blog perfect hai par aapne apne blog ke liye jo logo use kar rahe ho usay thoda chota kare.
Great and valuable information. Thanks for sharing
🙂
kuch din pehle mere blog se kuch post delet ho gaye tha, aapki post follow karne ke bad maine un sabhi post ko recover kar liya hai. Thanks
Keep visiting avijeet bhai
thanks
🙂
sir mujhe mere blog post ki id nahi mil rahi
Aa hamare blog post ko acche se follow kijiye apako mil jayegi.
bahut badhiya tarika aapne bataya
Thanks Sharukh bhai
sir kya aap pane blog par mere blog ka do follow link add kar sakte ho?
Aarti ji aap hume guest post bhejiye taki hum aapke post ko publish kare or aapke blog ka link mention kare taki aapko do follow backlink mil sake. Thanks
bahut acche tarike se aapne bataya sir ji thanks
Thanks sanjay
great information
keep visiting brother
sir aapki post follwo karne ke bad maine apne sabhi delet huye post ko recover kar liya hai thanks you so much
🙂
Bhai aapka blog bahut hi informative hai khas kar un sabhi bloggers ke liye jo blogging karna chahte hai or jo already blogging kar kahe hai
Sukriya Sunil ji
amazing and informative post sir
Thanks sankar
bhai aapke blog se mujhe kafi help mil rahi hai, kyunki aap aise aise topic par article likh ke publish karte ho jo ki kahi aur nahi milegi. Keep blogging bhai
Sukriya sandeep जी बस आप सभी कि दुआ है
very very very good post
Thanks you so much Neil sir
Bhaut hi behtarin tarike se aapne samjhaya hai bhai
Thanks bhai
Kya khub likha hai aapne maja aa gyaa
Thanks vikash
Bhaut acchi jankari
🙂