अगर आप कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट हो तो आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा कि किसी लड़के को कॉलेज की मैडम के ऊपर दिल आ गया और वह उसे पटाना चाहता है. इसके अलावा हो सकता है खुद आपका भी दिल आपकी कॉलेज की मैडम पर आजा हो मगर हो सकता है आप मैडम को पटाने के सही तरीके नहीं जानते हो.
आज मैं आपको अपने इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से College Ki Madam Ko Kaise Pataye के बारे में बेस्ट टिप्स देने वाला हूं और अगर आप मैडम को सही बताना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें और कोई भी टिप्स बिल्कुल भी अधूरा ना पड़े क्योंकि यह आपके काफी काम का है.
कॉलेज की मैडम को पटाने के लिए ध्यान देने योग्य बातें
- अगर आप कॉलेज की मैडम को पटाना चाहते हो तो नीचे दिए गए ध्यान देने योग्य बातों को अच्छे से पढ़ें.
- अपनी हमउम्र या फिर थोड़ी सी बड़ी मैडम को ही सेलेक्ट करें.
- मैडम का नेचर समझने का प्रयास करें.
- बार-बार मैडम को कॉलेज या क्लास में परेशान ना करें.
- मैडम से प्यार वाली बातें आप किसी के साथ शेयर ना करें.
- सच्चे दिल से प्यार हुआ हो तो ही आगे बात आगे बढ़ाएं.
- मैडम के बारे में थोड़ी डिटेल पता करें ताकि आप को उनके बारे में जरूरी जानकारी पता हो.
- कभी भी पटाने में कोई भी जल्दबाजी ना करें समय ले और सोच विचार करें.
- कभी भी सबके सामने मैडम को प्रपोज ना करें और ना ही अपने दिल की बातें कहे.
कॉलेज की मैडम को कैसे पटाए
कॉलेज की मैडम को पटाने के लिए आपको उनकी नजर में अच्छा बनना होगा और कभी भी बैड बॉय बनने की कोशिश ना करें नहीं तो मैडम की नजरों में एक बार भी अगर आप गिर गए तो कभी भी आप उनके दिल में अपनी जगह नहीं बना पाओगे.
मैडम को पटाने के कुछ और भी अचूक तरीकों के बारे में जानने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए प्रत्येक टिप्स को ध्यान से पढ़ें और कोई भी टिप्स बिल्कुल भी अधूरा ना पढ़े नहीं तो आपको जानकारी समझ में नहीं आएगी.
1. सबसे पहले मैडम को अच्छे से समझे
अगर आपको किसी भी कॉलेज की मैडम से प्यार हो गया है और आप उन्हें पटाना चाहते हो तो सबसे पहले अपने पटाने के लिए यह समझे कि उनका नेचर कैसा है और उनका बैकग्राउंड क्या है किस प्रकार के लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद है फिर उसी हिसाब से अपनी पर्सनालिटी भी डिवेलप करें ताकि आप मैडम के इंटरेस्ट के हिसाब से खुद को तैयार कर सके.
2. कॉलेज में अपनी अच्छी इमेज बनाएं
आपने जरूर सुना होगा जिस स्टूडेंट के कॉलेज में काफी अच्छी इमेज होती है और वह कॉलेज में सब का चाहिता होता है तो ऐसे स्टूडेंट अपने टीचर के भी काफी ज्यादा फेवरेट होते है. कॉलेज की मैडम को पटाने के लिए आपको अपनी इमेज भी कॉलेज में अच्छी रखनी होगी.
3. सबके सामने अपना हेल्पिंग नेचर दिखाएं
कॉलेज की मैडम को पटाने के लिए आपको धीरे-धीरे इसकी शुरुआत आपको खुद अपने से करनी होगी और आप इसके लिए अपने कॉलेज में अपना हेल्पिंग नेचर डिवेलप करना होगा. आप जिस भी कॉलेज में पढ़ रहे हो आपको जरूरतमंद की हेल्प करना चाहिए यदि आप ऐसा करते है तो 1 दिन अपने मैडम की नजर में जरूर आ जाएंगे.
4. मैडम की नजरों में आए
आपको कॉलेज की मैडम को पटाने के लिए उनकी नजरों में आना काफी जरूरी है. मैडम की नजरों में आने के लिए आप कॉलेज में अपनी अच्छी एक्टिविटी करते रहे और साथ-साथ क्लास में भी एक्टिव स्टूडेंट बनने की कोशिश करें इससे आप मैडम की नजरों में जल्दी आ जाओगे. यदि आप एक बार नजर में आ गए तो समझ लो आपका काम हो गया.
5. धीरे-धीरे मैडम के करीब आए
जब आप एक बार मैडम के नजरों में आ जाओगे तब आपको आगे कॉलेज की मैडम को पटाने के लिए उनके करीब में आना होगा. अब उनके करीब में आने के लिए आप पढ़ाई से संबंधित उनकी हेल्प ले सकते हो और जो हेल्प ले रहे हो आप उस पर भी खड़े उतरो ताकि मैडम को ऐसा ना लगे कि आप सिर्फ उनके करीब लेने के लिए ही यह सभी चीजें कर रहे हो अगर मैडम को ऐसा जरा भी शक हो गया तो समझ लो आपकी बात बिगड़ सकती है.
6. मैडम की हेल्प करने का मौका ढूंढे
किसी भी महिला को अगर पटाना है या फिर उसके करीब आना है तो सबसे रामबाण तरीका यह है कि आपको उनकी जरूरत पड़ने पर हेल्प करना है अगर आप ऐसा करोगे तो यकीनन आप उनकी नजरों में अच्छा बन जाओगे और आपकी छवि भी अच्छी बनेगी. आप कोई ना कोई बहाना मैडम की हेल्प करने का ढूंढो और अगर मिलता है तो पीछे बिल्कुल मत हटो इससे आपकी बात आसानी से बनेगी.
7. अपनी पर्सनैलिटी पर भी ध्यान दें
कॉलेज की मैडम को पटाने के लिए हमें अपनी पर्सनालिटी पर भी विशेष रूप से ध्यान देना होगा. यदि आपकी पर्सनालिटी अच्छी नहीं होगी तो आप कितनी भी कोशिश कर लो आपकी मैडम आपके करीब नहीं आएगी इसीलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपनी पर्सनालिटी पर भी विशेष रुप से ध्यान दें और हां छपरी बनने की बिल्कुल कोशिश ना करें.
8. धीरे-धीरे मैडम को अपने प्यार का एहसास कराएं
इतना सब कुछ करने के बाद आपको मैडम को पटाने के लिए अपने प्यार का एहसास दिलाना भी जरूरी है अगर आप उन्हें अपने प्यार का एहसास नहीं दिलाओगे तो उन्हें कुछ भी समझ नहीं आएगा. ध्यान रहे इस बीच ऐसी कोई एक्टिविटी ना करें पर मैडम को जरा सा भी बुरा लगे या फिर उन्हें आपके ऊपर कोई भी शक हो.
ध्यान दें- टीचर भगवान तुल्य होते हैं और कभी भी उन्हें स्टूडेंट को गलत नजर से नहीं देखना चाहिए. हम कभी भी किसी भी मैडम को या फिर स्कूल अध्यापक को पटाने की बिल्कुल भी सलाह नहीं देंगे हमारा यह लेख सिर्फ और सिर्फ जानकारी के उद्देश्य पब्लिश किया गया है.
कॉलेज की मैडम को पटाने संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. मैडम को पटाने के लिए क्या करें?
स्कूल में अपना व्यापार अच्छा रखें, अटेंडेंस पर भी विशेष रुप से ध्यान दें और हो सके तो कतार में सबसे आगे बैठे और मैडम की नजरों में अच्छा बनने की पूरी कोशिश करते रहें.
Q. क्या मैं कॉलेज की मैडम को पटा सकता हूं?
मैडम जी आप में इंटरेस्ट ले रही है तो आप उन्हें जरूर पटा सकते हो पर कभी भी किसी को जबरदस्ती पटाने की कोशिश ना करें.
निष्कर्ष
आज हमने अपने इस लेख में कॉलेज के स्टूडेंट को College Ki Madam Ko Kaise Pataye के बारे में विस्तार पूर्वक से बेस्ट जानकारी दी है और हमें उम्मीद है कि हमारा यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा.
यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले किसी भी प्रकार के अन्य प्रश्न के जवाब के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर जॉइन करें.