Virus kya hai? Computer se virus kaise nikale? जब कंप्यूटर में वायरस आ जाती है तो हमारा कंप्यूटर slow हो जाता है और वायरस हटाने के लिए antivirus से अपने कंप्यूटर को scan करना पड़ता है या फिर कंप्यूटर को format करना पड़ जात है।
Virus आपके कंप्यूटर को बड़ा नुकसान करता है। अगर आपके कंप्यूटर में वायरस है तो इसकी सबसे बड़ी पहचान ये होगी कि आपका कंप्यूटर पहले की तरह अच्छे से काम नहीं करेगा, या आपका कंप्यूटर slow हो जायेगा।
अगर आप computer का इस्तेमाल करते हो तो आपको computer virus के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप बिना किस परेशानी के अपने computer को सुरक्षित रख सको।
Virus क्या होता है?
जिस तरह हमारे शरीर में virus होता है जो हमें बीमार करता है और हमारे immune system पर नकारात्मक असर डालता है, उसी तरह से कंप्यूटर के लिए बनाए गये वो software जो कंप्यूटर के काम को धीमा करते है और इसे कंप्यूटर की function को गलत तरीके से effect करने के लिए बनाया गया होता है उसे हम virus कहते है।
ये virus भी बाकी के software की तारह ही होता है। ये एक ऐसा program होता है जो खुद को copy करता है और उसी के जरिए एक से दूसरे कंप्यूटर में फैल जाता है। ज़्यादातर virus pen drive के जरिए फैलते है जो एक से दूसरे कंप्यूटर में ज्यादा इस्तेमाल किए जाते है।
Virus के कितने प्रकार होते है? Types of computer virus in Hindi
1. Malware
Malware और virus दोनो अलग-अलग चीज है। Malware एक शब्द है जो virus के प्रकार को define करता है। Malware के मतलब है malicious software, मतलब वो कोई भी software या program जो आपके कंप्यूटर या उसकी सुरक्षा को नुकसान पहुँचा सकता है।
इसमे कई तरह के program आते है जैसे virus, spyware जो आपके कंप्यूटर से जानकारी चुराते है।
Free software download करने के चक्कर में हम ऐसे ऐसे software pakage को अपने computer में install कर लेते हैं जिसमे Malware होते हैं। आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि आप एक movie डाउनलोड करने के लिए किसी 3rd party का software इस्तेमाल किया होंगे।
ऐसा न करें। बेहतर यही होगा कि आप जिस software को अपने अपने कंप्यूटर में install करना चाहते हो उसे उसके official वेबसाइट से ही डाउनलोड करें।
2. Spyware
ये ऐसा software होता है जो कंप्यूटर के अंदर install होने के बाद कंप्यूटर से personal और official type की जानकारी जमा करता है और उसके बाद software बनाने वाले को भेज देता है।
3. Shareware
इस तरह के case में user कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहा होता है और उसके पास किसी लिंक या किसी तरह का मैसेज आता है कि ये एक free antivirus है या और कुछ useful tool है और user उस लिंक पर डाउनलोड करता है, उसके बाद कंप्यूटर में install होने के बाद वो software कई तरह से कंप्यूटर को नुकसान करता है।
Virus को कंप्यूटर में आने से कैसे रोके?
हर तरह के virus को रोकने के लिए आपके कंप्यूटर में antivirus होना जरूरी है, लेकिन कोई भी तरह का antivirus हर तरह के virus से आपके कंप्यूटर की सुरक्षा नही करता है।
लेकिन अगर आप ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो किसी भी antivirus का paid version इस्तेमाल करे।
ऐसे में कोई भी नया virus आता है तो आपको उसके लिए update मिल जाती है जिसके जरिए आप बड़ी आसानी से अपने कंप्यूटर की सुरक्षा कर सकते है, लेकिन अगर आप इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल नही करते तो कोई भी free version download कर सकते है।
Computer से Virus कैसे निकाले?
कंप्यूटर में virus है या नही ये जानने के लिए पहले तो अपने कंप्यूटर को scan करे। हालांकि कंप्यूटर में active virus होने की वजह से कंप्यूटर working के दौरान ही समस्या आने लगती है।
Virus का नाम भी कंप्यूटर screen के corner में आने वाले pop-up window के जरिए आने लगता है।
इसके अलावा virus होने पर तमाम files और folders के duplicate बनाने लगते है। कई folder में auto run की file अपने आप बन जाती है। बिना command के unwanted files खुलने और बनने लगेगी।
जब कंप्यूटर इंटरनेट से connect हो और लगातार anti-virus load करने की request की जा रही हो तब आप मान लीजिए की virus attack हो चुका है।
1. System से virus को हटाने के लिए original anti-virus software install करे, ये पूरे कंप्यूटर में virus को सर्च करके खत्म करेगा।
2. Combo fix, Avira, Norton, Kaspersky, Mecafe जैसे कई लोकप्रिय anti-virus मार्केट में 1000-2000 रुपए की कीमत में मिल जाते है। एक साल के लिए मिलने वाले इन anti-virus को online update भी किया जा सकता है।
3. इंटरनेट से free में डाउनलोड होने वाले anti-virus की validity fixed होती है। कई बार सिर्फ trail version ही मिलता है, इसलिए इंटरनेट से anti-virus डाउनलोड ना करे तो बेहतर होगा।
4. अगर hardware में समस्या हो तो जिस कंपनी का product है, उनसे संपर्क करे। कई companies system और parts की guaranty और warranty देती है, इस facility का इस्तेमाल करे।
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों! Virus हमारे कंप्यूटर में एक बीमारी की तरह आती है जिसकी सिर्फ एक ही दवा है “ANTIVIRUS“, antivirus के इस्तेमाल से ही हम अपने computer को safe रख सकते हैं। अगर आप अपने कंप्यूटर में antivirus इस्तेमाल करते हो तो अच्छी बात है, लेकिन ये जरुर ध्यान में रखिए कि आप जो antivirus इस्तेमाल कर रहे हो वो updated है या नहीं।
अगर आप जो antivirus इस्तेमाल कर रहे हो वो updated नहीं है तो सबसे पहले उसे update करें, ताकि आपका antivirus हर तरह के virus से आपके कंप्यूटर को सुरक्षित रख सके।
आज का हमारा आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट के जरिए जरुर बताएं और अगर आप हमसे कंप्यूटर के विषय में कुछ पूछना चाहते हो तो उसके बारे में भी हमें बताएं ताकि आपकी हर समस्या का solution हम कर सके। धन्यवाद
ये भी जाने –
ham ak ladki se pyar krtai hai… uaska naam saloni jaiswal…