हर कोई चाहता है कि उसे बिना दाग-धब्बे के गोरा रंग मिले, इसलिए लोग महंगे से महंगे सौंदर्य उपचार लेते है. भले ही लोग सांवली त्वचा को भी पसंद करने लगे है पर आज भी गोरा रंग का बावलापन अक्सर लोगो में हमेशा देखने को मिलता है और लोग जानना चाहते है कि रंग गोरा कैसे करे?
लड़का हो या लड़की हर किसी को गोरा रंग चाहिए, लेकिन हर किसी कि ख्वाहिश पूरी नहीं होती. सांवले और काले रंग वाले लोग गोरा होने के उपाय जानना चाहते है. कई बार महंगे ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से कई बार त्वचा से संबंधित समस्या भी सामने आती हैं लेकिन अगर रंग गोरा करने के लिए घरेलू नुस्खे को आजमाया जाए तो हमें ज्यादा फायदा मिल सकता है.
चेहरा गोरा कैसे करें?
1. पुदीना
पुदीने का फेस पैक भी आपको बहुत गोरा रंग दिला सकता है. पुदीने का स्वाद मसालेदार और तीखा होता है पर इस छोटी सी जड़ी बूटी के और भी बहुत सरे गुण होते हैं. पुदीना बालों की विकास के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है. वही रंग को गोरा बनाने के लिए पुदीना काफी फायदेमंद बताया जा रहा है.
ध्यान रखें कि पुदीने के खाली इस्तेमाल से त्वचा पर खुजली की समस्या हो सकती है इसलिए इसे ठंडक पहुंचने वाले खीरे या green tea में मिला कर ही लगाए. यह त्वचा के क्षिद्र को साफ करता है और प्राकृतिक चमक लाता है. जल्द से जल्द गोरापन पाने के लिए पुदीना फेस पैक का इस्तेमाल महीने में 2 से 3 बार करे.
पुदीना का इस्तेमाल कैसे करें? पुदीना का फेस पैक कैसे बनाए?
सामग्री :
- पुदीने की पत्तियां : 200 ग्राम
- खीरा : 1
- green tea : 1 cup
- दही : 3 चम्मच
- नींबू : 1
विधि : पुदीना, खीरे का पेस्ट करके उसमे दही को मिलाए. अब इस मिश्रण में नींबू का रस डाले और अच्छी तरह से मिला ले. 20 मिनट तक इस पेस्ट को किसी ठंडी जगह पर ही रखें. फिर ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो ले ताकि धूल-मिट्टी साफ हो जाए. फिर तैयार किया गया फेस पैक चेहरे पर लगाए. पहले एक परत लगाए, जब वह सुख जाए तो दूसरी परत लगाए और इसे 20 मिनट तक लगा रहने दे.
जब ये फेस पैक सुख जाए तो इसे खींच कर निकलने की कोशिश करे. फेस पैक निकलने के बाद green tea से चेहरे को धो ले. चेहरे को न पोछे ताकि green tea त्वचा में अच्छी तरह से सुख जाये. 20 मिनट बाद सादे पानी से चेहरे को धो ले. खास बात तो यह है कि गोरा करने का यह फेस पैक त्वचा को संक्रमण से भी दूर रखता है.
2. गाजर
अगर आप की त्वचा रुखी, मुरझाई या ढीला लगती है तो गाजर का फेस पैक लगा कर देखिए इससे आप को कुछ दिनों में ही फर्क दिखाई देने लगेगा. आप का चेहरा चमकने लगेगा. गाजर फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाने पर चेहरे से काले धब्बे, झाइयां, झुर्रियां और दाग धब्बे हट जाते हैं.
गाजर का फेस पैक कैसे बनाए?
सामग्री :
- एक चम्मच कद्दू-कस की हुई गाजर
- एक चम्मच बेसन
- एक चम्मच गुलाब जल
विधि : एक चम्मच खीरे को मिला कर पेस्ट तैयार कर ले और चेहरे पर 15 मिनट लगाए बाद में ताजे पानी से मुँह धो ले.
झुर्रिया मिटाने के लिए कद्दू-कस की हुई गाजर, एक चम्मच दूध, 1 चम्मच चावल का आटा, चुटकी भर हल्दी और 1 चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिला कर इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट लगा कर रखें. एक दिन छोड़ कर इस फेस पैक को लगाए. झुर्रियां अपने आप साफ होने लगे गई. अगर आप की त्वचा बहुत ज्यादा dry है तो गाजर में 1 चम्मच मलाई और अंडे का सफ़ेद भाग मिलाए. इसे भी चेहरे पर फेस पैक की तरह 15 मिनट के लिए लगाए.
इससे त्वचा में नमी आएगी. गोरा रंग पाने के लिए कद्दू-कस की हुई गाजर, oats और सेब समान मात्रा में मिला कर पेस्ट बनाए. पेस्ट को फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाए और सूखने पर मसल कर उतारे. इससे dead skin अपने आप निकल जाएगी और चेहरा चमकदार लगेगा.
आज आपने क्या जाना?
आज हमने कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जाना जिसे आजमाने से चेहरे का रंग गोरा हो जाता है, चेहरा चमकने लगता है. अगर आप अपने चेहरे के रंग को गोरा करना चाहते हो तो हमारे बताये गए घरेलू उपायों को जरुर अपनाये. अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर share करे. धन्यवाद
Bhi aap nai adsense approval kai samay koun sa language choose kiya tha hinglish to hai nahi to
English ya hindi choose kiya tha
Aap chahe apne article Hindi me likho ya fir Hinglish me dono ka matlab Hindi hi hota hai.. Aapa Hindi language hi select kare