Boyfriend से Breakup करने के 8 सबसे गलत तरीके

हर रिश्ते में उतार चढ़ाव आते है, हर लड़की और लड़के के relationship में भी ऐसा होता है. कई बार किसी कारण की वजह से आप अपना relationship continue नहीं रखना चाहते और अपने boyfriend से breakup करने की सोचते है. कई बार breakup करना उतना दर्द भरा नहीं होता जितना सच बताना. लेकिन जब आपको अपने BF को सच बताना हो और breakup करना हो तो आपको एक सही और अच्छा तरीका अपनाना चाहिए.

ज्यादातर लड़कियां breakup करने के लिए लड़कों के साथ बहुत बुरा करती है. अगर आपका रिश्ता अच्छा रहा तो आपको उसे गलत तरीके से खत्म करके बर्बाद नहीं करना चाहिए.

आपको गलत तरीके से breakup करके अपने relationship के अच्छी यादों को खराब नहीं करना चाहिए. हो सकता है future में कभी आप अपने ex से मिलो और फिर से दोस्त बनने की सोचो लेकिन अगर आपने अभी गलत तरीके से breakup किया तो कल आपमे उसके सामने जाने की भी हिम्मत नहीं होगी.

वैसे तो breakup होना ही नहीं चाहिए लेकिन फिर भी कभी ऐसी situation हो जाए कि breakup के अलावा कोई और रास्ता ही न बचे तो हम यहां breakup से related कुछ points लेकर आए है जिनसे आप एक breakup को बहुत बुरा या खराब breakup होने से बचा सकते है. ताकि बाद में कभी आपको अपने किए पर पछतावा न हो.

Breakup करने के गलत तरीके | Boyfriend se breakup kaise kare

1. छुपना

यकीन मानिए इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि आपके boyfriend को पता ही नहीं होगा कि आप ऐसा क्यों कर रही हो. वो आपको मिलने की कोशिश करेगा और पूछेगा कि – “क्या प्रॉब्लम है?” आपका boyfriend आपको लगातार मेसेज और कॉल करता रहेगा जब तक आप उसे सच नहीं बता देती.

2. हम Friends रहेंगे

हम हमेशा friends बने रहेंगे सुनने में बेशक अच्छा लग सकता है लेकिन ये चीज आप दोनो के लिए situation को और मुस्किल बना देगा. कोय्नकी आप एक relationship में रह चुके हो इसलिए आप दोस्त बने नहीं रह सकते. उसके लिए आपको Only as a Friend accept करना बहुत मुस्किल होगा और इस तरह आप उसे ज़्यादा दुख दोगी.

3. Common Friend को use करना

ये एक बच्चों वाली हरकत होगी और एक डरपोक character की निशानी भी. अगर आपमे एक relationship शुरू करने की हिम्मत थी तो आपको सच बताने की हिम्मत भी खुद करनी चाहिए. हिम्मत करके बोलना अच्छा होगा बजाए इसके कि किसी common friend के जरिए अपना message bf तक पहुचाना.

4. धोखा देना

अगर breakup करने का सबसे बुरा कोई तरीका होगा तो वो ये ही हो सकता है. इससे आपके boyfriend को बहुत ज़्यादा दुख पहुचेगा और वो कुछ गलत action भी ले सकता है. इससे आपके new relationship में भी problems हो सकती है क्योंकि new bf ये जरूर सोचेगा कि जब आपने पहले bf के साथ धोखा किया तो उसके साथ भी कर सकती हो. चीजों को और बुरा करने की बजाए हिम्मत और ईमानदार बनके अपने boyfriend को सच बताना ज्यादा अच्छा रहेगा.

5. Text message भेजना

ये आपके लिए बहुत आसान हो सकता है कि `Its Over` लिख के send कर देना और अपनी तरफ से सब खत्म कर देना पर ये सच में breakup करने का एक बहुत ही बुरा तरीका होगा. आपको उसे ये बताना चाहिए कि – क्या ग़लत हुआ और आप क्यों उनके साथ अपना relationship continue नहीं करना चाहती.

6. अपना Behaviour बदलना

अगर आपको ऐसा लगता है कि आप उसके साथ बुरा बर्ताव करके और उसे नीचा दिखा कर अपना काम निकाल लेंगी तो ये आपकी भूल हो सकती है. हो सकता है इससे आपके boyfriend को बात ठीक से समझ न आए और रिश्ता और भी ज़्यादा खराब हो जाए.

7. Facebook पर अपना relationship status change करना

अगर आप Facebook पर अपना relationship status `In a relationship` या `Engaged` से बदलकर `Single` कर दो तो हो सकता है आपका boyfriend ये देखने वाला आखरी इंसान हो या ये भी possible है कि वो ये देखे ही ना! ये breakup करने का सबसे घटिया तरीका माना जाता है. आपके सब दोस्तों को इस बात की खबर हो जाएगी और जिसे पता होनी चाहिए वो अंजन होगा.

8. Public में breakup करना

अगर आपने public में breakup की बात की तो हो सकता है आपका boyfriend सबके सामने आपके साथ गलत behave करे और आपका drama बन जाए. ये boyfriend से breakup करने का तरीका एक बेवकूफी भरा तरीका माना जाएगा.

अगर आपको दिए हुए breakup करने के तरीके में कोई point गलत लगा हो या आप इस बारे में कुछ कहना चाहते हो तो नीचे दिए हुए कॉमेंट बॉक्स में आप अपने मन की बात लिख सकते है वो हम तक पहुच जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top