Delete हो चुके Files को Recover कैसे करें?

Deleted file ko recover kaise kare? How to recover deleted file? जैसे ही आपके कंप्यूटर से कोई फाइल डिलीट हो जाए तो आप तुरंत ही अपने कंप्यूटर पर काम करना बंद कर दे, क्योंकि जितना ज़्यादा काम करेंगे उतना ज़्यादा नया डाटा हार्ड ड्राइव में जमा होते रहेगा और आपकी फाइल मिलने की संभावना कम होती जाएगी।

Files recovery के 3 smart options

किसी भी डिलीट हो चुकी फाइल को वापस पाने के 3 स्मार्ट तरीके है-

  1. Recycle Bin
  2. Backup
  3. Software Program

Recycle Bin

फाइल डिलीट होते ही तुरंत रिसाइकल बिन में जाए। वहां आपको अपनी फाइल मिल जाएगी।

फाइल पर क्लिक करके उसे रिस्टोर करे।

याद रहे आपकी डिलीट हो चुकी फाइल या खोई हुई फाइल आपको रिसाइकल बिन में तुरंत मिल सकती है, लेकिन ऐसा तभी मुमकिन है जब आपने रिसाइकल बिन को clear ना किया हो।

बिना देखे कभी भी रिसाइकल बिन खाली ना करे। वरना कोई जरूरी फाइल या डॉक्युमेंट्स हमेशा के लिए डिलीट हो सकती है।

Delete हो चुके Files को Recover कैसे करें?
Delete हो चुके Files को Recover कैसे करें?

Backup

अगर आपको भी रोजाना कंप्यूटर डाटा का बॅकप रखने की अच्छी आदत है, तो यह आपके लिए अच्छा खबर है।

फाइल डिलीट होने की स्तिथि में सिर्फ़ आपको अपने backup डाटा में जाकर फाइल रिस्टोर करनी होगी।

Backup की वजह से आपको डाटा खोने का डर भी नही रहता।

और अगर आप backup नही लेते, तो शुरू कर दीजिए। क्योंकि अगर गलती से फाइल डिलीट हो गई और backup भी ना रहा, तो पछतावे के अलावा आपके पास कुछ नही बचेगा।

कोई भरोसेमंद backup प्रोग्राम इनस्टॉल करे या फिर cloud drive का इस्तेमाल करे।

Software Program

अगर आपने रिसाइकल बिन clear कर दिया हो और backup भी ना लिया हो, तो ऐसे स्तिथि में data recovery software आपकी सहायता कर सकती है।

ऑनलाइन कई data recovery software है, जिन्हे इनस्टॉल कर आप इस समस्या का समाधान पा सकते है।

Best data recovery software

1. EaseUS Data Recovery Wizard

इसे इनस्टॉल करे, जिस टाइप की फाइल ढूढ़ना चाहते है, उस पर क्लिक करे।

जिस ड्राइव की फाइल डिलीट हुई है या खो गई है, उसे सेलेक्ट करके scan बटन पर क्लिक करे।

Scan करते ही आपको वो सारी फाइल्स दिखाई देगी।

उन सभी फाइल में से अपनी फाइल चुनकर रिकवर बटन पर क्लिक करे।

उस फाइल को किसी और ड्राइव में save करे, ताकि फाइल ओवर राइट ना हो जाए।

2. RECUVA

यह एक पोर्टबल प्रोग्राम है, जिसे आपको इनस्टॉल भी नही करना पड़ता।

प्रोग्राम को डाउनलोड करे और इसे open करे।

इट प्रोग्राम को run करे और अपने डिलीट हुए फाइल को रिकवर करे।

3. PHOTOREC

किसी भी तरह के मीडिया को रिकवर करने के लिए यह एक बेहतरीन सॉफ्टवेयर है।

इसके नाम पर ना जाए, यह सिर्फ photose ही नही बल्कि सभी तरह की फाइल को रिकवर करने में आपकी मदद कर सकता है।

Windows के साथ ये Mace और Lenux पर भी आक्सी तरह काम करता है।

CD, DVD, USB, Flash drive, memory card आदि सभी तरह के मीडीया प्रोग्राम पर काम करता है।

4. DMDE

यह एक बेहतरीन data recovery software or tool है।

इसमे मौजूद step by step guide की सहायता से आप आसानी से डाटा रिकवरी कर सकते है।

यह सभी तरह की drives को red करके काम करता है, जिससे आपको अपनी फाइल मिलने में कोई परेशानी नही होगी।

5. MINITOOL PARTITION RECOVERY FREE

अगर फाइल की बजाय पूरी की पूरी डिस्क ही खो जाए या दिखाई ना दे, तो सोचे क्या होगा।

यह सॉफ्टवेयर फाइल के साथ-साथ आपकी डिस्क या ड्राइव को रिकवर करने में आपकी मदद करता है।

ये भी जाने-

Scroll to Top