नमस्ते दोस्तों आज हम जिस टॉपिक पर बात करने वाले हैं वो जीवन में होने के बाद दुनिया सुना हो जाता हैं और उसी से उभरने के लिए क्या उपाय करना चाहिए बताने जा रहे हैं. जी हाँ दोस्तों हम बात ब्रेकअप से कैसे निकले पर बात करने वाले हैं.
अगर आपका भी दिल टुटा हैं और ब्रेकअप के कारण आपको कही शांति नहीं मिल रही हैं, तो आज के इस पोस्ट में ब्रेकअप से बाहर कैसे निकलना चाहिए ( How to move on after breakup in Hindi ) बेस्ट तरीका बताने वाला हूँ. जिसे करके आप ब्रेकअप में टूटे दिल पर मरहम लगा सकते हैं.
पर पहले अंतिम बार अपने GF को ये Sad Love Letter जरूर देना चाहिए. ताकि उसे भी पता चले की वो क्या खो रही हैं.
जब हम किसी से प्यार करते है और वो हमारा पार्टनर बन जाता है तो हम खुद को बहुत ज्यादा खुशनसीब समझते है हर चीज अच्छा लगने लगता है पर यही प्यार breakup में बदल जाता है तो मानो आसमान टुट पड़ता है हर वक़्त रोने के शिवा और कुछ ख्याल नहीं आता है जिन्दगी सुना – सुना लगने लगता है.
लड़की धोखा कब देती है? प्यार में सबसे ज्यादा कैसी लड़की धोखा देती है?
ब्रेकअप के बाद क्या करना चाहिए?
जिस इंसान से आप प्यार करती है / करते है उसके पीछे न भागे ऐसा नहीं कि ब्रेकअप के बाद अपनी जिन्दगी उस इंसान को पाने के चक्कर में खराब करे. जो इंसान आपकी कदर ही करना नहीं जनता है.
उसके लिए आप आंसू क्यों बहां रहे है. क्या आप इतना कमजोर है, क्या आप इतना बदसूरत है, आपके पास कोई टैलेंट नहीं है लाइफ में move on करो.
कुछ करो अपने को फेमम करो आज के टाइम प्यार केवल एक समझौता है अगर आपके पास पैसा है तो हर इंसान को आपकी जरूरत होगी.
किसी के चले जाने से जिन्दगी खत्म नहीं होती है जिंदगी बहुत बड़ी है. गम – ख़ुशी तो जीवन में लगा रहता है ब्रेकअप के बाद जो आपको दर्द हो रहा है वो attachment के कारण हो रहा है.
जो 10 दिन में अपने आप नार्मल हो जाएगा दुनिया में ऐसा कोई गम नहीं जिसे वक़्त न भर दे. ब्रेकअप के बाद भी सुन्दर दुनिया है.
प्यार में Breakup क्यों होता है? किन वजहों से ब्रेकअप होता है?
सब अच्छे के लिए होता हैं
जो होता है अच्छे के लिए होता है क्योकि ईस्वर सब जानते है शायद आपके ब्रेकअप करने से ही आपका भला होगा. ब्रेकअप होने से दर्द होता लेकिन दर्द के शिवा कुछ मिलता भी तो नहीं है.
अब तक आप प्यार में थे अब वो ब्रेकअप में बदल गया शायद आपका भाग्य कुछ और सोच रखा हो. घबड़ाने से किसी समस्या का हल नहीं होता है बल्कि दिमाग को कण्ट्रोल करने से होता है.
Mind को Control करे
Breakup से उभरने के लिए दिमाग को कण्ट्रोल करें जब तक आप बार – बार अपने पार्टनर की बारे में सोचते रहेगे उतना ही ज्यादा आप हर्ट होगे.
ब्रेकअप के बाद आप दिमाग को busy रखे यह थोडा मुश्किल है पर हर चीज पहली बार करने में मुश्किल होता है आप इस समय बहुत परेशान है कि आपका पार्टनर आपको छोड़कर चला गया.
अपने दिमाग को कण्ट्रोल करने के लिए exercise करे, मेडिटेशन करे, rich of poor बुक पढ़े.
अपने प्यार को मजबूत कैसे बनाये? अटूट रिश्ता कैसे कायम करे?
कुछ नया करें
जिस दिन आपका ब्रेकअप हुआ उस दिन आपके पार्टनर ने यह ठान लिया था कि अब आपमें कोई बात नहीं है ब्रेकअप के बाद आप किसी काम में लग जाए उस काम में लगे जो हर किसी को अच्छा और attractive लगे.
ब्रेकअप होने के बाद आपके सामने दो रास्ते है या तो गमो की गहराई में डूब जाए की उसने मेरे साथ ब्रेकअप कर लिया. आखिर ब्रेकअप क्यों किया, या पूरी रात पूरा दिन सोचते रहे.
दूसरा की अपने पार्टनर को एहसास दिलाने का प्लान बनाये कि हमे छोड़कर उसने क्या खोया. यह थोड़ा चुनौती पूर्ण है पर एक बार अपने गोल को पा लिए तो हर कोई आपका दिवाना हो जाएगा.
फिर जब आपकी X Gf / Bf पास आना चाहेगा तो आप उसे Attitude के साथ मना करके तड़पने के लिए छोड सके.
खुश रहे
ब्रेकअप के बाद भी खुश रहना यह कोई आसान बात नहीं है पर अपनी value जानेगे कि आप क्या है और अपना समय ऐसे इंसान के लिए क्यों दे रहे थे जो आपकी कद्र ही नहीं किया.
तो आपको realize होगा कि अब से आप आंसू नहीं बहाएगे, आप खुद को मोटिवेट करेगे तो आपको ब्रेकअप से उभरने में टाइम नहीं लगेगा.
ब्रेकअप से उभरने के लिए मोटिवेट स्पीच सुने आज के समय इन्टरनेट का ज़माना है जहाँ आप motivational स्पीच सुनेगे तो आपको पता चलेगा कि अब तक आप प्यार में पड़कर क्या खो दिए हैं.
लड़की किसी और से प्यार करती है ऐसे में क्या करना चाहिए?
Sad Songs / शायरी सुनना बंद करे
आप जिस चीज के बारे जितना सोचेगे उतना ही आपको फील होगा ऐसे में आपका ऐसे में आपका ब्रेकअप हुआ हैं तो आप sad song, sad shayari सुनना और पढ़ना पसंद करेगी.
हर लड़का / लडकी ब्रेकअप के बाद यही करते है यदि आप ब्रेकअप करने के बाद इस प्यार – मुहब्बत का सोंग और शायरी सुनेगे / देखेगे.
तो आप कभी भी ब्रेकअप से उभर नहीं पायेगे. जो गया जाने दो यदि आप रूक गए तो आपको दर्द के शिवा कुछ नहीं मिलेगा क्योकि बहता पानी ही साफ़ होता है रुका हुआ पानी कोई काम का नहीं होता है.
अपनी Value जाने
जब ब्रेकअप हो ही गया है तो आप बार -बार call, msg क्यों कर रहे हो उसके फ़ोन उठाने पर भी आप क्यों उसे याद कर रहे है सेल्फ रेसेक्ट भी कुछ होता है.
क्या आपका कोई सेल्फ रेस्पेक्ट नहीं है यदि आपका पार्टनर आपसे प्यार करता, तो आपको इतना हर्ट करता ? ब्रेकअप के बाद क्या करना चाहिए move on करो यार लाइफ में आगे बढो.
किसी के पीछे इतना अपना वैल्यू न गिराओं कि खुद के सामने ही सरम आने लगे. कोई आपके लिए आये या न आये आपको घंटा कुछ फर्क नहीं पड़ना चाहिए अपनी वैल्यू ऐसी बनाये की आपको किसी से एक्स्पेक्ट करने की जरूरत ही न पड़े.
सलाह –
ब्रेकअप के बाद मूव ऑन कैसे करें? ( Move on after breakup tips in Hindi ) के बारे में बता दिया है प्यार में ब्रेकअप होखे तो तो इतना किसी के लिए नहीं टूटना चाहिए उसके सिवा आपको प्यार करने वाले हैं.
आपको ऐसे किसी के लिए नहीं तड़पना चाहिए जो आपकी आंसू की कद्र ही न जाने. आप जिस समय पीड़ा को महसूस कर रही हैं वो हमेशा नहीं रहने वाला हैं.