हमने TV पर ऐसे बहुत से विज्ञापन देखें हैं जहां पर लड़की ने गोरा होने की एक क्रीम लगाया और कुछ ही हफ्तों में उसे गोरे रंग के साथ साथ अपनी dream job, अच्छा लड़का और पता नहीं क्या क्या मिल गया. जैसे कि गोरेपन की क्रीम न हुई कोई जादू की छड़ी हो गयी और यह क्रीम बिकती भी बहुत हैं. अब कोई गोरा होकर यह सब हासिल तो करने ही चाहेगा.
चेहरे पर चमक और निखार लाने के 10 उपाय
1. 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद को मिला लें और उसका पेस्ट अपने चेहरे और गले पर 15 मिनट तक के लिए लगाकर उसे धो दें.
2. नारियल का तेल (coconut oil) भी चेहरे की त्वचा को चमक और उसे निखारने के लिए अच्छा माना जाता है.
3. जिसकी skin dry होती है मलाई उसके चेहरे को चिकनाहट देती है और चेहरा निखर जाता है और चमक आती है.
4. 1 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू मिलाकर उसका पेस्ट अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर उसे ठंडे पानी से धो दें.
5. Bread के कुछ स्लाइस को आधा कप दूध में अच्छे से मिलाकर उसका लेप बना लें और फिर वह लेप अपने चेहरे पर लगाए.
6. 3 चम्मच चीनी और 2 चम्मच निम्बू का रस मिलकर अपने चेहरे पर स्क्रब करें. ऐसा तब तक करें जबतक चीनी के दाने घुल न जाएं. इससे आपके चेहरे के dead cells निकल जाते हैं और चेहरे में निखार आता है.
7. आप अनन्नास का रस (pineapple juice) भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, चेहरे में निखार पाने के लिए.
8. 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच निम्बू का रस मिलाएँ और अपने चेहरे पर रोज़ाना लगाएँ.
9. Egg white (अंडे की सफेदी) अपने चेहरे पर हफ्ते में काम से काम दो बार लगाएँ, अपने चेहरे को साफ़ और चमकता हुआ रखने के लिए.
10. अपने चेहरा दिन में काम से काम 2 बार धोएं
तो यह थे 10 तरीके अपने चेहरे पर चमक और निखार लाने के लिए. याद रखें कि ऐसा एक दिन करने से ही आपको result नहीं दिखेंगी.
काम से काम 5-8 हफ्ते लगाएँ और एक बात समझ लें ऐसा करने से सिर्फ चेहरे में चमक आएगी अपनी dream job और कुछ भी पाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी.
चेहरे को साफ और सुन्दर कैसे करें?
इंसान अपने कर्मो से भी पहले अपने चेहरे से पहचाना जाता है. अब ये कितना सही है और कितना गलत ये तो बाद की बात है. हर किसी के लिए सुन्दर दिखना उतना ही जरुरी है जितना भूखे को खाना. लोग सुन्दर दिखने के लिए बहुत कुछ करते है. यहाँ तक कि हज़ारों पैसे भी खर्च करने को तैयार हो जाते हैं. Costly cosmetic skin treatment cream और भी बहुत कुछ.
लेकिन ये सब करने के बाद भी उन्हें कुछ परिणाम नहीं मिलता. पर फिर भी लोग किये जा रहे हैं. एक ऐसी उम्मीद के साथ जो शायद कभी पूरा ना हो या बहुत साल में पूरा हो. इन्टरनेट पर बहुत से उपाय मिल सकते हैं पर उनमें से 10 उपाय ऐसे होते हैं जो हर किसी की त्वचा को सूट नहीं करते. हम लेकर आये है एक ऐसा तरीका जो आसान और सही तो है ही बल्कि हर किसी की skin को सूट भी करता है.
चेहरे को साफ और सुन्दर रखने के घरेलु और टिकाऊ उपाय
आपको चाहिये
- 2 चम्मच गेँहू का आटा
- 1 चम्मच चावल का आटा
- 1 चम्मच टमाटर का रस
- पेस्ट बनाने के लिए दूध
बनाने का तरिका
सबसे पहले एक साफ़ कटोरी ले लें. उसमे गेंहू और चावल का आटा मिला लें. अब इसमें टमाटर का रस मिलाएं. टमाटर का रस आपकी skin की melanin की मात्रा को कम करने में मदद करता है. इससे आपके चेहरे का रंग गोरा और साफ़ होगा. अब इसमें दूध उतना ही मिलाए जितना एक paste बनाने के लिए चाहिए. अगर आप ठंडा दूध लेंगे तो और अच्छा होगा.
कैसे लगायें?
सबसे पहले अपना चेहरे को किसी अच्छे face wash से धो लें. चेहरे को towel से पौछ लें. अब cotton या brush की help से इस paste को अच्छे से अपने face पर लगाएं. याद रखिये आँखों के आस पास की जगह से दूर रहें. अगर गलती से आँख में चला गया हो तो तुरंत पानी से जाकर धो लें. आँख बहुत ही नाज़ुक चीज़ है और ये सब चीज़ों से ख़राब भी हो सकती है. अब इस pack को सूखने दें.
तब तक आँख बंद करके आराम करें क्योंकि relax करना भी skin के लिए अच्छा साबित होता है. जब paste सूख जाये तो सादे पानी से चेहरा धो लें. बाद में कोई भी एक अच्छा सा moisturiser लगा लें. आप पहले ही use में इसका positive result देख सकते है. आपकी skin न तो केवल साफ़ बल्कि गोरी दिखाई देगी.
ये तरीका आप हफ्ते में 2 दिन use कर सकते है. याद रखिये रोज़ रोज़ लगाने से आपको result जल्दी नहीं मिलेगा बल्कि skin dry हो सकती है. इसलिए हफ्ते में दो बार ही लगाए. ये एक ऐसा तरीका है जो हर किसी की skin को सूट करता है. चाहे वो oily हो या dry या नाज़ुक. हर कोई इसे आराम से बेफिक्र इस्तेमाल कर सकता है.
चेहरे की त्वचा को Glowing और Wrinkle Free कैसे बनाए?
अगर आपकी त्वचा में ढीलापन है और इसे आप थोड़ा टाइट करना चाहती है तो 10 ग्राम सोयाबीन का आटा, 100 ग्राम दही और शहद मिलाकर पेस्ट बना ले और इसे अपने चेहरे पर लगाए. 15 मिनट के बाद चेहरा धो ले. इसका इस्तेमाल करने से आपके त्वचा में टाइटनेस आएगी.
अगर आप कुछ दीनो से धूप मे निकल रही है और आपकी त्वचा का रंग डार्क हो गया है तो आप यह टिप्स अपना कर अपने त्वचा का रंग पहने जैसे कर सकती है.
very easy and helpful homeremedies.