Boyfriend शादी के लिए मना कर रहा है, घर वाले शादी के लिए बोल रहे है, ऐसे में क्या करूं?

Relationship को लेकर लोगों को काफी सारी समस्या आती हैं किसी की आपस में बनती नहीं और कोई अपने प्यार का इजहार नहीं कर पता. ऐसी काई सारी समस्या का सामना लोगों को अपने रिश्तों में करना पड़ता है. तो आज मैं ऐसे ही एक विषय के उपर बात करने जा रहा हूं जो की ऐसी समस्या को अपनी life में कई सारे लोग face करते है.

ये problem ज़्यादातर लड़की को अपनी life में face करनी पड़ती है कि वो जिनके साथ relation में होती हैं उनका boyfriend उनको पसंद तो करता है, relation में भी रहता है पर जब बात आती है शादी की तो मना कर देता है, जब कि आपके घर वाले आपको शादी के लिए force कर रहे होते हैं.

ज्यादातर लड़कियों को समझ नहीं आता कि वे ऐसी situation को कैसे handle करें. एक तरफ तो घर वाले शादी के लिए उनको force कर रहे होते है और दूसरी तरफ उनका boyfriend, जिनके साथ वे relation में होती हैं वो शादी के लिए मना कर रहा होता है. ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या किया जाए? कैसे इस problem को handle किया जाए?

तो आज मैं इसी problem के बारे में बात करने जा रहा हूं, उमीद है कि ये article पढ़ने के बाद आपकी problem जरूर solve हो जाएगी.

Boyfriend शादी के लिए मना कर रहा है | Boyfriend shadi ke liye mana kar raha hai

Boyfriend शादी के लिए मना कर रहा है, घर वाले शादी के लिए बोल रहे है, ऐसे में क्या करूं?

पहले तो मैं उन कारणों के बारे में बात करूंगा जिनकी वजह से problem शुरू हुई.

1. वो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार न हो

ये भी हो सकता है कि जो आपका boyfriend हो वो अभी responsibilities लेने के लिए ready न हो. उसे अभी थोड़ा समय चाहिए हो, जिस वजह से वो अभी शादी के लिए मना कर रहा हो. इसके लिए आपको उससे खुलकर बात करनी चाहिए कि उसे कितना समय चाहिए और इसके लिए आपको भी उसे support करना चाहिए और समय दें.

2. उसे अपने भविष्य की चिंता है

दूसरा कारण ये भी हो सकता है कि अभी उसका पूरा focus अपने career पर हो जिस वजह से वो अभी शादी न करना चाहता हो. इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने घर वालों को थोड़ा रुकने के लिए बोले, जब तक आपका boyfriend ready नहीं हो जाता.

3. कोई कारण नहीं

अगर इन कारणों में से शादी न करने का कोई भी कारण नहीं होगा तो आप थोड़ा सोच समझ कर फैसला लें कि आख़िर क्यों वो आपको मना कर रहा है? क्या पता उसने कभी आपके साथ future ही न सोचा हो और न ही उसने इस relation को कभी serious लिया हो.

ये बात सुनकर आपको दुख तो जरूर होगा पर ये एक कड़वा सच है कि ये भी हो सकता है कि वो आपके साथ टाइम पास कर रहा हो. ये जान कर जायदातर लड़कियां रोने लग जाती है अपने boyfriend के आगे request करने लग पड़ती है.

यहां पर मैं बस एक बात ही बोलना चाहूंगा कि आपको ये सब करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि अगर उसने आपको कभी सच्चा प्यार किया होगा तो वो कभी नहीं आपको छोड़ेगा. तो ऐसे इंसान के आगे झुकने की कोई जरुरत नहीं जिसने आपका भरोसा तोड़ा हो.

हां! माना इंसान पहचानने में गलती हो जाती है क्योंकि हम भगवान तो हैं नहीं गलती किसी से भी हो स्काती है. तो उस गलती की वजह से आपको दुखी होने की कोई जरूरत नहीं बल्कि आप भी अपनी life में आगे बढ़ो, Move On करो और अपनी खूबसूरत सी जिंदगी को खराब न होने दें.

उम्मीद करती हूं मेरी मदद से आप इस प्राब्लम से निकल पाओगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top