चालाकी से बात कैसे करें? चतुराई से बात करने का तरीका क्या है?

किसी से चालाकी से कैसे बात करें जिससे वह इम्प्रेस हो जाये उसके बारे में बताने वाले हैं पर पहले किसी को अपनी वैल्यू कैसे समझाए पढ़े। इससे आप चालाकी से बात करने में माहिर हो जायेंगे। आज हम इस आर्टिकल में किसी से बात करने का तरीको के बारे में बताने वाला हूँ। तो चलिए जानते हैं चालाकी से बात करने का तरीका कैसे सीखे और चालाकी से बात कैसे करते हैं।

चालाकी से बात न कर पाने का कारण

आप दिल के कितने भी अच्छे क्यों न हो आप किसी का कितना भी हेल्प कर दो पर जब तक आपकी बात करने का तरीका सामने वाले को अच्छा नहीं लगेगा तब तक आपकी कोई प्रशंशा नहीं करेगा।

ऐसे में आपको बात करने का तरीका सीखना चाहिए हर कोई यही चाहता है कि कोई हमसे बात करे तो इज्जत देकर बात करे सामने वाला मेरी value को समझे सिर्फ बोलने से आप चालाक नहीं बन सकते है बल्कि चालाकी से बात करने के लिए दिमाग का घोड़ा दौडान पड़ता है।

चालाकी से बात कैसे करें? चतुराई से बात करने का तरीका क्या है?

चालाकी से हर कोई बात नहीं कर सकता है बल्कि वो ही कर सकता है जिसका दिमाग शांत हो यदि आपको किसी को बात मनवाने को कहाँ जाए और वो आपकी बात न माने तो आपको घुस्सा आ जायेगा जो यही पर बड़ी गलती हो जाती है आप अक्क्सर देखे हो की जो व्यक्ति चालाकी से बात करते है उनको घुस्सा नहीं आता है और आता भी तो उनसे कोई नहीं डरता है। ऐसा इसीलिए कि वे अपने को पूरी तरह Open रखते है।

ये भी जाने- बहादुर कैसे बने? होशियार कैसे बने?

5 कमी जो चालाकी से बात नहीं कर पाते है 

1. Psychology मानव विहैवियर को नहीं समझते है।

2. स्माइल देने के साथ सामने वाले को रेस्पेक्ट नहीं देते है।

3. बात करते समय आप attractive वर्ड का युज नहीं करते है।

4. दुसरे व्यक्ति के बात को काटकर खुद बोलने लगते है।

5. कम बात में solid बात नहीं करते है।

इसे भी पढ़ें- Smart Work कैसे करे? स्मार्ट वर्क करने के 7 तरीके

किसी से चालाकी से बात कैसे करें? Chalaki Se Baat Kaise Kare?

दोस्तों चालाकी से बात करने के लिए आपको थोडा सा knowledge रखना होगा की सामने वाले व्यक्ति के मन में क्या चल रह है आपकी बात कब कहाँ किसे बुरा लग सकता है आपको Psychology मानव विहैवियर के बारे जानना चाहिए।  यही जानने के बाद अपनी बात समय के अनुकुल सामने वाले व्यक्ति को कहने से आपकी बात अच्छी लग सकती है। बात करने से आप किसी का भी दिल जीत सकते है आप ऐसे व्यक्ति का भी दिल जीत सकते है जो रुड किस्म के होते है।

यही हम आपको चालाकी से बात करने का तरीका बताने वाले है जो आपको बहुत पसंद आएगा। एक दही वाला जिसका दही बहुत मीठा है पर उसे converse करने नहीं आता है उसे अपने बातों से लोगो का दिल जीतने नहीं आता है तो उसे सुबह से शाम हो जायेगा उसका दही पूरी तरह नहीं बिकेगा यदि यही जिस व्यक्ति का दही खट्टा है।

पर वो बात करने में माहिर है उसे किसी व्यक्ति का कैसे दिल जितना है उसे मालूम है तो उसका दही बिकने में ज्यादा टाइम नहीं लगेगा बात बस इतनी सी है की लोगो को अपनी बात मनवाने की बात करने का कला होना चाहिए।

चालाकी से बात करने का तरीका सीखे

अगर आप एक बार चालाकी से बात करने का तरीका सिख लिए तो आप ऐसे व्यक्ति को भी converse कर लेगे जिन्हें समझाना बहुत मुश्किल होता है आप किसी famous व्यक्ति को देखेगे तो उनके पास baat करने का हजार तरीका होते है। ऐसे व्यकित जिन्हें बातो से दिल जितना आता है वे दुनिया के भीड़ में कभी पीछे नहीं हो सकते है।

1. सोच और समझ

कभी भी किसी व्यक्ति को बुरा कहने से पहले यह सोचना चाहिए किसे कह रहे है और कहाँ कह रहे है इसके परिणाम क्या होगे आपकी बात मिर्च भी हो सकती है और मीठा भी हो सकता है पर ऐसे व्यक्ति का बुरा बात भी मीठा लगता जो विनम्र वाणी बोलते है अपनी बात कहने से ज्यादा सुनने पर vlive करे बातो को सुनने के बाद ही आप व्यक्ति का दिल जीत सकते है।

इसे भी पढ़ें- दूसरों की इज्जत कैसे करे? दूसरों की Respect करने के 9 तरीके

2. दूसरों की बात

 अपनी बात रखने से पहले दुसरो की बात सुने की वो क्या कह रहा है उसके मन में क्या चल रहा है बिना सुने आप किसी के मन की बात को converse नहीं कर सकते है आपको पता करना है कि जो आप कहने वाले है वो व्यक्ति उस मुड़ में है कि नहीं।

बिना किसी के मुड़ को जाने कि वो क्या चाह रहा है आप उस व्यक्ति का दिल नहीं जीत सकते है बात करने का यही तरीका है की सामने वाले व्यक्ति के बात को सुनने के बाद ही अपनी बात शुरू करे।

3. फील कराए

आप किसी का दिल जितना चाहते है तो आप उस व्यक्ति को फील कराए की आपके साथ उसे मज़ा आ रहा है अपनी पर्सनालिटी को उनके सामने improve करे उनकी तारीफ करे तारीफ भी ऐसा होना चाहिए कि सच में लगे हाँ तारीफ हो रहा है आप वो ही बात करे जो उस व्यक्ति को अच्छा लगे यदि उस व्यक्ति को कोई बात अच्छी ही नहीं लगे और आप उस बात को किये जा रहे है तो आप उस व्यकित के दिल में कभी जगह नहीं बना पायेगे।

4. आसान बने 

चीजो को आसान बनाये हर चीज में update रहे लोगो को पता होना चाहिए कि जो चीज जानने के लिए लोग internet पर सर्च कर रहे है वो जानकारी पूरी details के साथ आपके जेब में पड़ी है और उस जानकारी को intelligent के साथ पूरी जानकारी को कम शब्दों में बोल दे।

5. Eye Contact करें

 आप 2 लोगो के बीच में है और पहला व्यक्ति बात कर रहा है और आपको कुछ कहना है तो आपको तीसरे व्यक्ति के चेहरे के तरफ eye contact करके अपने विचारों को ऐसे व्यक्त करना है जिससे उस व्यक्ति को तुरंत समझ में आ जाये।

जब भी आप कोई बात किसी से कहे तो सिंपल बातो में ही कहे आपको इधर – उधर बातो को घुमाना नहीं है आप वो ही बात करे जो किसी को आसानी से समझ में आ जाए।

सलाह –

चालाकी से बात करने का तरीका क्या हैं? किसी से चालाकी से कैसे बात करें? Smart way of talking in Hindi? आपको यह आर्टिकल कैसा लगा उम्मीद हैं आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top