Computer se call kaise kare? Computer se mobile par call kaise kare? अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आप घर बैठे ही अपने कंप्यूटर के जरिये किसी को भी call कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में.
Skype अपने फ्री phone call और फ्री video call के लिए जाना पहचाना app है। Skype से आप भारत में कही भी किसी भी phone पर फ्री call कर सकते हो, बस दूसरे व्यक्ति के पास भी Skype होनी चाहिए। ऐसे नहीं है कि बिना Skype के आप call नहीं कर सकते, लेकिन उसके लिए आपको pay करना होगा, इसके लिए Skype कि site पर rates दिए गए है, जो आप Skype के site पर पता कर सकते है।
ये भी जाने : फ्री में कंप्यूटर के जरिये किसी को भी call कैसे करे unknown number से?
Skype से computer से computer, computer से phone और phone से phone पर आसानी से call कर सकते है, बस आपके पास इन्टरनेट connection और Skype होना चाहिए।
Skype को कैसे इस्तेमाल करे?
- Skype कि official site और Skype app android phone, tablet और desktop के लिए आप अलग-अलग download कर सकते है।
- Installation के बस आपसे आपका नाम और ईमेल id पूछा जायेगा इसके बाद आपको Skype कि तरफ से login id दी जाएगी। इसके बाद आप Skype के जरिये call कर सकते है।
- Skype से आप फेसबुक पर भी video call कर सकते है।
- साथ ही File Transfer भी कर सकते है।