Chrome Web Store क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

Chrome web store kya hai | What is chrome web store | इसके बारे में ज्यादातर chrome user जानते ही नहीं, बस अपने chrome browser पर browsing करना और surfing करना ही आता है. अगर आपके पास computer और laptop है तो आप उसमे chrome browser जरुर use करते होगी, लेकिन क्या आपको पता है कि chrome browser से सिर्फ browsing के अलावा भी बहुत कुछ किया जा सकता है.

जब 2008 में chrome browser आया था तब उसके जरिये सिर्फ browsing कि जा सकती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है, आप अपने chrome browser में वो सभी application और software को use कर सकते है जिसको आपको अपने computer पर install करके use करना होता था.

For example – अगर आप अपने computer का screenshot लेना चाहते हो या फिर screen recording करना चाहते हो तो आप क्या क्या करोगे?

आपके मन में यही ख्याल जरुर आया होगा कि एक software अपने computer में install करके ऐसा किया जा सकता है.

हाँ ऐसा आप कर सकते हो लेकिन अगर आप chrome browser use करते हो तो ये option सही नहीं है, क्यूँ कि chrome browser में आप उन सभी functions को activate कर सकते हो जिसको पाने के लिए software install करने कि जरुरत होती थी.

आप एक और example के जरिये समझे- अगर आपको internet से कोई video download करना होता है तो आप किस software का use करते हो?

IDM एक ऐसा software है जिसके जरिये आप internet से कोई सा भी video download कर कर सकते हो, लेकिन IDM सिर्फ एक महीने के लिए free होता है उसके बाद आपको IDM purchase करना होगा.

लेकिन chrome browser में आप ऐसे function को activate कर सकते हो जिसके जरिये आप internet से कोई भी video easily download कर सको.

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? Followers बढ़ाने के तरीके 

chrome browser में additional functions activate करने के लिए आपको ये पता होना चाहिए कि आप अपने chrome browser में क्या additional functions चाहते हो.

आपने playstore का नाम तो सुना ही होगा, playstore के जरिये हम अपने android mobile में वो सभी app को search करके install कर सकते है जिसकी हमे जरुरत है.

ठीक उसी तरह chrome browser का अपना एक store है जिसका नाम है Chrome Web Store जिसके जरिये आप अपने need के हिसाब से search करके वो सभी additional functions अपने chrome browser में add कर सकते हो जिसकी आपको जरुरत है.

चलिए जानते हिया Chrome Play Store क्या है?

Chrome Web Store क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

जैसे android mobile में application add करना होता है तो हम playstore में जाते है, अगर apple mobile में application add करना होता है तो हम apple store में जाते है ठीक उसी तरह अगर हमे अपने chrome browser में कोई application add करना है तो हमे Chrome Web Store में जाना होगा.

Chrome Web Store एक website ही है जहा पर आपको chrome application add करने के 12 category मिलती है.

Instagram पर Followers बढ़ाने वाला Apps

  1. Accessibility
  2. Blogging
  3. By google
  4. Developer Tool
  5. Fun
  6. News & weather
  7. Photos
  8. Productivity
  9. Search Tool
  10. Shopping
  11. Social & communication
  12. Sports

इन सभी categories में से आप अपनी पसंद कि category को browse करके अपने need के हिसाब से chrome browser में function add कर सकते हो.

या फिर आपको जिस functions को add करना है उसे search करके भी अपने chrome browser में add कर सकते हो.

Chrome browser में function add करने को ही extensions add करना कहा जाता है. चलिए जानते है कि कैसे अपने chrome browser में extension add किया जाता है.

DP का Full Form क्या होता है? DP Meaning in Hindi

Chrome Web Store से extensions कैसे add करे?

Chrome browser में extension add करने के लिए आपको पता होना चाहिए कि extension कहा से download और add किया जाता है.

आप Chrome के official website जिसका नाम है Chrome Web Store में जा कर कोई सा भी extension search करके अपने chrome browser में add कर सकते हो.

Chrome Web Store website में जाने के लिए अप निचे दिए गए link पर click करे.

Go To Chrome Web Store Website

Chrome Web Store website में जाने के बाद आपको वो functions search करना होगा जिसे आप अपने chrome browser में add करना चाहते हो.

Chrome Web Store क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

Search करने पर आपको बहुत सरे search result नजर आयेंगे जिनमे से आपको जो extension अपने browser में add करना है उस पर Add to Chrome पर click करे.

Chrome Web Store क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

Add to Chrome पर click करते ही एक notification message show होगा जिसमे आपको Add extension पर click करना है बस इतना करते ही आपने chrome browser में extension add हो जायेगा.

Friends आज हमने जाना कि Chrome Web Store क्या है? और साथ में ये भी जाना कि अपने chrome browser में extension कैसे add किया जाता है.

अगर आपको हमारी ये post अच्छी लगी तो अपना valuable feedback comment के जरिये देना न भूले. धन्यवाद

8 thoughts on “Chrome Web Store क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. Bhai me kuch bhi google par search karta hu to apka blog top rank par show ho raha hai, great work bhai. bhai kya aap bata sakte ho ki aap kitne saal se blogging kar rahe ho ? waise aapke post likhne ka tarika sabse alag or bahut majedar hai.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top